Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 28th...

Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.


Daily-gk-update-bankers-adda
1. भारत 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए बनेगा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. भारत 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ देगा ताकि डॉलर की दृष्टि से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके.

ii.द सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिज़नस रिसर्च (सीईबीआर) कंसल्टेंसी के 2018 वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल ने वैश्विक अर्थव्यवस्था का उत्साहजनक अवलोकन पेश किया, जो कि सस्ती ऊर्जा और प्रौद्योगिकी की कीमतों से बढ़ी है. भारत वर्तमान में शीर्ष विश्व अर्थव्यवस्थाओं में 2 ट्रिलियन डॉलर के साथ सातवें स्थान पर है.
विश्व आर्थिक मंच के अनुसार दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाएं हैं-
  1. यूएसए (18 ट्रिलियन डॉलर),
  2. चीन (11 ट्रिलियन डॉलर),
  3. जापान (4.4 ट्रिलियन डॉलर).
2. राष्ट्रपति ने 100वें भारतीय आर्थिक संघ सम्मेलन का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय में भारतीय आर्थिक संघ के 100वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह सम्मलेन चार दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा.

ii.भारतीय आर्थिक संघ, भारतीय आर्थिक पेशेवरों का एक पंजीकृत निकाय है, जिसका उद्देश्य तर्क-वितर्क करने और नीति उन्मुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करना है. वर्तमान में संघ में 5000 से अधिक सदस्य हैं, दोनों व्यक्तिगत और संस्‍था-विषयक.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • भारतीय आर्थिक संघ (IEA) की स्थापना 1917 में की गई थी.
  • आईईए के अध्यक्ष (सम्मलेन)- प्रो.सी. रंगराजन.
  • आईईए के अध्यक्ष (संघ)- प्रो. सुखदेव थोरट.

3. राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश को  4 परियोजनाएं समर्पित की
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश के वेलागपुड़ी में आयोजित एक समारोह में आंध्र प्रदेश के लोगों को राज्य सरकार की चार परियोजनाएं समर्पित की.

ii. ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश फाइब्रेग्रीड परियोजना, आंध्र प्रदेश सर्विलांस परियोजना, ड्रोन प्रोजेक्ट; और फ्री स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशन (एफएसओसी) प्रणाली हैं.राष्ट्रपति ने 24/7 हाइपर-कनेक्टेड दुनिया और सरकार की ऑनलाइन उपस्थिति पर ध्यान केंद्रित किया.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री- एन चंद्रबाबू नायडू, राज्यपाल- ईएसएल नरसिंहन.

4. कृषि मंत्री ने लाइवस्टॉक डिजीज फॉरवार्निंग(LDF) मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. केंद्रीय कृषि और किसानों के कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने लाइवस्टॉक डिजीज फॉरवार्निंग-मोबाइल एप्लीकेशन (एलडीएफ-मोबाइल एप्प) की शुरुआत की. यह एप्प आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेटरनरी एपिडेमियोलॉजी और डिजीज इंफोर्मेटिक्स (आईसीएआर-एनआईवीईडीआई), बेंगलुरु द्वारा विकसित की गई है.

ii. पूर्व चेतावनी के अलावा, एप्प महामारी के मामलों में निदान के लिए नैदानिक नमूनों के सन्दर्भ में जानकारी भी प्रदान करेगा ताकि महामारी के मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ICAR- Indian Council of Agricultural Research.
  • पहले इम्पीरियल काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिसर्च के नाम से जाना जाता था, इसकी स्थापना 16 जुलाई 1929 में की गई थी.
5. एसबीआई को बेसल III का पालन करने हेतु 8,000 करोड़ रुपये बढ़ाने के लिए बोर्ड की मंजूरी 
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई के मुताबिक, उसके बोर्ड ने बेसल III पूंजी मानदंडों को पूरा करने के लिए विभिन्न स्रोतों के माध्यम से मसला बांड सहित 8,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

ii.मसाला बांड रुपये के मूल्यवर्ग विशेषीकृत ऋण साधन हैं जो कि केवल पूंजी बढ़ाने के लिए विदेशी बाजारों में जारी किए जा सकते हैं. मार्च 2019 तक भारत में बैंकों को बेसल III के तहत वैश्विक पूंजी मानकों का तीन माह बाद जनवरी 2019 तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहमत समय सीमा तक अनुपालन करना होगा.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • एसबीआई के अध्यक्ष- रजनीश कुमार, मुख्यालय- मुंबई, 1 जुलाई 1955 में स्थापित.

6. पेटीएम बनी प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड की जाने वाली भारत की पहली भुगतान एप्प
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. भारत की सबसे बड़ी मोबाइल-फर्स्ट फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफार्म पेटीएम ने घोषणा की है कि एप्प  को दिसंबर 2017 के दूसरे सप्ताह तक गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
ii.जिसने पेटीएम को 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड की जाने वाली देश की पहली भुगतान एप्प बना दिया है.


IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • विजय शेखर शर्मा पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं
  • पेटीएम का मुख्यालय नोएडा में है.
7. भारत ने किया एएडी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. भारत ने स्वदेशी रुप से विकसित अडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से आज सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है.

ii.यह तीसरा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर परीक्षण है, जिसनें सामने से आ रही बलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण के 30 किलोमीटर की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्वक निशाना बनाकर उसे नष्ट किया.7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस रॉकेट प्रणोदन निर्देशित यह मिसाइल हाई-टेक कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मकैनिकल ऐक्टिवेटर वाली दिशानिर्देशन प्रणाली से लैस है.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ओडिशा में अब्दुल कलाम द्वीप को पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था.

8. अभय को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया 
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभय को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत हैं.

ii.कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 18 नवंबर, 2019 तक पद पर अपनी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. अप्रैल 2017 में आर. आर. भटनागर ने जबसे सीआरपीएफ के डीजी के रूप में पदभार ग्रहण किया था तब से यह पद खाली पड़ा था.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • 17 मार्च, 1986 को भारत सरकार ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया था.

9. के. एस. चित्रा ने जीता ‘हरिवरासनम’ पुरस्कार
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. वरिष्ठ गायिका के. एस. चित्रा को केरल सरकार द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित ‘हरिवरासनम’ पुरस्कार 2017 के लिए चुना गया है.

ii.14 जनवरी 2018 को एक समारोह में उन्हें एक लाख नकद रुपये, प्रशस्ति पत्र और पट्टिका देकर इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • ‘हरिवरासनम’ पुरस्कार 2012 में शुरू किए गए थे.
  • गायक के. जे. येसुदास, एम. जयचंद्रन, एस. पी. बालसुब्रमण्यम, गंगाई अमरन और एम. जी. श्रीकुमार पूर्व विजेताओं में शामिल हैं.
10. अनीसा ने नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ महिला 25 मीटर पिस्टल का ख़िताब जीता 
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. हरियाणा की निशानेबाज अनीसा सय्यद ने केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित 61वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (61 वें एनएससीसी) में महिला 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता.

ii.अनीसा ने राष्ट्रीय खेलों के फाइनल के नए रिकॉर्ड बनाते हुए 33 अंकों के साथ शीतल शिवाजी थौराट और राही सरनोबत पर जीत हासिल की, जिन्होंने नेशनल गेम्स शूटिंग रेंज में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते थे.
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • 60वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (राइफल / पिस्टल) महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की गई थी.
  • राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की स्थापना 1951 में हुई थी.
  • रानींदर सिंह- एनआरएआई अध्यक्ष.

11. बग्स बनी के निर्माता बॉब गिवेन्स का 99 वर्ष की आयु में निधन 
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i.बग्स बनी और एल्मर फ़ड के इमेकिक पात्रों को डिजाइन करने वाले निर्माता बॉब गिवेन्स का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे संयुक्त राज्य अमेरिका से थे.

ii.उन्होंने रेड बग-किलर विज्ञापनों के लिए कार्टून इंसेक्ट्स को एनिमेट करने, टीवी विज्ञापनों आदि के लिए भी अपने कौशल को प्रदर्शित किया है. गिवेंस एनीमेशन उद्योग में आने से पूर्ण द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना में कार्यरत थे.


यहाँ भी देखें:
            Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1


Print Friendly and PDF
Current Affairs: Daily GK Update 28th December 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1