Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 17 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 17 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे उनमें से चार चारों कोनो पर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और शेष चार जो केंद्र में बैठे हैं वे सभी बाहर की ओर उन्मुख हैं. वे सभी एक ही वर्ष के एक ही महीने की 21 से 28 तक विभिन्न तारीखों में जन्म लेते हैं. वे सभी विभिन्न भाषाएँ सीखते हैं.

S, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसने 22वीं तारिख को जन्म लिया था. S केंद्र की ओर उन्मुख है. U जो रूसी भाषा सीखता है और T जो केंद्र की ओर उन्मुख है उनके मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. U, S का निकटतम पडोसी नहीं है. Q कोने पर बैठा है और डच भाषा सीखता है. केवल दो व्यक्ति Q और 24 से बड़ी विषम संख्या वाली तिथि के दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जो फ्रेंच सीखता है वह Q का निकटतम पडोसी है. V न तो अंग्रेजी न ही स्पेनिश सीखता है. R केंद्र की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जो 23 को जन्म लेता है वह जर्मन सीखता है और केंद्र की ओर उन्मुख है.  वह व्यक्ति जो स्पेनिश सीखता है वह 25 को जन्म लेता है. सबसे छोटा व्यक्ति हिंदी सीखता है और P दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है. P, W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो फ्रेंच सीखता है. वह व्यक्ति जो स्वीडिश भाषा सीखता है वह अंग्रेजी सीखने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q एक विषम संख्या वाली तिथि पर जन्म लेता है. न तो R न ही P अंग्रेजी भाषा सीखता है. T, U से 2 दिन बड़ा है. V सबसे छोटा व्यक्ति है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति R के ठीक दायें बैठा है?

(a) P

(b) फ्रेंच सीखने वाला व्यक्ति 

(c) Q

(d) वह व्यक्ति जो महीने की 28 तारीख को जन्म लेता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति स्पेनिश सीखता है?

(a) P

(b) T

(c) R

(d) U

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. V निम्नलिखित में से कौन सी भाषा सीखता है?

(a) स्पेनिश

(b) रूसी 

(c) हिंदी

(d) डच

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति महीने की 23 तारीख को जन्म लेता है? 

(a)T

(b)P

(c)W

(d)R

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति स्वीडिश सीखने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) वह व्यक्ति जो रूसी सीखता है

(b) वह व्यक्ति जो 28 को जन्म लेता है

(c)U

(d) वह व्यक्ति जो फ्रेंच सीखता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-8): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रतीक #, &, @ और $ को विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है जो निम्नलिखित हैं. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

नोट: जो निर्देश दिए गए हैं, वे सटीक दिशाएँ इंगित करते हैं.

P#Q  –  P, Q के दक्षिण दिशा में है.

P@Q  –  P, Q के उत्तर दिशा में है.

P&Q  –  P, Q के पूर्व दिशा में है.

P$Q  –  P, Q के पश्चिम दिशा में है.

P£QS- P लम्बवत् रूप से QS का मध्यबिंदु है.  

ध्यान दें- दक्षिण पूर्व दिशा के लिए प्रतीक को P#&Q इस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है और इसी प्रकार अन्य के लिए.…

बिंदु E, बिंदु B के @10मी  है. बिंदु C बिंदु F के $20मी  है. बिंदु K, बिंदु B के &15मी  है. बिंदु G, बिंदु K के $8मी  है. बिंदु C, बिंदु L के #30मी है. बिंदु G£LC है. बिंदु D, बिंदु F के @7मी  है.

Q6. बिंदु C के संदर्भ में बिंदु K की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?

(a)20#@

(b)15$#

(c)17@&

(d)22&#

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बिंदु F के संदर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?

(a)E#&F

(b)E@#F

(c)E$#F

(d)E@$F

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. बिंदु D से बिंदु G के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?

(a)35

(b)5√13

(c)√24

(d)4√29

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 12 मी चलने के बाद वह बिंदु B पर पहुचता है. फिर वह बाएं मुड़ता है और बिंदु C पर पहुचने के लिए वह 5मी चलता है. बिंदु C से वह दो बार क्रमागत रूप से बाएं मुड़ता है और क्रमश: 6मी और 2मी चलता है और बिंदु E पर पहुचता है.

Q9. बिंदु X से बिंदु C के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 25 मी

(b) 13 मी

(c)20 मी

(d)17 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. बिंदु B के संदर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है? 

(a) पश्चिम

(b) उत्तर

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है. 

इनपुट:   30 update 56 record 27 economic 23 trending 20 power 15 approval.

चरण I:    20 30 update 56 record economic 23 trending power 15 approval 27.

चरण II:  power 20 30 56 record economic 23 trending 15 approval 27 update.

चरण III:  30 power 20 56 record economic trending 15 approval 27 update 23.

चरण IV:  record 30 power 20 56 trending 15 approval 27 update 23 economic.

चरण V:   56 record 30 power 20 trending approval 27 update 23 economic 15.

चरण VI:  trending 56 record 30 power 20 27 update 23 economic 15 approval.

चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.

ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट:    48 opinion 66 gallery 89 injury 77 monsoon 22 decide 35 eclipse.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण III में बाएं छोर से पांचवें के दायें से तीसरा है? 

(a)eclipse

(b)35

(c)89

(d)decide

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. चरण IV में शब्द ‘monsoon’ का स्थान क्या है?

(a) दायें से तीसरा

(b) दायें से चौथा

(c) बाएं से पांचवां 

(d) बाएं से छठा

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. चरण IV में दायें से छठे और चरण II में बाएं से दूसरे तत्व का योग क्या है?

(a) 75

(b) 57

(c) 60

(d) 34

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. चरण V में तत्व ‘decide’ और ‘77’  के ठीक मध्य कौन सा तत्व है?

(a) Eclipse

(b) Monsoon

(c) 89

(d) Opinion

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण II में दायें से सातवाँ है?

(a) gallery 

(b) 77 

(c) injury 

(d) monsoon

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 17 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 17 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 17 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *