Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS PO Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS PO Mains  .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.



Q1. सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल भारत की प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 की धारा 15K प्रावधानों के तहत स्थापित एक __________ है
(a) संवैधानिक निकाय
(b) सलाहकार निकाय
(c) गैर-सांविधिक निकाय
(d) सांविधिक निकाय
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. इनमें से कौन से सेबी का कार्य है?
(a) स्टॉक एक्सचेंजों के उप-नियमों को स्वीकार करना
(b) वित्तीय मध्यस्थों के खातों की पुस्तकों का निरीक्षण करना.
(c) स्टॉक एक्सचेंजो तथा किसी भी अन्य प्रतिभूति बाजार के व्यवसाय का नियमन करना.
(d) कुछ कंपनियों को अपने शेयरों को एक या अधिक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करने के लिए मजबूर करना.
(e) उपरोक्त सभी

Q3. निम्नलिखित में से कौन सी सेवा भारत में डाकघरों द्वारा प्रदान नहीं की गई है?
(a) बचत बैंक योजना
(b) म्युचुअल फंडों की रिटेलिंग
(c) डाक टिकटों की बिक्री (न्यायिक)
(d) जीवन बीमा कवर
(e) डिमांड ड्राफ्ट जारी करना

Q4. क्रेडिट रेटिंग _______ :
(a) अग्रिम देने के दौरान उधारकर्ताओं को रेट करने के लिए उपयोग किया जाता है
(b) कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन करने के लिए उपयोग किया जाता है
(c) उत्कृष्ट लेखापरीक्षा मूल्यांकन वाली शाखाओं की संख्या की गणना करने के लिए उपयोग किया जाता है
(d) किसी भी बैंक में उपयोग नहीं किया जाता है
(e) कर्मचारियों को पदोन्नति देने से पहले आवश्यक है

Q5. मुद्रा स्वैप _________ के प्रबंधन के लिए एक उपकरण है
(a) ब्याज दर जोखिम
(b) मुद्रा जोखिम
(c) विभिन्न देशों में नकदी प्रवाह
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q6. NSDL  ______ में भारत में स्थापित भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपाजिटरी है –
(a) अगस्त 2003
(b) अगस्त 1991
(c) अगस्त 1989
(d) अगस्त 1999
(e) अगस्त 1996

Q7. एक सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाता धारक अधिकतम कितना जमा कर सकता है-
(a) 1.5 लाख
(b) 2.5 लाख
(c) 1.0 लाख
(d) 3.5 लाख
(e) 5.0 लाख

Q8. पश्चिम बंगा ग्राम बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(a) हावड़ा, पश्चिम बंगाल
(b) नागपुर, महाराष्ट्र
(c) दुमका, झारखंड
(d) बोलंगीर, ओडिशा
(e) भटिंडा, पंजाब

Q9. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड एक भारतीय केंद्रीय प्रतिभूतियां है, जो कि _______में आधारित है .
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु

Q10. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR) कब अस्तित्व में आया था-
(a) 1999
(b) 1995
(c) 1991
(d) 1987
(e) 1982

Q11. 07 अक्टूबर 2015 को, उज्ज्वन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक से एक लघु वित्त बैंक स्थापित करने के लिए एक सैद्धांतिक अनुमोदन प्राप्त हुआ है. उज्ज्वन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लघु वित्त बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) कोच्चि
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु

Q12. भारत की पहली क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का नाम, जो यूटीआई और अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ पूर्व में आईसीआईसीआई लिमिटेड द्वारा प्रोत्साहित की गयी है.
(a) CRISIL
(b) CIBIL
(c) ICRA
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q13. ICRA लिमिटेड (पूर्व में इन्वेस्टमेंट इन्फोर्मेशन और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया लिमिटेड) को प्रमुख वित्तीय / निवेश संस्थानों, वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय सेवाओं की कंपनियों द्वारा एक स्वतंत्र और व्यावसायिक निवेश के रूप में जानकारी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द्वारा _________ में स्थापित किया गया था.
(a) 2004
(b) 1999
(c) 1995
(d) 1987
(e) 1991

Q14. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में सबसे बड़ा शेयरधारक कौन है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) नाबार्ड
(d) उपरोक्त सभी
(e) वित्त मंत्रालय

Q15. भारत में विदेशी विनिमय को किसके साथ रखा जाता है –
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) ECGC
(c) RBI
(d) NABARD
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है