Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग...

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठक,
एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1



SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रीजनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे  
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के
वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है.
इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.
 
इनपुट:
 fresh 87 note 56 of 77 urgency 48
attached 93
Step I:    attached 79 fresh 87 note 56 of urgency 48
93
चरण II:  fresh 89 attached 79
note 56 of urgency 48 93  
चरण III: note 95 fresh 89 attached 79 56 of urgency 48
चरण IV: of 46 note 95 fresh 89 attached 79 56 urgency
चरण V:  urgency 54 of 46 note
95 fresh 89 attached 79
और चरण VI
इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण
ज्ञात कीजिए.
इनपुट: little 23 justification 42 for
49 such 36 delay 17

Q1. किस चरण में ‘42 49 such’ शब्द सामान क्रम में होंगे?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन-सा
शब्द दाएं अंत से चौथे स्थान के बाईं ओर दूसरे स्थान पर होगा
?
(a) justification
(b) 51
(c) 34
(d) little
(e) delay
Q3. उपरोक्त व्यवस्था को पूरा करने में कितने चरणों
की आवश्यकता होगी?
(a) Three
(b) Four
(c) Six
(d) Seven
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से व्यवस्था
के बाद चरण
IV कौन सा होगा?
(a)  little 34 justification 51 for 42  delay 19 25 such
(b) little 34 justification 51
for 19  delay  2542 such
(c) little 51  justification 34 for 25 delay 19 42 such
(d) little 34 justification 51
for 25 delay 19 42 such
(e) इनमें ससे कोई नहीं
Q5. चरण III में, ‘51’, ‘25’ से सम्बंधित है और ‘for’, ‘delay’ से सम्बंधित है. इसी प्रकार ‘19’ किससे सम्बंधित है?
(a) Justification
(b) little
(c) 25
(d) 42
(e) such
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक ग्राहक को “X”
शहर में रहना है
,  अत: उसे होटल में एक कमरे
में ऑनलाइन बुक करना होगा
.




















 एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q6. यदि ग्राहक
डीलक्स रूम बुक करना चाहता है लेकिन कमरे का किराया / शुल्क ग्राहक द्वारा वहन
करने योग्य नहीं है तो ग्राहक निम्नलिखित में से कौन सा कदम उठेगा
?
(a) ग्राहक को फीस के
संबंध में उस होटल के प्रबंधक को अनुरोध करना होगा.
(b) ग्राहक तत्काल आधी फीस
का भुगतान कर शेष फ़ीस भविष्य में भुगतान कर सकता है.
(c) ग्राहक हलफनामा जमा कर
सकता है कि वह भविष्य में डीलक्स रूम फीस का भुगतान करेगा.
(d) यदि डीलक्स रूम फीस
ग्राहक द्वारा वहन करने योग्य नहीं है तो वह उस कमरे को बुक नहीं करेगा.
(e) डीएफडी में उल्लेख
नहीं है
Q7. यदि ग्राहक होटल द्वारा
प्रदान की गई सेवा से संतुष्ट नहीं है
, तो ग्राहक निम्नलिखित
में से कौन सा कदम उठाएगा?
(a) ग्राहक शिकायत बॉक्स
में एक पत्र छोड़ सकता है.
(b) ग्राहक सीधे होटल प्रबंधक
को एक मेल भेज सकता है.
(c) ग्राहक सीधे
रिसेप्शनिस्ट को शिकायत कर सकता है और अपने पैसे वापस प्राप्त कर सकता है.
(d) या तो (a) या (c)
(e) डीएफडी में उल्लेख
नहीं है
Q8. यदि ग्राहक होटल में एक दिन अधिक ठहरना चाहता
है तो ग्राहक निम्नलिखित में से कौन सा कदम उठाएगा?
(a) ग्राहक को फिर से
ऑनलाइन बुक करना होगा या दुबारा बुकिंग के संबंध में रिसेप्शनिस्ट से पूछना होगा.
(b) ग्राहक सीधे ऑनलाइन
शुल्क का भुगतान कर अधिक दिन रह सकता है.
(c) होटल में एक बार चेक-इन
करने के बाद ग्राहक अपनी पसंद तक होटल में रुक सकता है.
(d) इनमें से कोई नहीं.
(e) डीएफडी में उल्लेख
नहीं है.
Q9. यदि ग्राहक के पास
पर्याप्त पहचान प्रमाण नहीं है तो क्या होगा
?
(a) ग्राहक को
रिसेप्शनिस्ट को अनुरोध करना होगा.
(b) ग्राहक को इसके बारे
में होटल प्रबंधक से संपर्क करना होगा जिसके बाद वह होटल में रूम बुक कर सकता है.
(c) ग्राहक अतिरिक्त शुल्क
का भुगतान कर होटल में कमरा बुक कर सकता है.
(d) कमरा बुक नहीं किया जा
सकता क्योंकि उसके पास पर्याप्त पहचान प्रमाण नहीं है.
(e) डीएफडी में उल्लेख
नहीं है
.
Q10. जब ग्राहक वेबसाइट पर
ऑनलाइन खोज करता है और उसे उस शहर में कोई भी होटल नहीं मिलता, जिसमें वह एक दिन
के लिए रहना चाहता है तो ग्राहक द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कदम उठाया जाएगा
?
(a) वह सीधे उस शहर के होटल में जा सकता है जहाँ वह रहना
चाहता है.
(b) वह इस बारे में ट्रेवल
एजेंट से ऑनलाइन अनुरोध कर सकता है और फिर ट्रैवल एजेंट उस शहर में ग्राहकों के
लिए कमरे की व्यवस्था करेगा.
(c) ग्राहक को अपनी यात्रा
रद्द करनी होगी क्योंकि उस शहर में उसे कोई कमरा नहीं मिला.
(d) डीएफडी में उल्लेख
नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions(11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
सात मित्र P, Q, R, S, T, U, V विभिन्न शहरों आगरा, नोएडा, पटना, दिल्ली, वाराणसी, जयपुर और पुरी से हैं. वे
सभी विभिन्न ब्रांड के जूते जैसे नाइक
, लोटो, लांसर, स्पार्क्स, प्यूमा, डिडास और रिबॉक पहनते हैं. वे सभी विभिन्न रंग जैसे नारंगी, लाल, पीला, नीला, कहरुवा, इंडिगो और गुलाबी पसंद
करे हैं.
T स्पार्क्स के जूते पहनता
है और इंडिगो रंग पसंद करता है. लैंसर के जूते पहनने वाले व्यक्ति नीला और गुलाबी
रंग पसंद नहीं है. U रीबॉक और लोटो के जूते नहीं पहनता और नीला रंग पसंद करता है. P
को गुलाबी या पीला रंग पसंद नहीं. S दिल्ली से है और एडिडास के जूते पहनता है. Q
पटना से है और नाइके के जूते नहीं पहनता. V या तो पुमा या लोटो के जूते पहनता है. Q
लोटो के जूते नहीं पहनता. पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति नोएडा या दिल्ली का
नहीं है. जयपुर का व्यक्ति इंडिगो रंग पसंद करता है. वाराणसी का व्यक्ति गुलाबी
रंग पसंद करता है और रीबॉक के जूते पहनता है. नाइके के जूते पहनने वाला व्यक्ति
पुरी या जयपुर का है. S नारंगी रंग पसंद करता है. लोटो के जूते पहनने वाले व्यक्ति
को कहरुवा रंग पसंद है. U पुरी का नहीं है.
Q11. निम्नलिखि में से U किस शहर से है?
(a) जयपुर
(b) नोएडा
(c) आगरा
(d) या तो (a) या (b)
(e) या तो (b) या (c)
Q12. निम्नलिखित में से P को कौन-सा रंग पसंद है?
(a) लाल
(b) कहरुवा
(c) इंडिगो
(d) नीला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से लांसर के जूते कौन पहनता है?
(a) U
(b) R
(c) S
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन पूरी से है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) R- गुलाबीवाराणसी
(b) U- पीलालांसर
(c) P- इंडिगोजयपुर
(d) V- दिल्लीलोटो
(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

  एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए रिजिनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1