Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions for IBPS RRBs...

Banking Awareness Questions for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

Banking Quiz for IBPS Exam 2017

IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए है.यह कब से लागू की गई है?
(a) अगस्त 2004
(b) अगस्त 2002
(c) अगस्त 2010
(d) अगस्त 2008
(e) अगस्त 2006


Q2. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना? (SCSS) की परिपक्वता अवधि कितनी है?
(a) 5 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 15 वर्ष

Q3. PSLCs की केवल चार योग्य श्रेणियां हैं, अर्थात PSLC जनरल, PSLC स्मॉल एंड सीमांत किसान, PSLC एग्रीकल्चर और PSLC माइक्रो एंटरप्राइजेज. PSLC का क्या अर्थ है?
(a) Public Sector Lending Certificates
(b) Priority Sector Lending Certificates
(c) Priority System Lending Certificates
(d) Priority Service Lending Certificates
(e) Priority Sector Lending Cash

Q4. सभी PSLC की अवधि कब समाप्त हो जाएगी –
(a) 01 अक्टूबर
(b) 01 अप्रैल
(c) 01 मार्च
(d) 01 जनवरी
(e) 01 जून

Q5. दिशानिर्देश उल्लेखित करते हैं कि निर्धारित विधि का उपयोग कर MCLR की गणना एकमात्र सबसे बड़ी परिपक्वता वाली बकेट में धन की अवधि के अनुरूप होगी, बशर्ते वह एमसीएलआर का निर्धारण करने के लिए संपूर्ण धन के 30% से अधिक है. MCLR में “M” का क्या अर्थ है?
(a) Minimum
(b) Maturity
(c) Marginal
(d) Management
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. गोल्ड मुद्रीकरण योजना, 2015 के तहत सोने की जमाराशि का न्यूनतम कार्यकाल कितना है?
(a) पाँच वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) एक वर्ष
(d) तीन वर्ष
(e) चार वर्ष

Q7. सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक ________ को छोड़कर गोल्ड मुद्रीकरण योजना, 2015 के तहत लागू करने के लिए पात्र हैं?
(a) निजी क्षेत्र के बैंक
(b) आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(e) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

Q8. BSBDA न्यूनतम बैलेंस आवश्यकता की आवश्यकता के बिना नियमित बैंकिंग लेनदेन के लिए एक सरल, मूल खाता है. BSBDA का पूर्ण रूप क्या है-?
(a) Basic Savings Branch Deposit Account
(b) Balance Savings Bank Deposit Account
(c) Basic Savings Bank Demand Account
(d) Basic Savings Bank Deposit Account
(e) None of the given options is true

Q9. 1 जुलाई, 2010 से प्रभावी होने वाले पहले बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट प्रणाली को किस दर से बदला गया है? 
(a) सीमान्त दर प्रणाली
(b) बैंक दर प्रणाली
(c) रेपो दर प्रणाली
(d) ओपन रेट सिस्टम
(e) आधार दर प्रणाली

Q10. बैंक इनके अलावा अन्य ब्याज-मुक्त जमा स्वीकार नहीं कर सकते हैं –
(a) बचत खाता
(b) आवर्ती जमा खाता
(c) फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट
(d) नोस्ट्रो अकाउंट
(e) चालू खाता


You may also like to Read:

Banking Awareness Questions for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1