प्रिय पाठको,
द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) ने इस वर्ष के इंटरनेशनल काउंसिल फॉर फिल्म, टेलीविजन (आईसीएफटी) और ऑडियो-विज़ुअल कम्युनिकेशन यूनेस्को गांधी मेडल के लिए ___________ फिल्में नामांकित की हैं.
(a) दस
(b) नौ
(c) बारह
(d) सात
(e) आठ
Q2. रिजर्व बैंक ने एआरसी को हाल में पुनर्गठन करते हुए कंपनियों में इक्विटी में ऋण के रूपांतरण के बाद ___________ से अधिक राशि रखने की अनुमति दी है.
(a) 15%
(b) 20%
(c) 17%
(d) 26%
(e) 10%
Q3. सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य ____________ डालर प्रति टन तय कर दिया है. सरकार के इस कदम से घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने और इसके बढ़ते दाम पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
(a) 1500 डालर
(b) 1240 डालर
(c) 850 डालर
(d) 1000 डालर
(e) 230 डालर
Q4. देश के किस सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र ने YONO (You Need Only One) नामक एक संयुक्त एकीकृत ऐप शुरू किया है जो सभी प्रकार के वित्तीय और जीवन शैली उत्पाद प्रदान करेगा?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) आईसीआईसीआई बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक
Q5. संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने की 15 दिसम्बर 2017 से 5 जनवरी 2018 तक आयोजित किया जाएगा. वर्तमान में भारत का संसदीय कार्य मंत्री कौन है?
(a) अनंत कुमार
(b) राजनाथ सिंह
(c) राव इंदरजीत सिंह
(d) एम वेंकैया नायडू
(e) राम विलास पासवान
Q6. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संविधान दिवस पर भारतीय संविधान में आस्था की पुष्टि करने और संविधान में निहित मूलभूत कर्तव्यों पर जागरूकता पैदा करने के लिए एक डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. । किस दिन भारत के संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 24 नवम्बर
(b) 25 नवम्बर
(c) 26 नवम्बर
(d) 27 नवम्बर
(e) 28 नवम्बर
Q7. केंद्र ने ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचने और कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण को सुगम बनाने की नई योजना के माध्यम से देश के 115 सबसे पिछड़े जिलों में __________________ की स्थापना को मंजूरी दी है.
(a) प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र
(b) प्रधान मंत्री रोजगार शक्ति केंद्र
c) प्रधान मंत्री बालिका शक्ति केंद्र
(d) प्रधान मंत्री पुरुष शक्ति केंद्र
(e) प्रधान मंत्री मजदूर शक्ति केंद्र
Q8. बार्सिलोना, स्पेन में एक समारोह में किस खिलाडी को यूरोपीय गोल्डन शूज़ प्रदान किया गया?
(a) रॉबर्ट लेवानडॉस्की
(b) गैरेथ बेल
(c) एंटोनी ग्रिज़मैन
(d) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(e) लियोनेल मैसी
Q9. इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओसियन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज (INCOIS) पर आधारित भारतीय सुनामी प्रारंभिक चेतावनी केंद्र (ITEWC) ने “भारत के पूर्वी तट पर सुनामी तैयारी को लेकर एक बहु-राज्य मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया. ड्रिल में ____________ राज्यों के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हिस्सा लिया.
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(e) उपरोक्त सभी
Q10. वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) की उप-समिति ने वैश्विक और घरेलू मोर्चों पर प्रमुख गतिविधियां समीक्षा की हैं जो देश की वित्तीय स्थिरता को प्रभावित करते हैं।. FSDC में “S” से क्या तात्पर्य है?
(a) Solution
(b) Service
(c) System
(d) Stability
(e) Scenario
Q11. उस महिला को नाम बताइए, जिसे भारतीय नौसेना में पहली महिला पायलट के रूप में शामिल किया गया है?
(a) शुभांगी स्वरुप
(b) आस्था सेगा
(c) शक्ति माया एस
(d) भारती प्रधान
(e) शालिनी भारद्वाज
Q12. अंडमान एवं निकोबार कमान के तत्वाधान में अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह रक्षा अभ्यास (डीएएनएक्स-17) का परिचालन किया गया. वर्तमान भारतीय रक्षा मंत्री कौन है?
(a) सुषमा स्वराज
(b) निर्मला सीतारमण
(c) मेनका गांधी
(d) स्मृति ईरानी
(e) हरसिमरत कौर बादल
Q13. हजारों मील की लंबी उड़ान के बाद लाखों प्रवासी पक्षियों ने एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की लैगून चिल्का झील को अपना रास्ता बना लिया है. चिल्का झील कहाँ स्थित है –
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) केरल
(e) उत्तर प्रदेश
Q14. गैर-वन क्षेत्र में उगने वाले _________ ‘पेड़’ को परिभाषा के दायरे से बाहर कर दिया गया है. इसके बाद गैर-वन क्षेत्र में उगे हुए को काटने या लाने-ले जाने के लिए अनुमति नहीं लेनी होगी.
(a) लीची
(b) केला
(c) आम
(d) बांस
(e) अंगूर
Q15. केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने संयुक्त राष्ट्र को वर्ष 2018 को _________________ के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव भेजा है. इससे उपभोक्ताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग और अनुसंधान एवं विकास क्षेत्र में जागरूकता आएगी.
(a) आम के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(b) गेहूं के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(c) चावल के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(d) चीनी के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(e) बाजरा के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
You may also like to Read: