Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. राजकोषीय नीति निम्नलिखित में से किस से संबंधित है??
(a) सार्वजनिक राजस्व और व्यय
(b) मुद्रा जारी करना
(c) निर्यात आयात
(d) जनसंख्या नियंत्रण
(e) सभी के लिए शिक्षा

Q2. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बैंकिंग में, बैंक और उसके उपभोक्ताओं के बीच लेनदेन का प्रत्यक्ष निष्पादन होता है?
(a) खुदरा बैंकिंग
(b) यूनिवर्सल बैंकिंग
(c) वर्चुअल बैंकिंग
(d) यूनिट बैंकिंग
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q3. यदि प्रतिभूतियों को भौतिक रूप में रखा जाता है, तो शेयरों, डिबेंचर और बांड की सुरक्षा के खिलाफ रुपए की सीमा प्रति व्यक्ति _____ से अधिक नहीं होनी चाहिए.
(a) दो लाख
(b) पांच लाख
(c) दस लाख
(d) पंद्रह लाख
(e) बीस लाख

Q4. विफल एटीएम लेनदेन के मामले में, यदि शिकायत की प्राप्ति की तारीख से 7 कार्य दिनों के भीतर ग्राहक के खाते में राशि जमा नहीं की जाती है. बैंकों को ________ रुपये प्रतिदिन की दर से मुआवजे का भुगतान करना होगा.
(a) 150
(b) 200
(c) 100
(d) 10
(e) 50

Q5. निम्नलिखित में से किसे “डीमैट” खाते के रूप में जाना जाता है?
(a)वह खाते जिसमें शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप में आयोजित किए जाते हैं
(b) शून्य शेषराशि के साथ खोला गया खाता
(c) नाबालिग के अभिभावकों द्वारा संचालित खाता
(d) ग्रामीण केंद्रों में व्यवसाय संवाददाताओं द्वारा संचालित खाता.
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. 07 अक्टूबर 2015 को, उज्ज्वन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक से एक लघु वित्त बैंक स्थापित करने के लिए एक सैद्धांतिक अनुमोदन प्राप्त हुआ है. उज्ज्वन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लघु वित्त बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) कोच्चि
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) बेंगलुरु

Q7. भारत की पहली क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का नाम, जो यूटीआई और अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ पूर्व में आईसीआईसीआई लिमिटेड द्वारा प्रोत्साहित की गयी है.
(a) CRISIL
(b) CIBIL
(c) ICRA
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. ICRA लिमिटेड (पूर्व में इन्वेस्टमेंट इन्फोर्मेशन और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया लिमिटेड) को प्रमुख वित्तीय / निवेश संस्थानों, वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय सेवाओं की कंपनियों द्वारा एक स्वतंत्र और व्यावसायिक निवेश के रूप में जानकारी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द्वारा _________ में स्थापित किया गया था.
(a) 2004
(b) 1999
(c) 1995
(d) 1987
(e) 1991

Q9. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में सबसे बड़ा शेयरधारक कौन है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) नाबार्ड
(d) उपरोक्त सभी
(e) वित्त मंत्रालय

Q10. भारत में विदेशी विनिमय को किसके साथ रखा जाता है –
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) ECGC
(c) RBI
(d) NABARD
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. छोटे वित्त बैंक में विदेशी शेयरधारिता _______________ के लिए समय-समय पर संशोधित एफडीआई नीति के अनुसार होगी.
(a) निजी क्षेत्र के बैंक
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(c) विदेशी क्षेत्र के बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(e) उपरोक्त सभी

Q12. छोटे वित्त बैंक की पेड-अप इक्विटी पूंजी में प्रमोटर का न्यूनतम प्रारंभिक योगदान कम से कम——– होगा.
(a) 50 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
(e) 20 प्रतिशत

Q13. रिज़र्व बैंक द्वारा लघु वित्त बैंकों को अपने एएनबीसी के ________ प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) के रूप में वर्गीकरण के लिए वांछनीय क्षेत्रों में विस्तारित करने की आवश्यकता होगी.
(a) 55%
(b) 35%
(c) 75%
(d) 50%
(e) 10%

Q14. छोटे वित्त बैंक सीआरआर और एसएलआर के रखरखाव की आवश्यकता सहित मौजूदा वाणिज्यिक बैंकों में उपयुक्त सभी विवेकपूर्ण मानदंड और नियम आरबीआई के अधीन होंगे. एसएलआर की वर्तमान दर क्या है?
(a) 20.75 %
(b) 19.75 %
(c) 20.25 %
(d) 20.50 %
(e) 21.25 %

Q15. FDI किसी एक देश की कंपनी या व्यक्ति द्वारा दूसरे देश के व्यापारिक हित में किया गया निवेश है. FDI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Foreign Direct Industries
(b) Fully Direct Investment
(c) Foreign Department Investment
(d) Foreign Direct Installment
(e) Foreign Direct Investment

IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न(हल)

You may also like to Read:
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *