Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 19th...

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

राष्ट्रपति मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल में 28वें दांतन ग्रामीण मेले का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1i. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में 28वें दांतन ग्रामीण मेला का उद्घाटन किया।वह 4 दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। 
ii. मेला क्षेत्र के लोगों के ग्रामीण हस्तशिल्प कौशल प्रदर्शित करेगा. कपड़ों से लेकर टेराकोटा तक विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन होगा

भारत आधिकारिक रूप से सीईआरएन का एसोसिएट सदस्य बना
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. भारत आधिकारिक रूप से यूरोपियन ऑर्गनाइज़ेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सीईआरएन) का एसोसिएट सदस्य बन गया है। यह संस्था दुनिया की सबसे बड़ी न्यूक्लियर एंड पार्टिकल फिज़िक्स प्रयोगशाला समझी जाती है।
ii. भारतीय वैज्ञानिकों ने सीईआरएन में लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर के निर्माण समेत कई खोजों में अहम भूमिका निभाई है। भारत को सदस्यता के लिए सालाना करीब 78 करोड़ रु खर्च करने होंगे।

कैबिनेट ने दी 5 सरकारी बीमा कंपनियों को सूचीबद्ध करने की मंज़ूरी

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 18 जनवरी 2017 को, सार्वजनिक क्षेत्र की 5 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को सूचीबद्ध करने की मंज़ूरी दे दी है।
ii. इनमें- न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नैशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।
iii. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि इन कंपनियों में सरकार अपनी हिस्सेदारी 100% से घटाकर 75% तक करेगी।

एंटोनियो तजानी यूरोपीय संसद के अध्यक्ष चुने गए
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. ईपीपी क्रिस्चियन डेमोक्रेट समूह के एंटोनियो तजानी, यूरोपीय संसद के अध्यक्ष चुने गए हैं
ii. दो इटालियन की टक्कर में निर्णायक अंतिम दौर, जिसमें केवल शीर्ष दो उम्मीदवार पहुँच सकते हैं, में तजानी 351-282 वोटों के अंतर से विजयी रहे

तेलंगाना सरकार ने बनाया आर्मी वेलफेयर फंड, 80 करोड़ रु होंगे जमा
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि देश में पहली बार राज्य सरकार सेना के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण पर खर्च के लिए आर्मी वेलफेयर फंड बना रही है।
ii. उन्होंने कहा कि फंड में हर साल 80 करोड़ रु जमा होंगे। फंड में मुख्यमंत्री और मंत्री सालाना 25,000 रु जबकि विधायक, एमएलसी और सांसद 10,000 रु जमा करेंगे।

गरीबों की मदद हेतु एमपी में आनंदम योजना शुरू
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. मध्य प्रदेश सरकार ने, नए बने आनंद विभाग का आनंदम कार्यक्रम शुरू किया। आनंदम योजना अमीर लोगों से गरीब लोगों की दैनिक जरूरतों जैसे जैकेट, साड़ी, कंबल, स्कूल बैग, अन्य दैनंदिन उपयोग की चीजें उपलब्ध कराने के लिए है इसके लिए वस्तुओं एकत्र करने हेतु प्रत्येक जिले में केंद्र बनाये गए हैं
ii. इस योजना के तहत लोग www.anandsansthanmp.in वेबसाइट के माध्यम से सहायता कर सकते हैंगैर-सरकारी संगठन, सरकारी कर्मचारी, सांस्कृतिक एवं व्यवसायी संस्थाएं इस कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं

पीएनबी, भारतीय डाक ने हाथ मिलाया
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. पंजाब नेशनल बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने एक समझौते ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नियामक मंजूरी मिलने पर आईपीपीबी के पायलट लांच के लिए पीएनबी, तकनीकी सहयता उपलब्ध कराएगा
ii. IPPB 100% सरकारी  हिस्सेदारी के साथ डाक विभाग के तहत शामिल किया गया है।






जर्मनी का पासपोर्ट है विश्व में सबसे ताकतवर, भारत 78वें स्थान पर 

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. ग्लोबल फाइनेंशियल एडवाइज़री फर्म आर्टन कैपिटल की ग्लोबल ‘पासपोर्ट इंडेक्स’ रैंकिंग में 157 ‘वीज़ा-फ्री’ अंकों के साथ जर्मन पासपोर्ट सबसे ताकतवर पासपोर्ट है जबकि भारत 46 अंकों के साथ 78वें स्थान पर है।
ii. जर्मन पासपोर्ट धारक बिना वीज़ा या वीज़ा ऑन अराइवल पर 157 देशों में प्रवेश कर सकते हैं। इस सूची में 23 अंकों के साथ अफगानिस्तान सबसे नीचे है।




कर्नाटक ने खुले बाजार में वाइट केरोसीन बेचने की अनुमति दी
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. कर्नाटक सरकार ने खुले बाजार में वाइट केरोसीन बेचने की अनुमति दे दी है। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री यूटी खादर ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ii. जो खुले बाजार में वाइट केरोसीन की बिक्री में रूचि रखते हैं, वे अपने जिलों में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।


बेंगलुरु है विश्व का सबसे ‘डायनैमिक’ शहर: रिपोर्ट

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. रियल्टी कंसल्टेंसी फर्म जोंस लैंग लासॉल की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु विश्व का सबसे डायनैमिक (गतिशील) शहर है।
ii. फर्म ने यह रिपोर्ट दावोस (स्विट्ज़रलैंड) में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में जारी की, जिसके शीर्ष 30 शहरों में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और पुणे भी शामिल हैं।
iii. अमेरिका की सिलिकॉन वैली तीसरे और चीन का शंघाई चौथे स्थान पर है।


डिजिटल कामकाज के आधार पर मिलेगी राज्यों को रैंकिंग: नीति आयोग

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. नीति आयोग ने डिजिटल लेनदेन के आधार पर राज्यों को रैंकिंग देने का फैसला किया है। इसके लिए आयोग ने राज्यों से डिजिटल लेनदेन के आंकड़े 10 दिनों में देने को भी कहा है।
ii. दरअसल, आयोग ने यह कदम देश में कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया है।

नासा ने 2016 को सबसे गर्म वर्ष घोषित किया
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बुधवार को बताया कि वर्ष 1880 में आधुनिक रिकॉर्ड रखने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 2016 अब तक का सबसे गर्म वर्ष रहा है।
ii. 2016 वर्ष 2015 के मुकाबले 0.99°C अधिक गर्म रहा। 19वीं सदी के आखिर से अब तक धरती की सतह के औसत तापमान में 1.1°C की बढ़ोतरी हो चुकी है।

30 अन्य देशों ने AIIB में शामिल होने के लिए आवेदन किया
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_15.1iचीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, हुआ चुनयिंग ने बताया कि 30 अन्य देशों ने एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है
ii. इस बैंक की स्थापना 57 संस्थापक सदस्यों के साथ 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर की पूंजी के साथ हुई थी
iii. AIIB में 26.6% वोटिंग शेयर के साथ चीन बैंक का सबसे बड़ी शेयरधारक है 7.5% हिस्से के साथ भारत दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है जबकि उसके बाद रूस (5.93%) और जर्मनी (4.5%) हैं।


चाँद पर चहलकदमी करने वाले अंतिम व्यक्ति यूजीने सर्नन का निधन
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. अपोलो 17 के कमांडर और चाँद पर कदम रखने वाले अंतिम व्यक्ति, एस्ट्रोनॉट यूजीने सर्नन (Eugene Cernan) का 82 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया सर्नन 3 बार अंतरिक्ष में और 2 बार चाँद पर गए थे।










प्रख्यात बंगाली अभिनेत्री गीता सेन का निधन

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. प्रख्यात अभिनेत्री और प्रसिद्ध फिल्मकार मृणाल सेन की पत्नी गीता सेन का 16 जनवरी 2017 को मस्तिष्कीय रक्तस्राव से कोलकाता में निधन हो गया वह 86 वर्ष की थीं
ii. उन्हें चोरस, कलकत्ता 71, ख़ारिज, अकालेर संधाने, एकदिन प्रतिदिन और खँडहर फिल्मों में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए जाना जाता है।






नेशन्स कप में तीसरे स्थान पर रही भारतीय महिला मुक्केबाज़ की टीम

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. उड़ान में 24 घंटे की देरी और अपना सामान खोने के बावजूद, सर्बिया में हुए छठे नेशन्स कप में भारतीय महिला मुक्केबाज़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक रूप से तीसरे स्थान हासिल किया।
ii. भारत ने इस टूर्नामेंट में 1 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक अपने नाम किया। टूर्नामेंट में कजाकिस्तान पहले एवं रूस दूसरे स्थान पर रहे।



कपिल देव लीजेंड्स क्लब ‘हाल ऑफ़ फेम’ में शामिल

Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_19.1i.17 जनवरी, 2017 को क्रिकेट आइकॉन कपिल देव को क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया के लीजेंड्स क्लब ‘हाल ऑफ़ फेम’ में शामिल किया गया।
ii. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और लीजेंड्स क्लब के अध्यक्ष माधव आप्टे ने कपिल को एक प्रमाणपत्र भेंट किया।








विराट ने की चेज़ करते हुए अधिकतम शतक के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
Current Affairs: Daily GK Update 19th January, 2017 For All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_20.1i. भारतीय वनडे टीम के फुल-टाइम कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में छक्का लगाकर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना शतक पूरा किया।
ii. इसके साथ ही कोहली ने लक्ष्य का पीछा (चेज़) करते हुए अपना 17वां शतक जड़कर अधिकतम शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं, वनडे क्रिकेट में यह उनका 27वां शतक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *