Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 06th...

Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current-Affairs-Daily-GK-Update
1. 9वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2017
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. 9वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को 3 से 5 सितंबर तक ज़ियामेन, चीन में आयोजित किया गयाइस शिखर सम्मेलन में पांच सहयोगी देश जैसे ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने भाग लिया.

ii. इस वर्ष सम्मलेन की थीम है  “BRICS: Stronger Partnership for a Brighter Future”.


Click Here to Read More
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. Aचीन में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद, प्रधान मंत्री मोदी ने म्यांमार की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचेउनका स्वागत म्यांमार की राष्ट्रपति हटिन क्यो ने किया. दोनों देशों के बीच विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.
  1. समुद्री सुरक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन
  2. सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम वर्ष 2017-2020 के लिए.
  3. यामेथिन, म्यांमार में महिला पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के उन्नयन के सहयोग को बढ़ाने पर समझौता ज्ञापन.
  4. भारतीय नौसेना और म्यांमार नौसेना के बीच व्हाइट शिपिंग सूचना साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन  
  5. तटीय निगरानी प्रणाली प्रदान करने के लिए तकनीकी समझौता
  6. केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और खाद्य एवं औषधि (एफडीए)मंत्रालय, और चिकित्सा उत्पाद नियमन में सहयोग पर म्यांमार के स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन.
  7. एमआईआईटी की स्थापना पर एमओयू के विस्तार के लिए लैटर ऑफ़ एक्सचेंज
  8. आईटी कौशल के संवर्धन के लिए भारत-म्यांमार केंद्र की स्थापना पर एमओयू के विस्तार के लिए लैटर ऑफ़ एक्सचेंज
  9. भारत के चुनाव आयोग और म्यांमार के केंद्रीय चुनाव आयोग के बीच चुनाव के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन.
  10. म्यांमार प्रेस काउंसिल और इंडियन प्रेस कौंसिल के बीच सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ किया.

ii. परिवहन नगर से चारबाग तक 8.5 किलोमीटर की ‘priority corridor’ सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और लखनऊ मेट्रो परियोजना में 6,00,080 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं . 

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत में चेन्नई, दिल्ली, बैंगलोर, गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता, कोच्ची और जयपुर में पहले से ही मेट्रो सेवाएं शुरू हैं .
  • लखनऊ मेट्रो के शुरू होने के साथ, अब भारत में कुल 9 शहर हैं जिनमें मेट्रो सेवा है.
  • भारत में कोलकाता में सबसे पहले मेट्रो रेल सेवा शुरू की गयी थी.
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीसरे ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर रूसी बंदरगाह व्लादिवोस्तोक पहुंची, जहाँ वह वैश्विक व्यापार से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी. 24 देशों के प्रतिनिधियो ने इस सभा में भाग लिया.
ii. वह अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी. ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम मंच को रूस के व्यवसायिक नेताओं और वरिष्ठ सरकारी प्रतिनिधियों के बीच,प्रशांत क्षेत्र और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (एशियान) सहयोग के लिए सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय संचार मंच माना जाता है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • व्लादिमीर पुतिन रूस के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
  • मास्को रूस की राजधानी है.
5. म्यानमार में एनएचएआई को पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ 
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को म्यांमार में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय परियोजना प्राप्त हुई जोकि पुंज लॉयड-वाराहा के साथ संयुक्त उद्यम हैयह म्यांमार में यागी-कलेवा क्षेत्र में इंजीनियरिंग, प्रबंधन और निर्माण के क्षेत्र में दो लेन में अपडेट करने के लिए है.

ii. 120 किमी लंबी परियोजना को 1,177.02 करोड़ रुपये की लागत  और 36 महीनों में पूरा किया जाना है. पुंज लॉयड-वराहा की बोली, चार योग्य बोलीदाताओं के बीच सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी थी. यह 1,177 करोड़ रुपये थी.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नितिन जयराम गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. इन्फोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायण मूर्ती और मुंबई में जन्मी वैज्ञानिक वीणा सहजवल्ला को प्लस एलायंस प्राइज(PLuS Alliance Prize) से सम्मानित किया गया.
ii. यह पुरस्कार 50,000 अमरीकी डालर की दो श्रेणियों; शिक्षा नवाचार और अनुसंधान नवाचार में प्रदान किया जाता है. मूर्ति को ग्लोबल लीडरशिप के लिए प्लस एलायंस प्राइज दिया गया जबकि प्रोफेसर सहजवल्ला को उनकी परियोजना ‘The new science of green manufacturing,’ के लिए रिसर्च इनोवेशन में प्लस एलायंस प्राइज से सम्मानित किया गया.


उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • प्लस एलायंस प्राइज एक प्रतिष्ठित सम्मान है जो अनुसंधान नवाचार, शिक्षा नवाचार, ग्लोबल लीडरशिप और ग्लोबल इनोवेशन के लिए प्रदान किया जाता है.
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास का 12 वां संस्करण- सूर्य किरण XIIनेपाल आर्मी बैटल स्कूल (एनएबीएस),  सलगजंडी, नेपाल में आयोजित किया गया. 14 दिन का अभ्यास आवश्यक कौशल, आतंकवाद और आतंकवाद के विरुद्ध, जंगल की लड़ाई और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन परिचालन पर केन्द्रित किया गया है.

ii. द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास,  सूर्य किरण श्रृंखला द्विवार्षिक रूप से भारत और नेपाल में आयोजित किया जाता है. यह विभिन्न देशों के साथ भारत द्वारा किए गए सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों की श्रृंखला में सेना की भागीदारी के संदर्भ में सबसे बड़ा अभ्यास है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बिधा देवी भंडारी नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
  • नेपाल की राजधानी काठमांडू है और इसकी मुद्रा नेपाली रुपया है.
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i.रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) से आरंभिक सार्वजनिक पेशकश(initial public offering) (आईपीओ) के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त की.

ii. बीमा फर्म, जो कि रिलायंस कैपिटल की 100 फीसदी सहायक कंपनी है, चालू वित्त वर्ष के दौरान सूची में शामिल होने की उम्मीद थी. रिलायंस कैपिटल ने बीमाकर्ता में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी को कम करने की योजना बनाई है. वर्तमान में, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है, जबकि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस अप्रत्यक्ष रूप से होल्डिंग कंपनी मैक्स फाइनेंशियल वेंचर के जरिये सूचीबद्ध है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • टी एस विजयन आईआरडीए के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. चीन ने व्यक्तिगत और संगठनों को Initial Coin Offerings (ICO) के माध्यम से धन जुटाने या डिजिटल मुद्रा लांच करने से प्रतिबंधित किया, यह कदम गैर-क़ानूनी तरीके से धन-जुटाने पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है.
ii. आईसीओ, डिजिटल करेंसी उद्यमियों, विश्व स्तर पर और चीन के लिए एक अच्छा बोनान्जा बन गया था यह उन्हें छोटे या किसी भी विनियामक निरीक्षण के बिना “टॉकेन्स” बनाने और बेचने से बड़ी रकम एकत्र करने की अनुमति प्रदान करता है.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-

  • शी जिनपिंग चीन के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.
  • रॅन्मिन्बी चीन की मुद्रा है.

10. भारतीय शूटर अंकुर मित्तल ने आईएसएसएफ विश्व कप में डबल ट्रैप रजत जीता
Current Affairs: Daily GK Update 06th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. भारत के अंकुर मित्तल ने मास्को में आयोजित होने वाले संस्करण के डबल ट्रैप में रजत पदक जीता. यह उनका पहला आईएसएसएफ विश्व कप मेडल है.
ii. मित्तल ने अंतिम दौर में 74 अंक बनाए और ऑस्ट्रेलियाई जेम्स विल्लेट से रोमांचक मुकाबले में एक अंक से हार गए. उनके 75 अंक एक नया विश्व रिकॉर्ड है.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *