Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in hindi for...

Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,



Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.


Q1. निम्नलिखित में से कौन सा कार्ड कार्ड क्रेडिट जोखिम से मुक्त हैं?
(a) क्रेडिट कार्ड
(b) डेबिट कार्ड
(c) चार्ज कार्ड
(d) उपरोक्त सभी
(e) दोनों (c) और (d)



Q2. एक प्रकार की अर्थव्यवस्था जो अभी भी सामाजिक समर्थन के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करती है, उसे क्या  कहा जाता है –
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था 
(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(d) पारंपरिक अर्थव्यवस्था
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q3. बैंकिंग के क्षेत्र में, ADF का क्या अर्थ है?
(a) Additional Dearness Allowance
(b) Automated Data Flow
(c) Additional Deposit Allowance
(d) Automated Deposit Allowance
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q4. लोक भविष्य निधि (PPF) खाते की अवधि कितनी है?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) 18 वर्ष


Q5. किस अधिनियम के तहत केवाईसी KYC को लागू किया गया है? –
(a) सेबी अधिनियम, 1992
(b) विदेशी अंशदान और विनियमन अधिनियम, 1976
(c) मनी लाँडरिंग की रोकथाम अधिनियम, 2002
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q6. SEPA का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Scottish Environment Protection Agency
(b) Single Euro Payments Area
(c) Scottish Environment Protection Area
(d) Single Euro Payments Agency
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q7. ‘बैंकिंग’ की परिभाषा किसमें दी गई है –
(a) परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
(b) आरबीआई अधिनियम, 1934
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


Q8. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1 9 34 की धारा 42 (1) के प्रावधानों द्वारा निर्धारित है?
(a) बैंक दर
(b) रिवर्स रिपो दर
(c) एसएलआर
(d) सीआरआर
(e) एमएसएफ


Q9. काउंटर पर पाए गये नकली सिक्के  कहाँ भेजे जाते हैं –
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) आईबीआरडी
(d) मिंट
(e) वित्त मंत्रालय


Q10.राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) एक संगठन है . यह किसके अंतर्गत है –
(a) वित्त मत्रांलय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(e) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय


Q11. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छोटे वित्त बैंकों को “लघु वित्त बैंकों के लाइसेंस के लिए दिशानिर्देशों के तहत” ________ आवेदकों को “सिद्धांततः” स्वीकृति दी है.
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 10
(e) 15


Q12. छोटे वित्त बैंकों के लिए न्यूनतम पेड-अप इक्विटी पूंजी———- होगी .
(a) 100 करोड़ रुपये
(b) 200 करोड़ रुपये
(c) 300 करोड़ रुपये
(d) 400 करोड़ रुपये
(e) 500 करोड़ रुपये


Q13. भारतीय रिज़र्व बैंक छोटे वित्त बैंकों के लिए सिद्धांत लाइसेंस प्रदान करता है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई सैद्धांतिक अनुमोदन ________ महीनों की अवधि के लिए वैध होती है.
(a) 24 
(b) 10 
(c) 18 
(d) 50 
(e) 12 


Q14. एयू स्माल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहां है??
(a) जालंधर, पंजाब
(b) अहमदाबाद, गुजरात
(c) गुवाहाटी, असम
(d) बेंगलुरु, कर्नाटक
(e) जयपुर, राजस्थान


Q15. भारतीय रिज़र्व बैंक को बैंकिंग व्यवसाय की शुरुआत के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 194 9 की धारा ______ के तहत छोटे वित्त बैंकों को लाइसेंस प्रदान करता है.
(a) 38(3)
(b) 22(1)
(c) 47(4)
(d) 12(2)
(e) 27(5)



यहाँ भी देखें:



Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


CRACK IBPS PO 2017






11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.



9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *