Latest Hindi Banking jobs   »   Circular Puzzle Questions for IBPS RRB...

Circular Puzzle Questions for IBPS RRB Prelims: 10th July 2018 (in hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,
Circular Puzzle Questions for IBPS RRB Prelims: 10th July 2018 (in hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ व्यक्ति U, V, W, X, Y, Z, A और B एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, केवल 3 केंद्र की विपरीत दिशा में उन्मुख हैं और शेष केंद्र की ओर उन्मुख हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में)
U, W के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. V, W और U दोनों का निकटतम पड़ोसी नहीं है. W के निकटतम पड़ोसियों में से एक W की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. B, U के विपरीत दिशा में तीसरे स्थान पर बैठता है. Z, B के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. X, V का निकटतम पड़ोसी नहीं है. A, X के बाएं तीसरे स्थान पर बैठता है. Y और V, उस दिशा में उन्मुख है जिस दिशा में X उन्मुख है. V, W और U दोनों के विपरीत नहीं बैठता है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन A के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है?
(a) W
(b) Y
(c) Z
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से कौन V और X के बिक्लुक मध्य में बैठता है?
(a) U
(b) B
(c) A
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. W किस दिशा में उन्मुख है? 
(a) केंद्र के बहार की ओर
(b) क्रन्द्र के अन्दर की ओर
(c) A के उन्मुख के समान
(d) (b) और (c) दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. Z से घड़ी की विपरीत दिशा में गिनने पर Z के संबंध में B की स्थिति क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) ठीक बाएं
(c) दायें से दूसरा
(d) बाएं से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन W के ठीक बाईं ओर बैठता है?
(a) X
(b) B
(c) A
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं






Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ व्यक्ति जे J, K, L, M, N, P, Q और O केंद्र की ओर उन्मुख होकर एक वृत्त में बैठते हैं. वे सभी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करते हैं – सीजीएल, सीपीओ, आईबीपीएस, कैट, मैट, एनडीए, एसबीआई और एमबीए. इसी क्रम में हों जरूरी नहीं.
दो व्यक्ति, N और कैट की तैयारी कर रहे व्यक्ति के मध्य बैठते हैं. वह व्यक्ति जो एमबीए की तैयारी कर रहा है वह कैट की तैयारी कर रहे व्यक्ति के आसन्न है. K आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी कर रहा है. J सीजीएल की तैयारी कर रहा है और N के विपरीत बैठता है. M मैट की तैयारी कर रहे व्यक्ति के विपरीत बैठता है. O एसबीआई की तैयारी कर रहा है और कैट की तैयारी कर रहे व्यक्ति के दाईं की ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. N सीपीओ की तैयारी कर रहा है. L मैट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है. L, एनडीए की तैयारी करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है. Q, K के दायें तीसरे स्थान पर बैठता है. M कैट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है.


Q6. निम्नलिखित में से कौन एनडीए की परीक्षा की तैयारी कर रहा है?
(a) O
(b) L
(c) N
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. M के संबंध में P की स्थिति क्या है? 
(a) दायें से तीसरी
(b) दायें से दूसरी
(c) बाएं से तीसरी
(d) बाएं से दूसरी
(e) दायें से चौथा


Q8. N से घड़ी की दिशा में गिने जाने पर कैट की परीक्षा की तैयारी कर रहे व्यक्ति और N के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कहर
(e) कोई नहीं


Q9. निम्नलिखित पांच युग्म में से चार उपरोक्त व्यवस्था में उनकी स्थिति के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन समूह से संबंधित नहीं है?
(a) J-कैट
(b) O-सीपीओ
(c) L- एनडीए
(d) K-सीजीएल
(e) J- सीजीएल


Q10.उपरोक्त उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) N, L के ठीक बाएं है.
(b) सीपीओ की तयारी करने वाला N के विपरीत बैठता है.
(c) K, Q के विपरीत बैठता है.
(d) N, आईबीपीएस  की तयारी कर रहे व्यक्ति के ठीक दायें बैठता है.
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख एक गोलाकार मेज के चारों ओर बैठते हैं. वे विभिन्न शहरों – दिल्ली, पुणे, गोवा, पंजाब, हरियाणा, यूपी, जम्मू और मुंबई से हैं. Q,  जो W का निकटतम पड़ोसी नहीं है, P के बाईं ओर दूसर स्थान पर बैठता है, जो जम्मू से है. जो व्यक्ति गोवा से है वह उस व्यक्ति के दायें तीसरे स्थान पर बैठता है जो हरियाणा से है. V, जो पुणे से है, U के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है, जो दिल्ली से है. V उस व्यक्ति के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठता है जो व्यक्ति पंजाब से है. P और R के मध्य 3 व्यक्ति बैठते हैं, जो मुंबई से है. S, P और Q द्फोनो का निकटतम पड़ोसी नहीं है जो पंजाब से है. T उस व्यक्ति के विपरीत बैठता है जो पुणे से है.

Q11. यूपी से निम्नलिखित में से कौन है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. U के संबंध में S की स्थिति क्या है?
(a) दाईं ओर तीसरा
(b) दाईं ओर दूसरा
(c) बाईं ओर तीसरा
(d) बाईं ओर दूसरा
(e) दाईं ओर चौथा


Q13. J और U के मध्य कितने लोग बैठे हैं जब J से घड़ी की दिशा में गिना जाता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं


Q14.निम्नलिखित पांच जोड़े में से चार उपरोक्त व्यवस्था में उनकी स्थिति के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं. निम्नलिखित में से कौन समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q-गोवा
(b) W-दिल्ली
(c) U-दिल्ली
(d) S-पंजाब
(e) T- पुणे


Q15. उपरोक्त उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) S, जो यूपी से है उसके ठीक बाईं ओर है.
(b) जो मुंबई से है वह P के विपरीत बैठता है.
(c) T, V के विपरीत बैठता है.
(d) S, उस व्यक्ति के विपरीत बैठता है जो यूपी से है.
(e) इनमें से कोई नहीं



You may also like to read:
Circular Puzzle Questions for IBPS RRB Prelims: 10th July 2018 (in hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1