Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 08th...

Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current-Affairs-Daily-GK-Update
Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. 51वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस, 8 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में मनाया गया. यूनेस्को द्वारा इस वर्ष की थीम :-`Literacy in a digital world’ घोषित की गयी .
ii. इस दिन, वर्ष 1965 में, तेहरान में कांग्रेस ऑफ़ मिनिस्टर ऑफ़ एजुकेशन की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के सन्दर्भ में वार्ता आयोजित की गयी. यूनेस्को ने नवंबर 1966 में अपने 14वें सत्र में, 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में घोषित किया.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • UNESCO से तात्पर्य है:- United Nations Educational Scientific and Cultural Organization.
  • इरीना बोकोवा यूनेस्को के वर्तमान महानिदेशक हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. एयरटेल बिजनेस, जोकि दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की बी 2 बी शाखा है, ने एयरटेल जीएसटी एडवांटेज लॉन्च किया है -जो  छोटे व्यवसायों को सक्षम करने और अपने जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए एक पूरक समाधान है जो “सटीक, सुरक्षित और सहज है.”

ii. यह ClearTax के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है, एयरटेल जीएसटी एडवांटेज को सभी मौजूदा एयरटेल बिजनेस ग्राहकों को मुफ्त प्रदान किया जायेगा. एयरटेल जीएसटी एडवांटेज ग्राहकों के लिए तीन-आयामी समाधान प्रदान करता है, वे Clear Tax के माध्यम से जीएसटी नेटवर्क तक मुफ्त और सुरक्षित पहुंच प्राप्त कर सकते हैं.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अशोक गणपति एयरटेल बिजनेस के निदेशक और सीईओ हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. अमेज़ॅन ने भारत में अपने सबसे बड़े पूर्तिकरण केंद्र को हैदराबाद के बाहरी इलाके, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, शामशाबाद में स्थापति किया.
ii. 400,000 वर्ग फुट विशाल केंद्र जिसमे  2.1 मिलियन क्यूबिक फीट के करीब भंडारण क्षमता है. तेलंगाना में इस तरह का पांचवां केंद्र स्थापित किया गया है. इसके साथ ही, अमेरिकी प्रमुख कंपनी में देश में भंडारण क्षमता 3.2 मिलियन क्यूबिक फीट तक बढ़ा दी है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जेफ बेजोस अमेज़ॅन के संस्थापक थे.
  • अमेज़ॅन-अमरीका-आधारित ई-कॉमर्स कंपनी है.
Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. FSSAI के सीईओ पवन कुमार अग्रवाल ने मानेसर, गुरुग्राम में नेस्ले फूड सेफ्टी इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया. 

ii. मानेसर में संस्थान की स्थापना के लिए FSSAI, नेस्ले इंडिया के साथ काम कर रहा है. हालांकि यह भारत में इस तरह की पहली संस्था है, जबकि नेस्ले पहले से ही स्विट्जरलैंड, चीन और लॉज़ेन में समान संस्थान चलाता है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एफएसएसएआई ने स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर नेस्ले इंडिया लिमिटेड की मैगी इंस्टेंट नूडल्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i.भारतीय नौसेना और श्रीलंकाई नौसेना ने विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में 2017 श्रीलंका-भारत अभ्यास (SLINEXका आरंभ किया. यह अभ्यास 14 सितंबर 2017 तक समाप्त होगा. SLINEX 17 का उद्देश्य दोनों देशों के बीच पड़ोसी संबंधों को मजबूत करना है, जिसमें व्यापक समुद्री संपर्क और बेहतर समझ स्थापित किया जायेगा.

ii. अभ्यास हार्बर फेज के साथ शुरू होगा, जिसके दौरान, प्रतिभागियों को पेशेवर, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों में संलग्न किया जाएगा.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • 2005 में द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास की SLINEX श्रृंखला शुरू की गई थी.
Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी को पूंजी बाजार नियामक सेबी से अनुमानित 6,000 करोड़ रुपए के initial public offer (आईपीओ) के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई.

ii. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और कनाडा-आधारित फेयरफैक्स वित्तीय होल्डिंग्स लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है. 

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अजय त्यागी, सेबी के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
  • सेबी की स्थापना 12 अप्रैल 1988 को हुई थी.
7. विवेक गोयनका, पीटीआई के नए अध्यक्ष नियुक्त
Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i.एक्सप्रेस समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका को देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

ii. श्री गोयनका, रियाद मैथ्यू के स्थान पर पद ग्रहण करेंगे, जो वरिष्ठ सहायक संपादक और मनोरमा प्रबंधन के सदस्य हैं.  एन रवि, द हिंदू के पूर्व एडिटर-इन चीफ पीटीआई के उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए. श्री रवि, श्री गोयनका के स्थान पर पद ग्रहण करेंगे.

8. आशीष कश्यप ने MakeMyTrip के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

Current Affairs: Daily GK Update 08th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. आशीष कश्यप ने 30 सितंबर 2017 से प्रभाव के साथ MakeMyTrip के अध्यक्ष और सह-संस्थापक पद से इस्तीफा दे दिया. समझौते के मुताबिक, कश्यप अगले दो साल के लिए नॉन-सोलिसिटेशन और नॉन-कम्पटीशन के तहत बने रहेंगे.

ii. कश्यप, MakeMyTrip के अध्यक्ष और सह-संस्थापक की भूमिका में अक्टूबर 2016 से Ibibo समूह के अधिग्रहण के बाद से है. कश्यप को पहले इबिबो ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नामित किया गया था.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी की स्थापना वर्ष 2000 में दीप कालरा ने की थी.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF