आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
नीति आयोग की जगह अब MEITY करेगा डिजिटल लेन-देन का प्रोत्साहन
i. सरकार ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी नीति आयोग के स्थान पर आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय (MEITY) को दे दी है.ii. अब नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए ई-सुशासन के प्रोत्साहन हेतु MEITY उत्तरदायी है साथ ही वो देश में इलेक्ट्रॉनिक्स के समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देगा. यह आईटी-सक्षम उद्योगों की वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए भी जिम्मेदार होगा.
iii. अब नीति आयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में शामिल होने के स्थान पर उसकी निगरानी करेगा और उसमें सुधार करने के तरीके सुझाएगा.
सिडबी की विशेषज्ञ समिति ने स्टार्टअप को फण्ड के लिए 1,112 करोड़ रु मंजूर किये
i. सिडबी द्वारा स्थापित एक विशेषज्ञ समिति वेंचर कैपिटल निवेश समिति (VCIC) ने उन फंड मैनेजर्स के लिए, जो स्टार्टअप्स में निवेश करेंगे, 300 करोड़ रु स्वीकृत किये हैं. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2016-2017 में ये मंजूरी 1,100 करोड़ रु से अधिक हो चुकी है.
ii. वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान क्रमशः कुल 11 फण्ड (314 करोड़ रु) और 16 फण्ड (607 करोड़ रु) जारी किये गए थे जबकि वर्तमान वित्त वर्ष (2017) में अब तक पहले ही 30 फण्ड में 1,112 करोड़ रु दिए जा चुके हैं.
केंद्र का 31 मार्च तक सभी खातों को नेट बैंकिंग से जोड़ने का आदेश
i. केंद्र सरकार ने बैंकों से 31 मार्च 2017 तक सभी बैंक खातों को इंटरनेट बैंकिंग और आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया है. सरकार के मुताबिक, देश में अभी भी करीब एक तिहाई खाते इंटरनेट बैंकिंग से नहीं जुड़े हैं.
ii. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा और नए ग्राहक भी जुड़ेंगे.
नोटबंदी के दौरान 7% रही जीडीपी की वृद्धि दर
i. केंद्रीय सांख्यिकी विभाग द्वारा 28 फरवरी 2017 को जारी जीडीपी के ताजे आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान देश की जीडीपी वृद्धि दर 7% रही, इसी अवधि में ही सरकार ने देश में नोटबंदी लागू की थी.
ii. अगले वित्त वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 7.3 रह सकता है और 2019 के दौरान यह आंकड़ा 7.7 फीसदी रह सकता है.
iii. सीएसओ के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी का 7.1 फीसदी का आंकलन किया गया था. जिसके बाद वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) तक 7.2 फीसदी जीडीपी ग्रोथ दर्ज की गई थी. वहीं दूसरी तिमाही (जुलाई-सिंतबर) के दौरान विकास दर 7.4 फीसदी रही.
iv. इससे पहले केन्द्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे का आंकड़ा जारी किया. मौजूदा वित्त विर्ष की अप्रैल से जनवरी तक की तीन तिमाही के दौरान यह घाटा 5.64 लाख करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2017 के टार्गेट का लगभग 105.7 फीसदी अधिक था.
v. वहीं सरकार को अप्रैल से जनवरी तक कुल रेवेन्यू 10.09 लाख करोड रुपये रहा. यह वित्त वर्ष 2017 के टार्गेट का 73.3 फीसदी अधिक है.
vi. सीएसओ के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में देश की प्रति व्यक्ति आय 10.2% बढ़कर 103,818 रु रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 94,178 थी.
vii. इसके अलावा, 2011-12 की कीमतों पर वित्त वर्ष 2016-17 में सकल राष्ट्रीय आय 120.28 लाख करोड़ रु होने का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 112.22 लाख करोड़ रु थी.
OECD ने भारत का वृद्धि अनुमान कम कर 7% किया
i. पेरिस स्थित थिंकटैंक आर्गेनाईजेशन फॉर इकॉनोमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) ने विमुद्रीकरण के कारण वित्त वर्ष 2016-2017 के लिए भारत का वृद्धि अनुमान घटाकर 7% कर दिया है जो 2015-2016 के लिए 7.4% था.
ईपीएफओ ने दी बिना ‘आधार’ पेंशन खाते से निकासी की अनुमति
i. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने सदस्यों को ‘आधार’ संख्या दिए बगैर अपने पेंशन खाते से पूर्ण निकासी की अनुमति दे दी है जबकि अब तक ऐसा करना अनिवार्य था.
ii. जिन सदस्यों की सेवा 10 साल से कम है, वे 10-सी फार्म के ज़रिए पेंशन खाते में जमा पूरी राशि की निकासी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
i. दक्षिण भारत स्थित लक्ष्मी विलास बैंक ने सेंट्रम ग्रुप (Centrum Group) के साथ एक करार किया है जिसमें बैंक अपने अच्छी निवल संपत्ति वाले शख़्स (HNI) को संपत्ति प्रबंधन और परिवार के कार्यालय सेवाओं के लिए सेंट्रम को रेफर करेगा.पेटीएम ने ऑनलाइन शोपिंग पोर्टल Paytm Mall की शुरुआत की
i. वन97 कम्युनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड की ई-कॉमर्स शाखा पेटीएम ने एक मोबाइल एप और ऑनलाइन शोपिंग पोर्टल Paytm Mall की शुरुआत की है. Paytm Mall, पेटीएम के तीन वर्ष पुराने ई-कॉमर्स बिज़नेस का नया अवतार है.
ii. पेटीएम के अनुसार, Paytm Mall ग्राहकों को 14000 विक्रेताओं से फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और होम फर्निशिंग जैसे 68 मिलियन उत्पादों में से खरीददारी की सुविधा उपलब्ध कराएगा.
ओला ने मूल्यांकन कम कर जुटाए 2,300 करोड़ रु
i. ऐप के ज़रिए टैक्सी उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला ने जापान के सॉफ्टबैंक समेत अपने मौजूदा और नए निवेशकों से करीब 2,300 करोड़ रु ($35 करोड़) जुटाए हैं. हालांकि, कंपनी ने अपना मूल्यांकन घटाकर 23,300 करोड़ रु कर दिया है.
ii. 2010 में शुरुआत से अब तक $1.23 अरब (81 अरब रु) जुटा चुकी ओला का अधिकतम मूल्यांकन $5 अरब (330 अरब रु) था.
i. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुमित मलिक को महाराष्ट्र का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. मलिक ने स्वाधीन क्षत्रिय का स्थान लिया है जिन्हें 31 जनवरी 2017 को सेवानिवृत्त होना था लेकिन उन्हें एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.
वोडाफोन ने बिना मोबाइल नंबर बताए रिचार्ज कराने वाली सर्विस शुरू की
i. दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने पश्चिम बंगाल के अपने यूज़र्स के लिए ‘प्राइवेट रिचार्ज’ नामक सर्विस शुरू की है. इसके तहत बिना अपना मोबाइल नंबर बताए रिचार्ज कराया जा सकता है.
ii. इसके लिए ग्राहकों को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के लिए ‘PRIVATE’ टाइप कर 12604 पर मेसेज करना होगा और रिचार्ज के लिए रिटेलर को नंबर की जगह ओटीपी बताना होगा.
प्रसिद्ध गुजराती लेखक और नाटककार तारक मेहता का निधन
i. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी शिवशंकर का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उन्होंने 1979 ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सिकंदाराब्द से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता था.ii. 1980 में वो पुनः यहीं से सांसद चुने गए. वे 1980 में इंदिरा गाँधी कैबिनेट में विधि मंत्री रहे. 1985 से 1993 तक, उन्होंने राज्यसभा में गुजरात से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया.
i. दिल्ली में आईएसएसएफ निशानेबाज़ी विश्व कप में मंगलवार को जीतू राय ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 216.7 अंकों के साथ भारत को कांस्य पदक दिलाया.
ii. इस इवेंट में जापान के मत्सुदा तोमोयुकी ने स्वर्ण पदक जीता. जीतू ने इसी विश्व कप में मिक्स्ड टीम इवेंट में हिना सिद्धू के साथ स्वर्ण पदक भी जीता है.
i. भारतीय निशानेबाज़ जीतू राय ने दिल्ली में जारी आईएसएसऍफ़ निशानेबाज़ी विश्व कप में बुधवार को 50-मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 230.1 पॉइंट के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत लिया.भारतीय जोड़ी तरुण और अलविन ने जीता युगांडा इंटरनैशल का खिताब
i. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण कोना और अलविन फ्रांसिस की जोड़ी ने 26 फरवरी 2017 को युगांडा के कंपाला में हुए 2017 युगांडा इंटरनैशनल का खिताब अपने नाम कर लिया है.ii. तरुण-अलविन ने दूसरी वरीयता प्राप्त मॉरीशस के अतिश लुभा और जॉर्ज जूलियन पॉल को 21-8, 21-14 से हराया. वर्ष 2015 में बनी तरुण और अलविन की इस जोड़ी ने अब तक 3 अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीते हैं.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पुरस्कारों में विराट कोहली कैप्टेन ऑफ़ दि ईयर नामित
i. अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को 10वें वार्षिक ईएसपीएन क्रिकइन्फो पुरस्कारों में ‘कैप्टेन ऑफ़ दि ईयर’ नामित किया गया. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2016 में 12 में से 09 टेस्ट मैच जीते हैं.ii. स्टुअर्ट ब्रॉड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 6/17 के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टेस्ट बोलिंग परफॉरमेंस ऑफ़ दि ईयर चुना गया है.
iii. अन्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं : क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)-ओडीआई बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ़ दि ईयर, बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)-टेस्ट बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ़ दि ईयर, कार्लोस बर्थवैट (वेस्टइंडीज)-टी-20 परफॉरमेंस ऑफ़ दि ईयर, मेहेदी हसन मिराज (बांग्लादेश)-डेब्यूटेंट ऑफ़ दि ईयर अवार्ड.
i. बीसीसीआई ने पहली बार किसी महिला क्रिकेटर को ‘सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के लिए नामित किया है. यह सम्मान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान शांता रंगास्वामी को दिया जाएगा.
ब्लाइंड टी-20 विश्व कप की विजेता टीम ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
i. लगातार दूसरी बार ब्लाइंड टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों के साथ खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद रहे.ii. इस मुलाकात की एक फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ब्लाइंड टी-20 विश्व कप के विजेता खिलाड़ियों के साथ बातचीत यादगार रही.”
एटीपी रैंकिंग में एक स्थान नीचे लुढ़के रॉजर फेडरर
i. स्विट्ज़रलैंड के 18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रॉजर फेडरर एटीपी (इंटरनैशनल टेनिस एसोसिएशन) की ताज़ा रैंकिंग में एक स्थान नीचे लुढ़क कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.ii. इस रैंकिंग में नवबंर, 2016 से ब्रिटेन के एंडी मरे शीर्ष पर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच दूसरे नंबर पर काबिज हैं.






Quiz on Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर आधा...


