प्रिय पाठकों,
IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. __________ एक परिसंपत्ति, जिसमे लीस परिसंपत्तियां शामिल है, बैंक के लिए आय उत्पन्न करना समाप्त करने पर एक गैर निष्पादित परिसंपत्ति हो जाता है.
(a) NPA
(b) KCC
(c) NPV
(d) GDP
(e) GNP
Q2. NPA से तात्पर्य है –
(a) National performing Assets
(b) New performing Assets
(c) Non production Assets
(d) Non performing Assembly
(e) Non performing Assets
Q3. MUDRA एक वित्तीय संस्थान है जिसकी स्थापना भारत सरकार ने माइक्रो यूनिटों उद्यमों के विकास और पुनर्वित्त के लिए किया है. MUDRA में “A” से क्या तात्पर्य है?
(a) Agency
(b) Association
(c) Assembly
(d) Agent
(e) Alert
Q4. MUDRA से क्या तात्पर्य है –
(a) Micro Units Development & Refinance Agent
(b) Medium Units Development & Refinance Association
(c) Micro Units Department & Refinance Agency
(d) Micro Units Development & Refinance Agency
(e) Micro Unique Development & Refinance Assembly
Q5. भारत, एशिया में पहला ऐसा देश है जिसने निर्यात को बढ़ावा देने में ईपीजेड मॉडल की प्रभावशीलता को पहचाना. EPZ से क्या तात्पर्य है –
(a) Export Point Zone
(b) External Processing Zone
(c) Export Production Zone
(d) Export Processing Zone
(e) Export Processing Zonal
Q6. न्यू डेवलोपमेंट बैंक (एनडीबी) का उद्देश्य ब्रिक्स, उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में विकास परियोजनाओं के लिए संसाधनों को एकत्र करना है. न्यू डेवलोपमेंट बैंक (एनडीबी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) डरबन, दक्षिण अफ्रीका
(b) ब्रासीलिया, ब्राजील
(c) मास्को, रूस
(d) शंघाई, चीन
(e) नई दिल्ली भारत
Q7. 912.7 मिलियन डॉलर की प्रारंभिक राशी के साथ, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ(International Development Association) की शुरुआत ____________ को की गयी.
(a) 24 सितम्बर 1960
(b) 17 दिसम्बर1920
(c) 22 नवम्बर 1959
(d) 23 मई 1919
(e) 15 अक्टूबर 1945
Q8. एनआईबीएम(NIBM) ____________________ में, बैंक प्रबंधन में अनुसंधान, प्रशिक्षण, शिक्षा और परामर्श के लिए एक स्वायत्त शीर्ष संस्थान के रूप में, भारत सरकार के परामर्श पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित किया था.
(a) 1982
(b) 1949
(c) 1921
(d) 1934
(e) 1969
Q9. एनआईबीएम भारत में बैंकिंग उद्योग को नई दिशा देने और उद्योगो को राष्ट्रीय विकास के लिए एक अधिक लागत प्रभावी उपकरण बनाने के लिए एक वृहद् दृष्टिकोण का हिस्सा है. NIBM से क्या तात्पर्य है-
(a) Non-Organisation Institute of Bank Management
(b) National Institute of Bureau Management
(c) National Investment of Bank Management
(d) National Institute of Bank Management
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q10. एनआईबीएम, एक स्वायत्त शैक्षणिक संस्था है जोकि एक बोर्ड द्वारा संचालित है, और यह उच्चतम नीति निर्धारित करने वाली संस्था है. NIBM का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नासिक, महाराष्ट्र
(b) पुणे, महाराष्ट्र
(c) मुंबई, महाराष्ट्र
(d) कोल्हापुर, महाराष्ट्र
(e) नागपुर, महाराष्ट्र
Q11. ‘मुद्रा’ कितनी क्षेणीयों में ऋण प्रदान करता है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) छ:
Q12. इनमें से कौन सा मुद्रा बैंक की ऋण श्रेणी नहीं है?
(a) शिशु
(b) अरुण
(c) किशोर
(d) तरुण
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. आर्थिक विकास के लिए एसईजेड को एक शीर्ष संस्था बनाने के उद्देश्य से एसईजेड नीति _________ में घोषित की गई थी, जिसके अंतर्गत एकल खिड़की पर सभी क्लियरेंस के साथ केंद्रीय और राज्य स्तर पर गुणवत्ता के बुनियादी ढांचे और एक आकर्षक राजकोषीय पैकेज को समर्थन कारना है.
(a) दिसम्बर 1999
(b) अक्टूबर 2010
(c) जनवरी 2005
(d) जुलाई 1991
(e) अप्रैल 2000
Q14. SEZ अधिनियम का मुख्य उद्देश्य है-
(a) अतिरिक्त आर्थिक गतिविधि का निर्माण
(b) माल और सेवाओं के निर्यात का प्रचार
(c) घरेलू और विदेशी स्रोतों से निवेश का प्रचार
(d) रोजगार के अवसरों का सृजन
(e) उपरोक्त सभी
Q15. 31 मार्च 2005 से प्रभावी, एक ______________ होगा, जो 12 महीनों से कम या उसके समान अवधि के लिए एनपीए रहा है.
(a) अधीनस्थ संपत्ति(Substandard Assets)
(b) लाभ परिसंपत्तियां (Profit Assets)
(c) संदेहास्पद परिसंपत्तियां (Doubtful Assets)
(d) हानि परिसंपत्तियां (Loss Assets)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
You may also like to Read:
- Banking Awareness Questions- Quiz for Bank Exams
- National Static Awareness
- International Static Awareness