Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam: 26th August 2018 (In Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam: 25th August 2018
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 26th August 
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है. 


Q1. निम्नलिखित किस देश के साथ, भारत ने नई दिल्ली में व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते में संशोधन करने वाले दूसरे प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा? 
(a) स्विट्जरलैंड
(b) मॉरीशस
(c) सिंगापुर
(d) वियतनाम
(e) श्री लंका


Q2. व्यायाम शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शांति मिशन 2018, ‘शांति मिशन’ श्रृंखला में नवीनतम औपचारिक रूप से ___________ में शुरू हुआ.
(a) भारत
(b) चीन
(c) कजाखस्तान
(d) रूस
(e) किर्गिज़स्तान


Q3. किस देश के प्रसार भारती और मिजिमा मीडिया ग्रुप ने प्रसारण और सामग्री साझा करने और सहयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? 
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) भूटान
(e) श्री लंका


Q4. भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी का नाम बताये जिन्होंने हाल ही में टी -20 क्रिकेट इंटरनेशनल से सेवानिवृत्ति की घोषणा की है. 
(a) झुलन गोस्वामी
(b) मिथाली राज
(c) वेदा कृष्णमूर्ति
(d) हरमनप्रीत कौर
(e) पुनम राउत


Q5. उद्योग कक्ष एसोचैम ने अपने नए महासचिव के रूप में पूर्व नौकरशाह ____________ को नियुक्त किया. 
(a) रोशन कुमार
(b) उदय कुमार वर्मा
(c) प्रभात शर्मा
(d) शर्मन बावेजा
(e) निशांत ठक्कर


Q6. राजस्थान में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए एक बड़े कदम में, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में ________________ नामक भारत का सबसे बड़ा व्यापार इनक्यूबेटर लॉन्च किया. 
(a) कोंज़ा प्रौद्योगिकी शहर
(b) सिलिकॉन फारेस्ट
(c) एबेन साइबर सिटी
(d) भामाशा टेक्नो हब
(e) सिलिकॉन सकल टेक हब


Q7. पहली बार, जहाज के वायु संचालन को बढ़ावा देने के लिए भारत का एकमात्र विमान वाहक ______________ समुद्री हाइड्रोलिक प्रणाली के साथ लगाया जाएगा. 
(a) INS विक्रांत
(b) INS विराट
(c) INS विक्रमादित्य
(d) INS कलवारी
(e) INS तारिणी


Q8. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ______________ को रेट करने के लिए राष्ट्रीय चुनावी परिवर्तन (एनईटीए) मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया.
(a) केवल सांसद
(b) केवल विधायक
(c) मेयर
(d) सांसदों और विधायकों
(e) वक्ताओं


Q9. उज्जीवन लघु वित्त बैंक लिमिटेड का मुख्यालय _____________ में है?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) जयपुर


Q10. रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने हाल ही में सेवाओं के लिए खरीद के लिए लगभग ___________________ का अनुमोदन दिया है.
(a) 46,000 करोड़ रूपये
(b) 34,000 करोड़ रूपये
(c) 56,000 करोड़ रूपये
(d) 65,000 करोड़ रूपये
(e) 23,000 करोड़ रूपये

Solutions

S1. Ans.(c)
Sol. India and Singapore have signed the Second Protocol amending the Comprehensive Economic Cooperation Agreement in New Delhi which will boost bilateral trade between the two countries. The Protocol was signed in New Delhi by Rajneesh, Joint Secretary, Ministry of Commerce and Industry and Francis Chong, Senior Director, Ministry of Trade and Industry, Government of Singapore.


S2. Ans.(d)
Sol. Exercise Shanghai Cooperation Organization (SCO) Peace Mission 2018, the latest in ‘Peace Mission’ series formally started at Chebarkul, Russia. The opening ceremony was conducted in Chebarkul, Russia with military contingents of the all eight SCO member nations participating in this exercise. 


S3. Ans.(b)
Sol. Prasar Bharati and Mizzima Media Group of Myanmar signed an MoU to realize cooperation and collaboration in broadcasting and content sharing. The agreement was signed in the presence of Prasar Bharati CEO, Shashi Shekhar Vempati and Editor-in-chief and MD, Mizzima in New Delhi. 


S4. Ans.(a)
Sol. Indian women’s team fast bowler Jhulan Goswami announced her retirement from T20 Cricket Internationals. The veteran player played 68 T20 Internationals and took 56 wickets at an economy rate of 5.45. 


S5. Ans.(b)
Sol. Industry chamber Assocham appointed former bureaucrat Uday Kumar Varma as its new Secretary General. He succeeds DS Rawat who held the position for nearly 14 years.


S6. Ans.(d)
Sol. In a big step forward to strengthen the startup ecosystem in Rajasthan, the Chief Minister Vasundhara Raje launched India’s largest business incubator the Bhamashah Techno Hub in Jaipur. 


S7. Ans.(c)
Sol. For the first time, India’s only aircraft carrier INS Vikramaditya will be fitted with a marine hydraulic system to boost the air operations of the ship. Hydraulics technology uses fluid pressure to power machines. 


S8. Ans.(d)
Sol. Former President Pranab Mukherjee launched the National Electoral Transformation (NETA) mobile application to rate Members of Parliament (MPs) and Members of Legislative Assembly (MLAs). ‘Neta – Leaders’ Report Card’ App, the brainchild of 27-year-old entrepreneur Pratham Mittal, is a platform where voters can review and rate their elected representatives and hold them accountable as well. 


S9. Ans.(b)
Sol. Samit Ghosh is the Managing Director & CEO of Ujjivan Small Finance Bank Ltd. It Headquarters in Bengaluru, Karnataka. 


S10. Ans.(a)
Sol. The Defence Acquisition Council (DAC), chaired by Defence Minister Smt Nirmala Sitharaman accorded approval for procurement for the Services amounting to approximately Rs. 46,000 crores. This is the first project under the MoD’s prestigious Strategic Partnership (SP) Model that aims at providing the significant fillip to the Government’s ‘Make in India’ programme.



Print Friendly and PDF
Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk Exam: 26th August 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_8.1