Latest Hindi Banking jobs   »   बॉब पीओ एंड एसबीआई पीओ मैन्स...

बॉब पीओ एंड एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

 प्रिय पाठकों,
बॉब पीओ एंड एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 ,RBI Grade-B और NICL AO Mains 2017  बैंकिंग प्रश्न की तैयारी में आपकी सहायता करेगा.
Q1. वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक के लिए एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि?
(a) यह बैंकिंग कारोबार की बेहतर समझ के लिए सक्षम होगा
(b) बेहतर समझ के साथ अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करेंगें
(c) इसका अर्थ यह होगा कि बैंक ओर अधिक व्यापार कर सकते हैं
(d) यह अर्थ है लोगों की अधिकतम संख्या
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
  

Q2. भारतीय रिजर्व बैंक ने आधार दर व्यवस्था को बीपीएलआर व्यवस्था द्वारा प्रतिस्थापित _________ से किया?
(a) 1 जुलाई, 2010
(b) 5 जुलाई, 2010
(c) 11 जुलाई, 2010
(d) 15 जुलाई, 2010
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q3. कई बार, हम समाचार पत्रों में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) के बारे में पढ़ते है. परिभाषा के अनुसार, एसडीआर निम्न में से किस संगठन की रिजर्व संपत्ति की एक मौद्रिक इकाई है?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)
(c) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
(d) पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. भारतीय रिजर्व बैंक है –
(a) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का एक विस्तार विंग
(b) भारत के केंद्रीय बैंकिंग संस्था, जो भारतीय रुपये की मौद्रिक नीति को नियंत्रित करता है
(c) भारतीय बैंक संघ के स्वामित्व वाला एक इंस्टीट्यूशन
(d) एक निजी क्षेत्र की कंपनी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं
Q5. टर्म ‘Ways and Means’ से तात्पर्य है-
(a) सरकार द्वारा अपने बैंकरों से अस्थायी अग्रिम जोकि व्यय और राजस्व की प्राप्ति के प्रवाह के बीच के अंतराल को पाटने के लिए है
(b) समाज के सबसे गरीब वर्ग के लिए बैंकों द्वारा दिए गया अग्रिम
(c) पीएमआरवाई योजना के तहत दिए गए उधार
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. एनपीसीआई को कितना राशि के साथ पूँजी अधिकृत किया गया था?
(a) 100 करोड़ रुपये
(b) 500 करोड़ रुपये
(c) 300 करोड़ रुपये
(d) 200 करोड़ रुपये
(e) 400 करोड़ रुपये
Q7. अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस) अपने उद्देश्यों को_______________के द्वारा पूरा करता है.
(a) चर्चा को बढ़ावा देने और केंद्रीय बैंकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने  
(b) वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देने वाले अन्य प्राधिकारियों के साथ जिम्मेदार समर्थन और सामजस्य को बढावा देना
(c) मौद्रिक और वित्तीय स्थिरता के लिए प्रासंगिकता के मुद्दों पर अनुसंधान और नीति विश्लेषण
(d) केंद्रीय बैंकों के वित्तीय लेन-देन में प्रमुख प्रतिपक्ष के रूप में कार्यरत
(e) उपरोक्त सभी
Q8. अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (बीआईएस), एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन हैजोकि एक अंतरराष्ट्रीय संधि (1930 के हेग समझौतों) के अनुसार बनाया गयाइसके सदस्य है
(a) सेंट्रल बैंक
(b) मौद्रिक अधिकारियों
(c) वाणिज्यिक बैंक
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (a) और (c)
Q9. एनपीसीआई के वर्तमान प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन है?
(a) बालचंद्रन एम
(b) एपी होता
(c) दीना मेहता
(d) बी साम्बमूर्ति
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q10. एनपीसीआई की पूँजी के लिए कितनी राशी आवंटित की गयी थी?
(a) 100 करोड़ रुपये
(b) 500 करोड़ रुपये
(c) 300 करोड़ रुपये
(d) 200 करोड़ रुपये
(e) 400 करोड़ रुपये
Q11. PSLCs बैंकों के प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के खिलाफ जारी व्यापार योग्य प्रमाण पत्र हैं. PSLCs में “Cs” का क्या अर्थ है?
(a) Cash
(b) Cities
(c) Census
(d) Certificates
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. बैंकिंग लोकपाल योजनाभारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा35 ए के तहत शुरू की गयी थी यह कब प्रभाव में आई?
(a) 1995
(b) 1999
(c) 1990
(d) 1982
(e) 1988
Q13. एमटीएसएस भारत में लाभार्थियों को विदेश से व्यक्तिगत प्रेषण स्थानांतरित करने का एक तरीका है. एमटीएसएस का क्या अर्थ है?
(a) Mobile Transfer Service Scheme
(b) Money Transfer System Scheme
(c) Money Timing Service Scheme
(d) Market Transfer Service Scheme
(e) Money Transfer Service Scheme
Q14. भारत में एमटीएसएस के तहत लाभार्थी को कितना नकद भुगतान दिया जाता है?
(a) 2, 00,000 रुपये
(b) 50,000 रुपये
(c) 1, 00,000 रुपये
(d) 10,000 रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. आरडीए सीमा पार के विदेशी न्यायालय से विप्रेषण प्राप्त करने के लिए एक चैनल है. आरडीए में A‘ का क्या अर्थ है?
(a) Account
(b) Assembly
(c) Arrangement
(d) Association
(e) Amount


बॉब पीओ एंड एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *