Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs : Daily GK Update...

Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1



आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.


अमरिंदर ने ली पंजाब के सीएम पद की शपथ, सिद्धू बने कैबिनेट मंत्री

Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

i. पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने 16 मार्च 2017 को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाबी में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
ii. इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहे. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल को भी मंत्री बनाया गया है

गोवा में बीजेपी की मनोहर पर्रिकर सरकार ने हासिल किया विश्वास मत
Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. 16 मार्च 2017 को गोवा विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण में बीजेपी की मनोहर पर्रिकर सरकार ने विश्वास मत हासिल किया. विश्वास मत के समर्थन में 22 और विरोध में 16 वोट पड़े.

ii. वहीं, कांग्रेस के नाराज़ बताए जा रहे विधायक विश्वजीत राणे सदन में अनुपस्थित रहे. दरअसल, कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन में बहुमत परीक्षण का आदेश दिया था.


    केंद्र सरकार ने 52,000 लाख की मिशन फिशरिंग शुरू की

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. देश में मत्स्य पालन के समग्र विकास और प्रबंधन के साथ ब्लू क्रांति को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने मिशन फिशरिंग लॉन्च की हैइस कार्यक्रम के पीछे मुख्य उद्देश्य 2020-21 तक मत्स्य पालन का उत्पादन 10.79 एमएमटी (2014-15) से 15 एमएमटी करना है.
    ii. ब्लू क्रांति कार्यक्रम एक ऐसा माहौल बनाने पर केंद्रित है जो मछुआरों और मछली किसानों के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए मत्स्यिकी के एकीकृत और समग्र विकास और प्रबंधन की परिकल्पना करता है. 





    15 आईआईआईटी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित, डिग्री भी दे सकेंगे
    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) विधेयक, 2017 को मंज़ूरी देने के साथ ही पीपीपी के तहत बने देश के 15 आईआईआईटी को विश्वविद्यालय का दर्जा देते हुए डिग्री देने की शक्ति दे दी गई.
    ii. इन संस्थानों को संवैधानिक दर्जा देने के साथ-साथ इन्हें राष्ट्रीय महत्व का संस्थान भी घोषित किया गया है.

    भारत ने 2 साल में जारी किए रिकॉर्ड 15 लाख ई-वीज़ा

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

    i. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा में बताया है कि नवंबर 2014 से 2016 के अंत तक रिकॉर्ड 15 लाख ई-वीज़ा जारी किए गए.
    ii. रिजिजू ने यह भी बताया कि अब तक ई-वीज़ा की सुविधा 161 देशों को दी गई है. उन्होंने कहा कि ई-वीज़ा का उद्देश्य विदेशी नागरिकों को भारत में कम अवधि के लिए बुलाना है.

     सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी
    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दे दी है. इस नीति के जरिए देश में सभी को भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है.
    ii. इस नीति में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज, मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने और देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में निशुल्क दवाएं और चिकित्सा जांच उपलब्ध कराना शामिल है.



    केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% बढ़ोतरी को मंज़ूरी

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

    i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी गई.
    ii. यह इज़ाफा 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किया गया है और नई दरें 1 जनवरी, 2017 से लागू की जाएंगी. इस फैसले से करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा.





    कैबिनेट ने 50 केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी
    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. लगभग 50,000 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए देश भर में 50 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) स्थापित किये जायेंगे. इस संबंध में केंद्रीय कैबिनेट ने परियोजना को मंजूरी दी.
    ii. इन केंद्रीय विद्यालयों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है एक समान पाठ्यक्रम और शिक्षा प्रणाली प्रदान करें ताकि सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा के नुकसान का सामना नहीं करना पड़े, जब उनके माता-पिता को एक स्थान से दूसरे स्थानांतरित कर दिया जाता है.




    कैबिनेट ने आंध्रप्रदेश के लिए EAP हेतु वित्तीय सहायता की मंजूरी दी

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमडल ने पुनर्गठित आंध्रप्रदेश के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है, जिसमें बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के साथ-साथ पोलावरम परियोजना में सिंचाई के लिए धनराशि की विशेष व्यवस्था की गई है.
    ii. राज्‍य को यह विशेष सहायता, बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं के कर्ज और ब्याज चुकाने के लिए दी जाएगी. केंद्र सरकार पहली अप्रैल 2014 से पोलावरम परियोजना में सिंचाई के लिए शत-प्रतिशत धन मुहैया कराएगी. आंध्रप्रदेश सरकार केंद्र की ओर से परियोजना लागू करेगी.



    नमामि गंगे : तेजी से कार्यान्वयन के लिए 20 परियोजनाओं को मंजूरी दी

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और दिल्ली में नमामी गांगे कार्यक्रम के तेजी से कार्यान्वयन के लिए 1,900 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाएं मंजूर की गई हैं.
    ii. इस योजना का उद्देश्य शहर के 1.5 लाख स्थानीय निवासियों द्वारा और विभिन्न उद्देश्यों के लिए पवित्र स्थानों पर उत्पन्न किये गए सीवेज जल का प्रबंधन करना है. इन सभी परियोजनाओं को केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित किया जाएगा, जिनमें इन परियोजनाओं के संचालन और रखरखाव पर खर्च भी शामिल है.




    मैकनेली भारत को आंध्रप्रदेश में मिली 415 करोड़ रु की सौर ऊर्जा परियोजना
    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. मैकनेली भारत इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 415.29 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया है.
    ii. परियोजना में आंध्र प्रदेश में सिविल कार्य सहित 500 मेगावाट ग्रिड से जुड़े सौर फोटो वोल्टेइक पावर प्रोजेक्ट के डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, कमीशनिंग और ऑपरेशन और रखरखाव शामिल है.



    निर्यात संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार ने नई योजना शुरू की

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1i. सरकार ने आउटबाउंड शिपमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए राज्यों में निर्यात से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक नई योजना व्यापार निर्यात सुविधा (TIES) लॉन्च की है.
    ii. इस योजना को 1 अप्रैल से लागू किया जायेगा, इसके लिए 200 करोड़ रुपये का वार्षिक परिव्यय के साथ तीन साल के लिए 600 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन होगा.



    चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट ने पुदुच्चेरी सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1i. चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट और पुडुचेरी सरकार ने नई दिल्ली में पुडुचेरी बंदरगाह से आने वाले एक्जिम कार्गो को संभालने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
    ii. इसका उद्देश्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, पर्याप्त रोजगार पैदा करना और प्रमुख उद्योगों द्वारा निवेश आकर्षित करना है. इन दो बंदरगाहों के बीच करीब 5 लाख से 10 लाख टन कार्गो संभाला जा सकता है.



    एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रतिभूतियों के खिलाफ ऑनलाइन ऋण की पेशकश

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1i. एचडीएफसी बैंक ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के सहयोग से एक त्वरित डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज (एलएएस) सुविधा की शुरुआत की है.
    ii. बैंक ने कहा कि ग्राहकों को तीन चरणों में शेयरों के खिलाफ ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ मिल सकता है: नेटबैंकिंग पर चढ़ाए जाने वाले शेयरों का चयन करें, एक-बार पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से समझौता स्वीकार करें और एनटीडीएल के साथ शेयरों को ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन प्रतिज्ञा करें.




    एसबीआई ने क्रेडाई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_17.1i. भारतीय स्टेट बैंक और रीयल एस्टेट डेवलपर्स बॉडी कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ने रियल्टी क्षेत्र के विकास के लिए संयुक्त रूप से विभिन्न पहलों का संचालन करने के लिए एक ज्ञापन समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैंसमझौता ज्ञापन 3 वर्षों की अवधि के लिए लागू होगा.
    ii. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत ताकत का लाभ उठाएगा और सभी के लिए आवास को बढ़ावा देने के क्षेत्रों में सहयोग करेगा, जो इस क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगा. क्रेडाई देश में 11,500 से अधिक सदस्यों वाले सबसे बड़ा रियल एस्टेट एसोसिएशन है.




    यूको बैंक, फ्यूचर जनरली ने करार किया
    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1i. निजी बीमा कंपनी फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (एफजीआईआई) ने सार्वजनिक ऋणदाता यूको बैंक के साथ अपने उत्पादों के लिए एक कॉरपोरेट एजेंसी टाई-अप किया है.
    ii. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता, एफजीआईआई के प्रस्तावों के विपणन के लिए अपनी बैंक शाखाओं में एक खिड़की प्रदान करेगा. यूको के अतिरिक्त, कंपनी ने पूरे देश के 100 से अधिक बैंकों के साथ तालमेल स्थापित किया है.



    अब जेट एयरवेज से उड़ान के दौरान उबर कैब बुक करें
    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_19.1i. जेट एयरवेज ने जेट एयरवेज ऐप के माध्यम से एयरपोर्ट टैक्सी बुक करने के लिए कैब सेवा प्रदाता उबर के साथ साझेदारी की घोषणा की है.
    ii. एयरलाइन उबर के साथ साझेदारी करेगा और जेट एयरवेज के एप पर एक टिकट बुक करने के बाद हवाई अड्डे से यात्री को कैब की सुविधा प्रदान करेगा. 



    संयुक्त राष्ट्र में भारत का योगदान बढ़कर 244 करोड़ रु हुआ
    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_20.1i. संयुक्त राष्ट्र में भारत का योगदान पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 2015-16 में 55 प्रतिशत बढ़कर 244 करोड़ रुपये हो गया.
    ii. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा को बताया कि सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी 22 करोड़ रुपए में स्वैच्छिक योगदान दिया था.



    ऑस्ट्रेलिया बनी 800 टेस्ट मैच खेलने वाली दूसरी टीम

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_21.1

    i. रांची में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को 800 टेस्ट मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई.
    ii. इससे पहले तक 800 टेस्ट खेलने वाली एकमात्र टीम इंग्लैंड थी, जिसने सर्वाधिक 983 टेस्ट खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 799 टेस्ट में से 377 में जीत दर्ज की है.



    सबसे कम समय में 100 टेस्ट खेलने वाली टीम बनी बांग्लादेश
    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_22.1i. कोलंबो में बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए बांग्लादेश ने सबसे कम समय में 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
    ii. 100 टेस्ट मैच खेलने वाली 10वीं टीम बनी बांग्लादेश ने 16 वर्ष, 4 महीने और 2 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले तक यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था.

    Current Affairs : Daily GK Update 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_23.1