Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions: 8th May 2018...

Current Affairs Questions: 8th May 2018 (In Hindi)

प्रिय विद्यार्थियों,

current-affairs-quiz
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 8th May

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!

Q1. एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री यासुयूकी सावादा ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष (2018-19) के लिए 7% से अधिक अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद दर आश्चर्यजनक रूप से काफी तेज है. एशियाई विकास बैंक के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) बान की मून
(b) ताकेहिको नकाओ
(c) ली लिकिन
(d) रॉबिन ली
(e) यांग युआन किंग


S1. Ans.(b)
Sol. Asian Development Bank Chief Economist Yasuyuki Sawada has stated India’s projected GDP growth of over 7 percent for the current fiscal (2018-19) is amazingly fast and if this momentum is maintained the size of the economy can double within a decade. Takehiko Nakao is Present President of the Asian Development Bank.

Q2 उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू लैटिन अमेरिका के अपने तीन-राष्ट्र दौरे के पहले चरण में ग्वाटेमाला पहुंच गए हैं. ग्वाटेमाला के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) जिमी मोराल्स
(b) ओटो पेरेज़ मोलिना
(c) रोक्साना बलदीती
(d) जाफथ कैबरेरा
(e) मैनुअल बाल्डिज़न

S2. Ans.(a)
Sol. Vice President M Venkaiah Naidu arrived in Guatemala on the first leg of his three-nation tour to Latin America. During his stay in Guatemala city, Mr Naidu will meet the leadership of the nation, with various MoUs expected to be signed. Guatemala Capital- Guatemala City, Currency- Guatemalan quetzal. Jimmy Morales is the present President of Guatemala.

Q3. भारत अंतिम दिन पर , 7 देशों के तीसरे दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुल 50 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा है. यह चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गई थी?
(a) नई दिल्ली, भारत             
(b) काठमांडू, नेपाल
(c) थिम्पू,  भूटान
(d) कोलम्बो, श्रीलंका
(e) ढाका बांग्लादेश


S3. Ans.(d)

Sol. India finished on top in the 7-nation 3rd South Asian Junior Athletics Championships in Colombo, Sri Lanka on the final day. India ended with 20 gold, 22 silver and 8 bronze medals (Total 50 Medals). 

Q4. केंद्रीय न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) ने _____________ में ‘कोक्लेयर इम्प्लांट जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया था?
(a) नई दिल्ली
(b) हिसार
(c) ठाणे
(d) पुणे
(e) फरीदाबाद

S4. Ans.(e)
Sol. The Department of Empowerment of Persons with Disabilities (DEPwD) under Union Ministry of Social Justice and Empowerment organised a ‘Cochlear Implant Awareness Programme’ at Huda Convention Centre in Faridabad, Haryana.

Q5. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD), ने एक साथ “ग्राम स्वराज अभियान” को बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया और ______________ में कौशल और रोजगार मेला का आयोजन किया गया था.
(a) इंदौर  
(b) भुवनेश्वर
(c) ग्वालियर
(d) मुंबई
(e) कोचि

S5. Ans.(b)
Sol. Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) and Ministry of Rural Development (MoRD), together joined hands to amplify the “Gram Swaraj Abhiyaan” of the current incumbent government which is promoting social harmony and awareness around the pro-poor initiatives of the government. MSDE organized a Kaushal and Rojgar Mela at New Women’s College in Bhubaneswar, Odisha, where more than 5000 people from different walks of life participated.

Q6. उस देश का नाम बताईये जिसके साथ भारत दोनों देशों में दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए सूचना और अन्य पहलुओं के आदान-प्रदान पर सहयोग पर सहमत हो गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
(e) अफगानिस्तान

S6. Ans.(c)
Sol. India and Sri Lanka agreed on cooperation on exchange of information and other aspects to tackle smuggling of drugs in both countries. A decision to this effect was taken at the third bilateral meeting between delegations from India’s Narcotics Control Bureau (NCB) and Sri Lanka’s Police Narcotics Bureau (PNB) on narcotics, drugs and psychotropic substances and related matters in New Delhi.

Q7. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने खुले बाजार संचालन (OMO) के माध्यम से _______करोड़ रुपये ($ 1.50 बिलियन) सरकारी बॉन्ड खरीदने की घोषणा की. यह घोषणा बोलीदाताओं को दिए गए सभी ऋणों को बेचने में नाकाम रहने के बाद की गयी. 
(a) 5,000 करोड़ रूपए
(b) 10,000 करोड़ रूपए
(c) 12,000 करोड़ रूपए
(d) 15,000 करोड़ रूपए
(e) 20,000 करोड़ रूपए

S7. Ans.(b)
Sol. The Reserve Bank of India (RBI) announced that it would buy Rs. 10,000 crore ($1.50 billion) of government bonds via open market operation (OMO), after failing to sell all the debt it had offered to bidders.

Q8. उस गायक का नाम बताईये, जिनका  हाल ही में मुंबई में निधन हो गया है और जो महाराष्ट्र सरकार के ‘गजाननराव वातव पुरस्कार’ के पहले प्राप्तकर्ता थे
(a) अरुण दाते
(b) विनीत अलुरकर
(c) कृष्णा कल्ले
(d) सुवर्णा मटेगाओंकर
(e) अशोक हांडे

S8. Ans.(a)
Sol. Veteran Marathi singer Arun Date, known for his popular song “Shukratara” had passed away in Mumbai. He was 84. He was the first recipient of the state government’s ‘Gajananrav Vatave Puraskar’. Mr Date was very famous for non-film ‘bhavgeet’ (lyrical poetry) songs.

Q9. शंघाई सहयोग संगठन के उस महासचिव का नाम बताईये जो हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं.
(a) साबय्र इमंदोसोव
(b) वांग कैवेन
(c) अज़ीज़ नोसीरोव
(d) रशीद कुट्टबिद्दीनोविच अलीमोव
(e) व्लादिमीर पोतापेंको

S9. Ans.(d)
Sol. Shanghai Cooperation Organisation Secretary-General Rashid Kutbiddinovitch Alimov arrived in New Delhi to hold talks with External Affairs Minister Sushma Swaraj and other Union ministers. Alimov is scheduled to hold talks on a wide array of matters.

Q10. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने भारत और_______ के बीच दोहरे कराधन बचाव समझौते (DTAA) में संशोधन प्रोटोकॉल को अधिसूचित किया है. 
(a) सऊदी अरब
(b) अज़ेर्बज्जन
(c) कुवैत
(d) यूएई  
(e) ओमान


S10. Ans.(c)

Sol. The Central Board of Direct Taxes (CBDT) notified the protocol amending the Double Taxation Avoidance Agreement (DTAA) between India and Kuwait. The protocol updates the provisions in the DTAA for the exchange of information as per international standards, and also enables sharing of information received from Kuwait for tax purposes with other law enforcement agencies, subject to an authorisation of the competent authority of Kuwait and vice versa.




You may also like to Read:

Current Affairs Questions: 8th May 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Current Affairs Questions: 8th May 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions: 8th May 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1
All India Mock Test for Railway Group-D & ALP/ Technicians Exam 2018

Last Date to Register: 5th May | REGISTER NOW!!
Current Affairs Questions: 8th May 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1