Q1. जब कोई बैंक शुद्ध वस्तुओं की खरीद के लिए ऋण प्रदान करता है, तो उसे किस रूप में वर्गीकृत किया जाता है?
(a) खपत ऋण
(b) शुद्ध माल ऋण
(c) उपभोक्ता टिकाऊ ऋण
(d) कार्यशील पूंजी
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. फिक्स्ड डिपॉजिट्स और रिकरिंग डिपॉजिट्स क्या हैं –
(a) एक सहमति अवधि के बाद प्रतिपूर्ति
(b) मांग पर चुकौती
(c) प्रतिपूर्ति नहीं
(d) मांग पर प्रतिपूर्ति योग्य या बैंक की पसंद के अनुसार एक सहमति अवधि के बाद
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. वित्तीय क्षेत्रों में उपयोग होने वाले ‘ FSDC ‘ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Financial Security and Development Council
(b) Financial Stability and Development Council
(c) Fiscal Security and Development Council
(d) Fiscal Stability and Development Council
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. एफएसडीसी को सरकार ने सर्वोच्च स्तर के मंच के रूप में कब स्थापित किया था –
(a) सितंबर 2002
(b) जनवरी 2016
(c) मार्च 2012
(d) जुलाई 2005
(e) दिसंबर 2010
Q5. CRAR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Capital to Risk-Weighted Assets Ratio
(b) Capital to Risk Assets Ratio
(c) Credit Rating-Weighted Assets Ratio
(d) Credit Rating Assets Ratio
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. निम्नलिखित में से क्या दीर्घकालिक कॉरपोरेट बॉन्ड हैं जो प्रकृति में असुरक्षित हैं?
(a) DCF
(b) ऋणपत्र
(c) प्रतिज्ञापत्र
(d) सीआरए
(e) चेक
Q7. जिस खाते के लिए एक बैंक एक सम्बन्धरहित तीसरी पार्टी के रूप में कार्य करता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) रिजर्व खाता
(d) निलंब खाता
(e) फिक्स्ड अकाउंट
Q8. किसी एक व्यक्ति से एक हस्ताक्षर किए उपक्रम जिसमें एक निर्दिष्ट व्यक्ति या कंपनी को एक निर्धारित राशि का भुगतान करने का वादा होता है, क्या कहलाता है?
(a) पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी
(b) वचन पत्र
(c) क्रय शक्ति समता
(d) प्लास्टिक नोट्स
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. निम्नलिखित में से किसे वर्तमान परिसंपत्तियों और वर्तमान देनदारियों के बीच अंतर के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) उद्यम पूंजी
(b) कार्यशील पूंजी
(c) साम्यिक बंधक
(d) हानि संपत्ति
(e) लाभ-हानि लेखा
Q10. एक ऋण जो अपरिवर्तनीय है और इसलिए संस्था या बैंक के खातों में हानि के रूप में लिखा जाता है ,क्या कहलाता है?
(a) विदेशी ऋण
(b) खरा ऋण
(c) अशोध्य ऋण
(d) आंतरिक ऋण
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. ______________ मूल रूप से तब चार्ज किया जाता है जब एक व्यक्ति नकद प्राप्त करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है.
(a) प्रारंभिक पुनर्भुगतान प्रभार
(b) मोचन शुल्क
(c) लेनदेन शुल्क
(d) नकद अग्रिम शुल्क
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. निम्नलिखित में से क्या एक ऋणी-मुक्त अवधि है जो एक लेनदार द्वारा देनदार को दिया जाता है?
(a) निश्चित अवधि
(b) प्रीसेट अवधि
(c) रियायत-अवधि
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. ________ एक चेक की बजाय एक चेक की राशि है, जो दाता के खाते में उपलब्ध शेष राशि से ऊपर है.
(a) ट्रैवेलर्स चेक
(b) मल्टीसिटिटी चेक
(c) विकृत चेक
(d) ओवरड्राफ्ट
(e) बुरा ऋण
Q14. धारक के हस्ताक्षर द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद विदेश में भुगतान की गई एक निश्चित राशि के लिए एक चेक या भुगतान किया जा सकता है, इसे क्या कहते है?
(a) ट्रैवेलर्स चेक
(b) मल्टीसिटिटी चेक
(c) विकृत चेक
(d) क्रास चेक
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. निम्नलिखित में से क्या बैंकों में जोखिम प्रबंधन का एक उपाय नहीं है?
(a) CRR
(b) RTGS
(c) SLR
(d) जमा बीमा
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है