Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for SBI PO 2017

Computer Questions for SBI PO 2017

                                        Computer Awareness Questions for Indian Bank PO
Q1. आम तौर पर एक स्थानीय कंप्यूटर के लिए एक दूरदराज के
कंप्यूटर / इंटरनेट से डेटा कॉपी करने के को _________ कहते है.
(a) अपलोड
(b) एडिटिंग
(c) डाउनलोड
(d) मेल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. __________ एक वेब सर्वर है जो अन्य वेब सर्वर से डेटा
एकत्र करता है और इसे डेटाबेस में रखता है
(एक सूचकांक की तरह), यह पृष्ठों के
लिए लिंक प्रदान करता है जिसमें आपकी खोज की सामग्री शामिल होती है
.
(a) सर्च इंजन
(b) ब्राउज़र
(c) FTP
(d) HTTP
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ARPANET का पूर्ण रूप क्या है.
(a) Advanced Role Projects Agency
Network
(b) Advanced Research Protects
Agency Newark
(c) Advanced Reharse Projects
Agency Network
(d) Advanced Research Projects
Agency Network
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से क्या वेब ब्राउज़र का उदाहरण नही है?
(a) मोज़िला फिरेफोक्स
(b) गूगल क्रोम
(c) इन्टरनेट एक्स्प्लोलर
(d) सफारी
(e) अवस्त
                                                                                                                                                                                               
Q5. स्मार्ट कार्ड क्या है:
(a) विशेष प्रयोजन कार्ड
(b) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
(c) डाटा संग्रहण के लिए मैमोरी सहित प्रोसेसिंग यूनिट
(d) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. JDBC क्या है?
(a) यूटिलिटी सॉफ्टवेर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(c) एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API)
(d) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. ISDN का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Integrated Services Digital
Network
(b) Integrated Services Data
Network
(c) Integrated Security Digital
Network
(d) Integrated Security Data
Network
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कीबोर्ड किस लिए उपयोग
किया जाता है
:
(a) कंप्यूटर को निर्देश
भेजने हेतु पाठ और संख्या आगत करने के लिए
(b) आपके कंप्यूटर के साथ उपयोग करने हेतु नयी कुंजी बनाने के लिए
(c) कंप्यूटर खोलने के लिए
(d) पिक्चर बनाने और उन्हें
अपने कंप्यूटर पर भेजने के लिए
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9.
__________
इंकलेस प्रिंटर के रूप में जाना जाता है.
(a) थर्मल प्रिंटर
(b) इंकजेट प्रिंटर
(c) ओसीआर
(d) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(e) इनमें से कोई नहीं
                                                                                                                                               
Q10. एक __________ लगभग एक बिलियन मैमोरी लोकेशन का प्रतिनिधित्व करता है.
(a) किलोबाइट
(b) मेगाबाइट
(c) गीगाबाइट
(d) टेराबाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक ऑपरेटिंग सिस्टम एक  _____ है.
(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) प्रोग्रामेबल सॉफ्टवेयर
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. _____ प्रोग्रामो का सेट है जो आपके कंप्यूटर
के हार्डवेयर उपकरणों और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को एक साथ कार्य करने के सक्षम बनाता
है.
(a) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर
(b) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कंप्यूटर में DTP का क्या अर्थ है?
(a) Desktop
Product
(b) Dynamic
Technology Product
(c) Desktop
Publishing
(d) Desktop
Phishing
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से क्या एप्लीकेशन सॉफ्टवेर का एक उदाहरण है?
(a)
Microsoft Windows
(b) Linux
(c) Mac OSX
(d) MS Word
2007
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स एक _____ है.
(a) स्प्रेडशीट
(b) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर
(c) वेब ब्राउज़र
(d) प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *