Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions In Hindi for...

Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 10th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs Questions Based on The Hindu

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. भारत हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा संक्रामक ट्रैकोमा से मुक्त घोषित कर दिया गया है. ट्रैकोमा एक _____________ है.
(a) फेफड़ों का संक्रमण
(b) विटामिन डी की कमी के कारण बीमारी
(c) आयोडिन की कमी के कारण बीमारी
(d) आँखों का संक्रमण
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q2. वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 11वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए किस देश की यात्रा पर है?
(a) कनाडा
(b) अर्जेंटीना
(c) इंडोनेशिया
(d) यमन
(e) जापान
Q3. किस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 के आरंभ में भारत में सभी व्यक्तियों तक बिजली पंहुचा दी जायेगी?
(a) स्टेनली एजेंसी
(b) वर्ल्ड इकोनॉमिक एजेंसी
(c) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 
(d) इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी 
(e) मेनफोर्ट इकोनोमिक फोरम
Q4. सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के राज्‍य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में खरीद पोर्टल _____________ की शुरूआत की.
(a) MSME Sambandh
(b) MSME Suraksha
(c) MSME Vyavahar
(d) MSME Vikas
(e) MSME Sahara
Q5. भारत की अर्थव्यवस्था की गति में चक्रीय सुधार की संभावना है. वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वर्ष 2017 के 6.4 प्रतिशत की तुलना में 2018 में __________ तक जाने की संभावना है..
(a) 7.8 प्रतिशत
(b) 7.9 प्रतिशत
(c) 7.2 प्रतिशत
(d) 7.4 प्रतिशत
(e) 7.5 प्रतिशत
Q6. प्रसिद्ध संचार विशेषज्ञ, _______________ को पैरा-स्पोर्ट्स फाउंडेशन (पीएसएफ) इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) प्रमोद सिंह
(b) संबित महाजन
(c) सर्वेश कुमार तिवारी
(d) सुकेश खन्ना
(e) अजय कुमार माधवन
Q7. फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने किस देश के फुटबॉल संघ पर लगे दो साल के प्रतिबंध को हटाए जाने की घोषणा की है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) कुवैट
(c) अज़रबैजान
(d) बहरीन
(e) ओमान
Q8. कुवैत की राजधानी क्या है?
(a) मनामा
(b) हवाना
(c) बाकू
(d) कुवैत शहर
(e) सेवेन सिटी
Q9. BIMSTEC  में ‘I’ से क्या तात्पर्य है?
(a) Interim
(b) Introductory
(c) Inspection
(d) Incentive
(e) Initiative
Q10. संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ महेश शर्मा ने ___________ में तीन दिवसीय ”बोधि पर्व : बिम्सटेक फेस्टिवल आफ बुद्धिस्ट हेरिटेज’ का उद्घाटन किया.
(a) चंडीगढ़
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) गुवाहाटी


You may also like to Read:

Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 10th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 10th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1