आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
बैंक बोर्ड ब्यूरो ने विभिन्न बैंकों में आठ कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये
i. बैंक बोर्ड ब्यूरो की सिफारिश पर विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तीन वर्ष की अवधि के लिए 8 कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किये गए हैं.
ii. ये नियुक्तियां हैं :-
– नीलम दामोदरन और अतानु दास, बैंक ऑफ़ इंडिया
– के स्वामीनाथन, इंडियन वरसीज़ बैंक
– अशोक कुमार प्रधान, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
– पी रमाना मूर्ति, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
– फरीद अहमद खान, पंजाब एंड सिंध बैंक
– एम के भट्टाचार्य, इंडियन बैंक
– एस हरिशंकर, इलाहाबाद बैंक
थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2017 में भारत की रैंक 143
i. यूएस स्थित थिंक टैंक दि हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा जारी वार्षिक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2017 में 186 अर्थव्यवस्थाओं में भारत को 143 रैंक दिया गया है.
ii. यह सूचकांक विश्व के देशों में आर्थिक स्वतंत्रता के स्तर को मापता है. इस सूचकांक में हांगकांग, सिंगापुर और न्यूजीलैंड क्रमशः विश्व के तीन शीर्ष देश हैं.
दो दिवसीय दक्षिण एशियाई अध्यक्ष सम्मलेन इंदौर में शुरू
i. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मध्य प्रदेश के इंदौर में दो दिवसीय दक्षिण एशियाई अध्यक्ष सम्मलेन का उद्घाटन किया. इसमें छह देशों के स्पीकर सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
ii. अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के प्रतिनिधि इस सम्मिट में भाग ले रहे हैं. अपने व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान एवं म्यांमार के प्रतिनिधि इस सम्मलेन में भाग नहीं ले रहे हैं.
इसरो ने जीएसएलवी मार्क-3 के लिये क्रायोजनिक अपर स्टेज इंजन का सफल परिक्षण किया
i. इसरो ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेल्ली के महेन्द्रगिरी में अपने परिसर में जी.एस.एल.वी. मार्क-3 के लिये स्वदेशी क्रायोजनिक अपर स्टेज का पूर्ण अवधि का सफल परीक्षण किया.
ii. C25 स्टेज इसरो द्वारा विकसित सबसे ताकतवर अपर स्टेज है और इसमें तरल ऑक्सीजन और तरल हाइड्रोजन प्रणोदक संयोजन का उपयोग किया जाता है. C25 क्रायोजनिक इंजन का विकास इसरो को चार टन श्रेणी के उपग्रहों को भू-समकालिक स्थानांतरण ऑर्बिट में प्रक्षेपण के लिए सक्षम बनाएगा.
पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने पास किया ‘हिंदू मैरिज बिल’
i. पाकिस्तानी सीनेट में शनिवार को ‘हिंदू मैरिज बिल’ 2017 पास हो गया जिसके बाद यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा. जब यह बिल कानूनी रूप लेगा, तो पाकिस्तान में हिंदू महिलाओं को पहली बार उनकी शादी के दस्तावेज़ी सबूत उपलब्ध कराए जाएंगे.
ii. पाकिस्तान के निचले सदन ने 26 सितम्बर 2015 को ही इस बिल को मंजूरी दे दी थी और अब राष्ट्रपति की सहमति के बाद यह कानून बन जायेगा जो पाकिस्तान के पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में लागू हो जाएगा.
ईपीएफ के लिए आधार देने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ाई गई
i. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने करीब 4 करोड़ सदस्यों के लिए आधार नंबर देने की आखिरी तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है, जो पहले 28 फरवरी थी.
ii. ईपीएफओ ने जनवरी में सदस्यों के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य किया था. वहीं, आधार से जुड़े डिजिटल जीवन-प्रमाणपत्र देने की तारीख भी बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है.
मोमेंटम झारखंड में पहले दिन 1 लाख करोड़ रु निवेश के प्रस्ताव
आरबीआई ने आरआरबी से सोने के बदले ऋण की सीमा बढ़ाकर 2 लाख की
i. भारतीय रिज़र्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के लिए गोल्ड लोन सीमा वर्तमान के 1 लाख रु से बढ़ाकर 2 लाख रु कर दी है. उन्हें तीन साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.
ii. आरबीआई की अधिसूचना के मुताबिक लोन मंजूर होने के 12 महीनों के भीतर लोन का पुनर्भुगतान हो जाना चाहिए. इस पर हर महीने ब्याज लगाया जाएगा, लेकिन इसे भी मूल धन के साथ ही वसूला जायेगा.
iii. इसके अलावा आरआरबी को लोन टू वैल्यू (एलटीवी) अनुपात भी बनाये रखना होगा. यह लोन की आउटस्टैंडिंग राशी का 75 फीसदी होना चाहिए. इसमें ब्याज भी शामिल होगा.
केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के लाभ हेतु कॉलेज/यूनिवर्सिटी में आधारकार्ड जरूरी
i. एचआरडी मंत्रालय ने कहा है कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभ लेने के लिये आधार कार्ड का प्रमाण देना होगा या आधार कार्ड बनवाना होगा.
ii. छात्रवृत्ति ले रहे विद्यार्थियों के पास अगर आधार कार्ड नहीं है तो उन्हें 30 जून तक आधार कार्ड के पंजीकरण के लिये आवेदन करना होगा. यह शर्त जम्मू कश्मीर के लिये लागू नहीं है.
विज्ञान एक्सप्रेस जलवायु स्पेशल को हरी झंडी दिखाई गई
i. विज्ञान एक्सप्रेस जलवायु स्पेशल (SECAS II) को आज (17 फरवरी 2017) को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई. यह ट्रेन 7 महीने में अगरतला एवं उत्तर-पूर्व के अन्य स्थानों समेत देश के 68 स्टेशन तक जाएगी.
ii. 16 कोच वाली यह ट्रेन रेल मंत्रालय और पर्यावरण एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है.
NRAI को वैक्सीन नियमों के लिए WHO द्वारा अधिकतम रेटिंग
i. भारतीय राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण (NRAI) को वैक्सीन नियमों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अधिकतम रेटिंग दी गई है.
ii. नई दिल्ली में एक अधिकारिक बयान के अनुसार, WHO ने अपने WHO NRA वैश्विक बेंच मार्किंग टूल पर भारतीय टीका नियामक प्रणाली की स्थिति का आकलन पूरा किया और भारत में इस प्रणाली की परिपक्वता मापा.
बेनेट कोलमैन ने फ्लिपकार्ट में 260 करोड़ रु की हिस्सेदारी खरीदी
i. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की प्रकाशक कंपनी बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) ने 260 करोड़ रु में भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में क्लास बी इक्विटी शेयर खरीदे हैं.
ii. इस सौदे की जानकारी फ्लिपकार्ट द्वारा कंपनी रजिस्ट्रार को दी गई. बतौर रिपोर्ट्स, यह सौदा आंशिक तौर पर नकद में होगा जबकि बाकी रकम के बराबर फ्लिपकार्ट बीसीसीएल में विज्ञापन देगी.
विदेशी मुद्रा भंडार $36.09 करोड़ घटकर $362.78 अरब रहा
i. आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार $36.09 करोड़ घटकर $362.78 अरब रहा. इसका कारण विदेशी मुद्रा भंडार के महत्वपूर्ण हिस्से फॉरेन करेंसी असेट्स (एफसीए) में गिरावट आना था
ii. इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार $19.24 अरब पर बरकरार रहा. पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार $1.58 अरब बढ़कर $363.14 अरब रहा था.
सेबी के नवनियुक्त चेयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल 2 साल घटा
i. सरकार ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नवनियुक्त चेयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल 2 साल के लिए घटा दिया है.
ii. त्यागी की नियुक्ति पहले 5 साल के लिए की गई थी लेकिन अब उनका कार्यकाल सिर्फ 3 साल का होगा. सरकार ने एक सप्ताह पहले ही त्यागी की नियुक्ति को मंज़ूरी दी है, जो यू.के. सिन्हा की जगह लेंगे.
केरल कैबिनेट ने सबरीमाला में ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दी
i. केरल कैबिनेट ने पथानमथित्ता जिले की पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला के पेरियार टाइगर रिज़र्व में में स्थित तीर्थ सबरीमाला में ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट बनाने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है
ii. वर्तमान में पहाड़ों पर स्थित इस मंदिर तक सड़क मार्ग से ही पहुंचा जाता है. मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और नवंबर-जनवरी के त्योहारी मौसम के दौरान ट्रैफिक की भीड़ को कम करने का विकल्प हवाईअड्डा ही है.
176 नॉवेल लिखने वाले प्रसिद्ध उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का निधन
i. प्रसिद्ध उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का 62 वर्ष की उम्र में शुक्रवार रात निधन हो गया. वेद कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. कुल 176 उपन्यास लिख चुके वेद का पहला उपन्यास ‘दहकते शहर’ था, जो वर्ष 1973 में प्रकाशित हुआ था.
पी वी सिंधु वर्ल्ड फेडरेशन रैंकिंग में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ पांचवें पायदान पर पहुंची
i. रियो ओलंपिक्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय शटलर पी वी सिंधू बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवे पायदान पर पहुच गयी हैं. ताज़ा जारी रैंकिंग में उन्होंने जापान की अकाने यामागूची को पीछे छोड़ दिया.
ii. पहली बार शीर्ष 5 में पहुंचने के साथ हैदराबाद की 21 वर्षीय सिंधू टॉप-5 में प्रवेश करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.
सुनील छेत्री ने तोड़ा बाइचुंग भूटिया के सबसे ज़्यादा गोल का रिकॉर्ड
i. इंडियन लीग फुटबॉल में बेंगलुरु एफसी के स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के सबसे ज़्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ii. इससे पहले तक यह रिकॉर्ड 89 गोल के साथ भूटिया के नाम था. 32 वर्षीय छेत्री ने यह रिकॉर्ड बुधवार को बेंगलुरु एफसी और आईज़ोल एफसी के बीच हुए मैच में तोड़ा.
सैम्यूअल्स को मिली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की इजाज़त
i. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर मार्लोन सैम्यूअल्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने की हरी झंडी दे दी है.
ii. सैम्यूअल्स पर अक्टूबर 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में गेंदबाज़ी के संदिग्ध एक्शन का आरोप लगा था, जिसके चलते उन पर एक साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने पर प्रतिबंध लग गया था.