Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 के लिए...

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2021 पेश किया। सात मंत्री – A, B, C, D, E, F और G सात विभिन्न डिपार्टमेंट से सम्बन्धित हैं। केंद्रीय बजट 2021 में प्रत्येक डिपार्टमेंट को विभिन्न राशि (करोड़ में) आवंटित की जाती है।
A हेल्थकेयर डिपार्टमेंट से संबंधित है और हेल्थकेयर डिपार्टमेंट को आवंटित राशि, पावर डिपार्टमेंट को आवंटित राशि का 2.5 गुना है। एजुकेशन डिपार्टमेंट को आवंटित राशि, ग्रामीण विकास के लिए आवंटित राशि का 3 गुना है, ग्रामीण विकास जो रेलवे का 3 गुना है। 
D डिफेन्स डिपार्टमेंट से सम्बन्धित है। न तो B और न ही  F ग्रामीण विकास और एजुकेशन डिपार्टमेंट से सम्बन्धित हैं। E इंफ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट से संबंधित है और इन्फ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट को आवंटित राशि 18 करोड़ है। D और E के डिपार्टमेंट में आवंटन राशि के मध्य अंतर 9 करोड़ है। न्यूनतम राशि B के डिपार्टमेंट को आवंटित की जाती है जो 11 करोड़ है। F रेलवे डिपार्टमेंट से सम्बन्धित नहीं है। C के डिपार्टमेंट को आवंटित राशि A के डिपार्टमेंट को आवंटित राशि से 24 करोड़ अधिक है।  
Q1. G किस डिपार्टमेंट से सम्बन्धित है? 
(a) रेलवे
(b) एजुकेशन
(c) इंफ्रास्ट्रक्चर
(d) ग्रामीण विकास
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. केंद्रीय बजट 2021 में डिफेन्स डिपार्टमेंट को कितनी राशि आवंटित की गई?
(a) 18 करोड़
(b) 27 करोड़
(c) 33 करोड़ 
(d) 75 करोड़ 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. B और F के डिपार्टमेंट को आवंटित राशि के मध्य कितना अंतर है?
(a) 21 करोड़
(b) 7 करोड़
(c) 19 करोड़
(d) 20 करोड़
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. केंद्रीय बजट 2021 में, 99 करोड़ राशि निम्नलिखित में से किस डिपार्टमेंट में आवंटित की गई है?
(a) डिफेन्स
(b) पावर
(c) हेल्थ
(d) एजुकेशन
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. A के डिपार्टमेंट को कितनी राशि आवंटित की जाती है?
(a) 75 करोड़
(b) 99 करोड़
(c) 33 करोड़
(d) 30 करोड़
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Healthcare    Agriculture   (X)    Lockdown” को “6@Z  13#S  37#I  26#O” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“Presenting    Economic    Union    Budget” को “8#V  35@F  (Y) 22#Y ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“Infrastructure   (Z)   Development   Highways” को “27#S  24@W  14#R  25@V” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q6. दी गई कूटभाषा में ‘Democratic Government’ के लिए क्या कूट है?
(a) 8@W  29@T
(b) 10#U  8@R
(c) 7#W  27#T
(d) 27#T  7@W
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द (X) के स्थान पर आएगा?
(a) Settlement 
(b) Restrictions
(c)  Recollect
(d) Renovations
(e) Reverse
Q8. दी गई कूटभाषा में ‘Announcement’ के लिए क्या कूट है?
(a) 23@Z
(b) 21#Z
(c) 18#F
(d) 20#W
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. दी गई कूटभाषा में ‘Parliament’ के लिए क्या कूट है?
(a) 36@K
(b) 18#L
(c) 33@H
(d) 36#K
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द “(Y) और (Z)” के स्थान पर क्या मान आएगा?
(a) 24#K, Enrollment
(b) 20@, Education
(c) 23#K, Establishment
(d) 23#K, Education
(e) 21@T, Elections
Directions (11-13): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीक @, #, $,% और & का उपयोग नीचे दिए गए अर्थ के आधार पर किया जाता है-
‘A@B’ अर्थात् ‘B, A से छोटा है या बराबर है’
‘A#B’ अर्थात् ‘B, A से बड़ा है या बराबर है’
‘A$B’ अर्थात् ‘B, A के बराबर है’
‘A%B’ अर्थात् ‘B, A से बड़ा है’
‘A&B’ अर्थात् ‘B, A से छोटा है’ 
अब दिए गए प्रत्येक कथन में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, नीचे दिए गए तीनों निष्कर्षों I, II और III में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप सा/से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए-
Q11.कथन: P& Q$ R@ U ; S @R @T @U   ; V% W& U# Q
निष्कर्ष: I. U% P      II. Q&S          III. S%P
(a) केवल II सत्य है
(b) केवल I सत्य है 
(c) दोनों I और II सत्य हैं 
(d) दोनों I और III सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q12. कथन: I&J#K%L ; M$K@O ; N$J$P%L 
निष्कर्ष: I. N%I             II. N%L                 III.  M@J
(a) केवल II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) दोनों I और II सत्य हैं
(d) दोनों I और III सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं   
Q13. कथन: G&D$H#O;  C%D#E@I ;  K&F#I
निष्कर्ष: I.O&C        II.F#D         III.H%I
(a) केवल I सत्य है 
(b) केवल III सत्य है 
(c) दोनों II और III सत्य हैं
(d) दोनों I और III सत्य हैं 
(e) सभी सत्य हैं
Q14. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये, जिसमें कथन के बाद कुछ पूर्वधारणाएं दी गई हैं। उनका ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये-
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि जलजीवन मिशन (शहरी), सभी 4,378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों के साथ-साथ 500 AMRUT शहरों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सार्वभौमिक जलापूर्ति के लिए शुरू किया जाएगा। 2,87,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इसे 5 वर्षों में लागू किया जाएगा।
दिए गए कथन से निम्नलिखित में से क्या पूर्वनिर्धारित किया जा सकता है?
(I) भारत सरकार शहरी क्षेत्रों को विकसित करने की योजना बना रही है। 
(II) जल प्रदूषण के मुद्दे को कम किया जाएगा।
(a) दोनों I और II निहित हैं 
(b) या तो I या II निहित है
(c) केवल II निहित है
(d) केवल I निहित है
(e) न तो I और न ही II निहित है
Q15. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें जिसमें एक कथन के दो निष्कर्ष दिए गए हैं, ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें-
PM आत्मनिर्भर स्वच्छ भारत योजना, 6 साल के लिए लगभग 64, 180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ शुरू की जाएगी। यह प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य प्रणालियों की क्षमता विकसित करेगा, मौजूदा राष्ट्रीय संस्थानों को मजबूत करेगा, और नए और उभरते रोगों का पता लगाने और इलाज के लिए नए संस्थानों का निर्माण करेगा। यह वित्त मंत्री द्वारा कहे गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा।
उपर्युक्त कथन से निम्न में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है? 
(I) भारत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपचार मिलेगा।
(II) भविष्य में कोई नई महामारी नहीं आएगी।
(a) I और II दोनों निहित हैं 
(b) या तो I या II निहित है
(c) केवल II निहित है
(d) केवल I निहित है
(e) न तो I और न ही II निहित है

SOLUTIONS:


 

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 के लिए Budget Based रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *