Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 23rd...

Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current-Affairs-Daily-GK-Update
Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सेंटर-एलपीजी पंचायत, एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसका लक्ष्य ग्रामीण समुदायों को स्वच्छ ईंधन का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
ii. केंद्र, देश भर में एक लाख एलपीजी पंचायतों को संगठित करने की योजना बना रहा है, जहां एलपीजी पर जागरूकता और उपयोगों पर ईंधन कंपनियों के अधिकारियो और ग्रामीणों के बीच चर्चा होगी. पहली एलपीजी पंचायत गांधीनगर में आयोजित की जाएगी, जहां प्रधान, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत एलपीजी का उपयोग करने वाली महिलाओं और कंपनियों के बीच बातचीत की अध्यक्षता करेंगे.

iii. तेल विपणन कंपनियों द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार, 2019 तक पांच करोड़ कनेक्शन आवंटित करने के लक्ष्य के तहत अब तक पीएमयू में तीन करोड़  कनेक्शन आवंटित किए जा चुके है.

Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने वैश्विक सूचकांक प्रदाता एफटीएसई 100 के साथ साझेदारी में एफटीएसई एसबीआई बॉन्ड इंडेक्स सीरीज़ लॉन्च किया, जो भारत के निवेशकों को साधन प्रदान करेगा, और ब्रिटेन और विश्व स्तर पर भारत के सरकारी बॉन्ड बाजार का विश्लेषण करने तथा इस बाजार में वृद्धि करने के लिए है.

ii. यह सूचकांक, लंदन स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से शुरू किया गया है, जोकि यह सुनिश्चित करेगा कि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के पास एक अंतरराष्ट्रीय मानक है और पारदर्शी है

Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. Bixby कुछ प्रारंभिक सेटिंग लेता है, जो उपयोगकर्ताओं को अपनी आवाज इनपुट करने, आदेशों और वाक्यों को पढ़ने और अन्य कार्य करने के लिए आवश्यकता है
ii. Bixby का उद्देश्य अतिरिक्त और ओन-फोन काम करना है, जिससे सैमसंग को उम्मीद है कि टास्क तेजी से और आसानी से पूरा होगा. Bixby वॉइस को “Hi Bixby” कह कर शुरू किया जा सकता है.
Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. डॉ. हर्षवर्धन ने “पं. दीन दयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकल्प परियोजना” का शुभारंभ किया, जोकि उत्तराखंड में क्लस्टर प्रस्ताव के माध्यम से सशक्त विकास के लिए उपयुक्त S&T इंटरवेंशन तैयार करने और कार्यान्वित करने का प्रयास करेगा.

ii. देश के ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान और आर्थिक विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग विभिन्न पहलो का क्रियान्वयन कर रहा है. 

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • डॉ. हर्षवर्धन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वर्तमान मंत्री हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रारंभिक स्क्रीनिंग और कैंसर की रोकथाम के बारे में महिलाओं को संवेदनशील बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान का शुभारंभ किया.

ii. इस अभियान का विषय ‘Nurturing the Nurturer’ है, यह अभियान एफआईसीसीआई लेडीज़ ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) द्वारा अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के साथ शुरू किया गया है.

Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. एनएचपीसी लिमिटेड, देश की प्रमुख जल विद्युत उपयोगिता के नए चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर(सीएमडी) के रूप में बलराज जोशी को नियुक्त किया गया. जोशी, वर्तमान में निदेशक (तकनीकी) संगठन में हैं.

ii. एक अन्य आदेश के अनुसार, पी. अल्ली रानी को कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) लिमिटेड की सीएमडी नियुक्त किया गया. वह वर्तमान में कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में डायरेक्टर (फाइनेंस) हैं. रानी को पांच साल की अवधि के लिए पद पर नियुक्त किया गया है.

Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. डाबर इंडिया ने ऑनलाइन आयुर्वेद बाजार के लिए ई-कॉमर्स प्रमुख अमेज़ॅन के साथ समझौता किया, जो देश के सभी आयुर्वेदिक ब्रांडों और उत्पादों को घर देगा..

ii. कंपनी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी उपभोक्ताओं को प्रदान करेगी. विशेष आयुर्वेद ई-बाजार अमेज़ॅन इंडिया द्वारा होस्ट किया गया है और सामग्री डाबर इंडिया द्वारा विकसित की गई है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जेफ बेजोस, अमेज़ॅन के संस्थापक थे.
  • अमेज़ॅन अमरीका में स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी है.
Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
i. ब्रांड फाइनेंस, जिसका मुख्यालय लंदन में स्थित है और व्यापार मूल्यांकन और रणनीतिक परामर्शदाता, द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारत का सबसे भरोसेमंद और सबसे लोकप्रिय बैंक हैं. 

ii. ट्रस्ट चार्ट में एसबीआई के बाद एचडीएफसी बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्थित है जबकि लोकप्रियता चार्ट, में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • हाल ही में, एसबीआई ने 1 करोड़ रुपये और कम बैलेंस वाले बचत जमा खातो पर ब्याज दर 50 आधार अंकों से घटाकर 3.5 रुपये कर दी थी.
  • इसका मुख्यालय मुंबई में है.
Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i.भारत ने कोलस्टार बंदरगाह में अल्स्टॉम फ्रांस से 12000 एचपी लोको के बॉडी शेल के साथ अपना पहला हाई हार्स पावर लोकोमोटिव प्राप्त किया है. यह अपनी तरह का पहला-उच्च-विद्युत लोकोमोटिव है, जिसका उपयोग 2018 तक मौजूदा गति से दो बार मालगाड़ी ट्रेनों को दोहन करने के लिए किया जाएगा.

ii. रेल क्षेत्र में यह पहला बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश परियोजना है. इस तरह के पहले लोकोमोटिव में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. भारतीय रेलवे वर्तमान में फ्रेट सेवाओं के लिए 6,000 एचपी इंजनों का उपयोग कर रहा है. लोकोमोटिव 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलें.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • श्री पीयूष गोयल भारत के वर्तमान रेल मंत्री हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. बहुपक्षीय वित्तपोषण एजेंसी एडीबी ने पश्चिम बंगाल में वित्तीय सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए 300 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण सुविधा को मंजूरी दी है. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ने पश्चिम बंगाल में राजकोषीय सुधारों की व्यापक श्रृंखला जारी रखने के लिए 300 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दे दी है.

ii. 2012 में पहली बार पश्चिम बंगाल को एडीबी से 400 मिलियन अमरीकी डालर प्राप्त हुए थे, पूर्वी भारत में उच्च सार्वजनिक निवेश को बनाए रखने के लिए तथा वित्तीय स्थान बनाने के उद्देश्य के साथ अपनी पहली नीति आधारित ऋण योजना है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मनीला, फिलीपींस में एडीबी का मुख्यालय स्थित है.
  • टेकहिको नाकाओ, एडीबी के अध्यक्ष हैं
Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

i. भारत में आयोजित होने वाले फीफा U -17 विश्वकप में भाग लेने वाली पहली भारतीय टीम की घोषणा की गई. 

ii. विश्व कप टीम में भाग लेने वाले 21 खिलाड़ियों में धीरज सिंह, प्रभुसिंह गिल, सनी धलीवाल बोरिस सिंह, जितेंद्र सिंह, अनवर अली, संजीव स्टालिन और हेंडी एंटनेय शामिल हैं.

Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
i. फ्रांसीसी L’Oreal hairspray एम्पायर की उतराधिकारी और दुनिया की सबसे धनी महिला लिलिएन बेटेनकोर्ट का निधन 94 वर्ष की आयु में हो गया.वह फ्रांस से थीं.

ii. बेटनेटकोर्ट, जिसका नेट वर्थ इस वर्ष लगभग 33 बिलियन (£ 29bn) का अनुमान लगाया गया था.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Join the Conversation

  1. Current Affairs: Daily GK Update 23rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *