Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 09th September 2018: Daily...

Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi

प्रिय पाठकों,

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में Banking Awareness ,Static Awareness और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!
Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update

National News

1. मानव संसाधन विकास मंत्री ने नई दिल्ली में मान्यता पर चौथे विश्व शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया: WOSA 2018
Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i.मानव संसाधन विकास मंत्री जावड़ेकर ने नई दिल्ली में मान्यता पर चौथे विश्व शिखर सम्मेलन (WOSA-2018) का उद्घाटन किया. WOSA, NBA द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक शिखर सम्मेलन है, जो हितधारकों को उनके ज्ञान और जानकारी को मान्यता पर साझा करने के लिए मंच प्रदान करता है.

ii. शिखर सम्मेलन परिणाम-आधारित प्रमाणीकरण के लिए इनपुट-आधारित आधारित मान्यता के बीच परिवर्तनकाल के दौरान सामना की जा रही विभिन्न चुनौतियों पर जानकारी के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करेगा.

उपरोक्त समाचार से Indian Bank PO Exam 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • राष्ट्रीय मान्यता बोर्ड (NBA) मान्यता प्राप्ति के माध्यम से भारत में पेशेवर और तकनीकी संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता आश्वासन में कार्यरत मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है.
2. बेंगलुरु में आयुषमान भारत कॉल सेंटर का उद्घाटन
Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i.आयुषमान भारत कॉल सेंटर औपचारिक रूप से उद्घाटन आयुषमान भारत के सीईओ डॉ. इंदु भूषण द्वारा बेंगलुरु में  किया गया. यह राष्ट्रीय कॉल सेंटर 25 अगस्त से परिचालित है.

ii. मेडी असिस्टेंट के सहयोग से 24×7 कार्यरत कॉल सेंटर शुरुआत में अंग्रेजी और हिंदी में जानकारी साझा कर रहा है और बाद में 9 और क्षेत्रीय भाषाओं को जोड़ेगा. 
अर्थव्यवस्था समाचार


3. GDP का चालू खाता घाटा 2.4% तक बढ़ा 
Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
i. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद 1.9% से बढ़कर अप्रैल-जून की अवधि में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का चालू खाता घाटा (CAD)  एक-चौथाई बढ़कर 2.4% हो गया है.
ii. जून तिमाही में वाणिज्य व्यापार घाटा मार्च तिमाही में $ 45.7 बिलियन हो गया, जबकि कच्चे तेल की कीमतें 75 डॉलर प्रति बैरल हो गईं है. आईटी सेवाओं से कम प्राप्ति के कारण शुद्ध सेवाओं का निर्यात पिछले तिमाही (20.2 अरब डॉलर) की तुलना में कम हो कर 18.7 अरब डॉलर है.

नियुक्ति

4. एक्सिस बैंक ने HDFC के अमिताभ चौधरी को एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया

Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i. एक्सिस बैंक ने घोषणा की है कि अमिताभ चौधरी को 1 जनवरी, 2019 से तीन वर्ष की अवधि के लिए बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है.
ii. श्री चौधरी, वर्तमान में HDFC स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ है जो 31 दिसंबर, 2018 को शिखा शर्मा पद छोड़ने के बाद भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक का प्रभार संभालेंगे. 54 वर्षीय श्री चौधरी,जनवरी 2010 से HDFC लाइफ के साथ जुड़े हुए है.
उपरोक्त समाचार से Indian Bank PO Exam 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है. 
  • शिखा शर्मा एक्सिस बैंक की वर्तमान सीईओ और प्रबंध निदेशक हैं.

पुरस्कार

5. कवि सतरुघना पांडव को ‘सरला पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा

Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. उल्लेखनीय ओडिया कवि सतरुघना पांडव को उनके कविता संग्रह ‘मिश्रा ध्रुपद’ के लिए प्रतिष्ठित ‘सरला पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा.

ii. ‘सरला पुरस्कार’ 1979 में प्रतिष्ठित ओडिया उद्योगपति स्वर्गीय डॉ बंसिधर पांडा और स्वर्गीय इला पांडा द्वारा स्थापित है और भारतीय मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा प्रदान किया जाता है, यह 26 अक्टूबर को श्री पांडव को प्रस्तुत किया जाएगा. इस पुरस्कार में 5,00,000रुपये का नकद पुरस्कार और एक उद्धरण शामिल है.
खेल समाचार

6. ISSF विश्व चैंपियनशिप: अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता 

Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. अंकुर मित्तल ने ISSF विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत अपने करियर की सबसे बड़ी जीत प्राप्त  की और इसी के साथ भारतीय शूटिंग टीम ने दक्षिण कोरिया के चांगवन में प्रमुख टूर्नामेंट में अपना प्रभुत्व बनाये रखा.

ii. अंकुर ने साथी मोहम्मद असब और शारदुल विहान के साथ इस स्पर्धा में 409 अंक के साथ टीम कांस्य पदक जीता, वह चीन के 410 अंक और स्वर्ण जीतने वाली टीम इटली के 411 अंक के पीछे थे .

उपरोक्त समाचार से Indian Bank PO Exam 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • दक्षिण कोरिया राजधानी- सियोल, मुद्रा: दक्षिण कोरियाई वोन


7. नाओमी ओसाका ने सेरेना विलियम्स को हराकर यू.एस. ओपन का ख़िताब जीता 

Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
i. नाओमी ओसाका यू.एस. ओपन के फाइनल में सेरेना विलियम्स पर शानदार जीत दर्ज कर ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली पहली जापानी महिला बन गयी है.

ii. ओसाका ने पहले सेट में आक्रामक शुरुआत की और छह बार की यू.एस. ओपन चैंपियन को दो सीधे सेटों में हराया. उन्होंने अपनी जबरदस्त गति और क्रूर बेसलाइन का इस्तेमाल कर केवल 33 मिनट में सेट को समाप्त कर दिया.



Print Friendly and PDF
Current Affairs 09th September 2018: Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1