प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. निम्नलिखित में से किसने भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया.
(a) संजीव गुप्ता
(b) ममता सूरी
(c) सोहेल महमूद
(d) विशाल सिक्का
(e) मनोहर दास
Q2. निम्न में से किस देश ने हाल ही में ई-कॉमर्स हब में इंटरनेट से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए अपने पहले साइबर कोर्ट किस शुरुआत की है?
(a) जापान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) इंडिया
(d) चीन
(e) दक्षिण अफ्रीका
Q3. विश्व मानवतावादी दिवस विश्व स्तर प्रति वर्ष ______________ पर मनाया जाता है.
(a) 21 अगस्त
(b) 20 अगस्त
(c) 19 अगस्त
(d) 17 जुलाई
(e) 20 जुलाई
Q4. निम्न में से किस देश के साथ, अमेरिका ने भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ अपने बहुपक्षीय सुरक्षा और रक्षा सहयोग को अग्रिम करने की सहमति व्यक्त की है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) ओमान
(e) उत्तर कोरिया
Q5. जनरल मोटर्स इंडिया ने कंपनी के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में _____________ की नियुक्ति की घोषणा की.
(a) संदीप कुमार
(b) संजीव गुप्ता
(c) अनुप शर्मा
(d) कौतुक दास
(e) सोहेल महमूद
Q6. रूसी सरकार ने हाल ही में भारत में रूस के नए राजदूत के रूप में राजनयिक _____________ नियुक्त किया है.
(a) अलेक्जेंडर कडाकिन
(b) अल्बर्ट चेर्नशेव
(c) अनातोली ड्रायकोव
(d) वासली रयकॉव
(e) निकोले कुदाशेव
Q7. प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में होन्डिकैप इंटरनेशनल के लिए सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया.
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लॉयनल मैसी
(c) रोनाल्डिन्हो
(d) नेमार
(e) पॉल पोग्बा
Q8. उस बैंक का नाम बताइए जो हाल ही में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और चोलमानंदलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के साथ अपने बीमा उत्पादों के वितरण के लिए कॉरपोरेट एजेंसी करार में शामिल हुआ.
(a) यूको बैंक
(b) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(d) इलाहाबाद बैंक
(e) पंजाब नेशनल बैंक
Q9. चार दशकों के बाद श्रीलंका की नौसैनिक बलों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए तमिल अधिकारी का नाम बताइए.
(a) ट्रैविस सिन्निया
(b) सरथ फोन्सेका
(c) जानका परेरा
(d) क्रिशन्था डी सिल्वा
(e) दंपथ फर्नांडो
Q10. वयोवृद्ध फोटोग्राफर का नाम बताइए जिनका 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
(a) अर्जुन कार्थ
(b) एस पॉल
(c) अर्जुन कुमार
(d) प्रवीण भट्ट
(e) रघु राय