Home   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March

TOPIC- Direction sense

Direction (1-2): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करके नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति ने बिंदु X से पूर्व दिशा में चलना शुरू किया। 5 किमी चलने के बाद वह बाएं मुड़ता है और 3 किमी चलता है। वहाँ से वह दाएँ मुड़ता है और 4किमी चलता है। इसके बाद वह दाएँ मुड़ता है और 7 किमी चलता है। अंत में वह दाएं मुड़ा और 12 किमी चला तथा बिंदु Y पर रुका।

Q1. अगर बिंदु Z, बिंदु Y से 4किमी उत्तर दिशा में है तो बिंदु Z तथा बिंदु X के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 6किमी
(b) 4किमी
(c) 5किमी
(d) 3किमी
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q2. बिंदु Y के सन्दर्भ में, बिंदु X की किस दिशा में है तथा दोनों के मध्य कितनी दूरी (न्यूनतम) है?
(a) 3किमी, दक्षिण-पूर्व,
(b) 3√2, उत्तर पूर्व
(c) 5किमी, उत्तर पूर्व
(d) 4√2, दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q3. बिंदु A, बिंदु D से 1 मी पश्चिम में है। बिंदु F, बिंदु E से 5किमी दक्षिण में है। बिंदु B, बिंदु D के 2 मी उत्तर में है, बिंदु D जो कि बिंदु C से 4किमी उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु B से 3किमी पूर्व में है। बिंदु A के सन्दर्भ में, बिंदु F किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q4. मनु बिंदु X से 4किमी चला तथा वहाँ से बाएँ मुड़कर 5किमी चला। इसके बाद वह दाएँ मुड़ा और 6किमी चलने के बाद बाएं मुड़ा और 7किमी चला। बिंदु Y पर पहुँचने से पहले वह बाएँ मुड़ा और 8किमी चला और अंत में दाएँ मुड़कर 9किमी चला। अगर बिंदु Y पर वह पश्चिम दिशा की ओर मुँह करके खड़ा था तो शुरुआत में मनु किस दिशा में मुँह करके खड़ा था?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d)उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं।

Direction (5-6): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करके नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
बिंदु P, बिंदु R से 5किमी पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु Q से 4किमी दक्षिण में है। बिंदु S, बिंदु Q से 3किमी पूर्व में है। बिंदु T, बिंदु S के पश्चिम में स्थित है।

Q5. अगर बिंदु Q, बिंदु T से उतना ही दूर है जितना कि बिंदु S से है, तो बिंदु T, बिंदु P से किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. बिंदु P तथा बिंदु S के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 80 किमी
(b) √79किमी
(c) √80 किमी
(d) √57किमी
(e) इनमें से कोई नहीं।

Directions (7-8): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करके नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति उत्तर दिशा में चलना प्रारम्भ करता है। 5 किमी चलने के बाद वह बिंदु X पर पहुँचता है। वहाँ से वह दाएँ मुड़कर 3किमी चलता है तथा फिर से दाएं मुड़कर 2किमी चलता है और बिंदु Y पर पहुँच जाता है। वहाँ से वह बाएँ मुड़ता है और 2किमी चलता है। अंत में वह बाएं मुड़ता है और 3किमी चलकर बिंदु Z पर पहुँचता है।

Q7. उसके पहले मुड़ने वाले बिंदु से बिंदु Z तक की न्यूनतम दूरी तथा दिशा बताइये।
(a) √23किमी, उत्तर पूर्व
(b) √11किमी, दक्षिण-पश्चिम
(c) √21किमी, उत्तर-पश्चिम
(d) √26किमी, उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q8. अगर बिंदु Q बिंदु Y के पूर्व में 5किमी की दूरी पर स्थित है तो बिंदु Y के सन्दर्भ में बिंदु Q किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं।

Direction (9-11): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करके नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-

एक व्यक्ति 3किमी चलने के बाद दाएं मुड़ता है तथा 5किमी चलता है, वहाँ से बाएँ मुड़ने के बाद वह 4किमी चलता है तथा फिर से दाएं मुड़ने के बाद वह 6किमी चलता है। इसके बाद वह लगातार 3 बार बाएं मुड़ता है और क्रमशः 7 किमी, 15किमी तथा 4किमी चलता है।

Q9. अगर व्यक्ति अब पश्चिम दिशा की तरफ मुँह करके खड़ा है तो उसने किस दिशा में चलना शुरू किया था?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q10. उसके प्रारम्भिक बिंदु तथा अंतिम बिंदु के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √41
(b) √29
(c) 3 √43
(d) 2√29
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q11. उसके तीसरे मुड़ने वाले बिंदु के सन्दर्भ में अंतिम बिंदु किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) उत्तर पश्चिम
(c) दक्षिण पूर्व
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q12. श्याम बिंदु A से उत्तर दिशा में चलना शुरू करता है। 3किमी चलने के बाद वह बिंदु B पर पहुँच जाता है। यहाँ से वह दाएं मुड़ता है और 6किमी चलता है। तब वह बिंदु C पर पहुंचता है और यहाँ से बाएँ मुड़कर 2किमी चलता है और बिंदु D पर पहुँचता है। यहाँ से वह बाएँ मुड़ता है तथा 3 किमी चलता है तथा बिंदु E पर रुकता है। बिंदु E तथा बिंदु A के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √32
(b) √34
(c) 3√2
(d) 2√3
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. अपने घर से 50किमी दक्षिण में चलने के बाद, पूनम बाएँ मुड़ती है और 20किमी चलती है। इसके बाद वह उत्तर दिशा की ओर मुड़कर 30 किमी. चलती है तथा अंत में अपने घर की दिशा में चलना प्रारम्भ करती है। अब वह किस दिशा में चल रही है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं।

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करके नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
मैरी बिंदु M से दक्षिण दिशा में 20 मी चलती है। इसके बाद वह दाएं मुड़ती है और 30 मी चलती है। अंत में वह बाएँ मुड़कर 15 मी चलती है और बिंदु O पर रूकती है। बिंदु R, बिंदु O से 10 मी पूर्व में है। बिंदु J, बिंदु R से 35 मी उत्तर दिशा में है। बिंदु S, बिंदु J से 5 मी पश्चिम में है।

Q14. अगर पूजा बिंदु W पर खड़ी है, बिंदु W जो कि बिंदु S से 10 मी उत्तर दिशा में है, तो उसे बिंदु O तक पहुँचने के लिए किस दिशा में चलना चाहिए?
(a) उत्तर पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) दक्षिण पूर्व

Q15. बिंदु M के सन्दर्भ में, बिंदु S किस दिशा में है तथा दोनों के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 25 मी पश्चिम की ओर
(b) 20 मी पूर्व की ओर
(c) 25 मी पूर्व की ओर
(d) 20 मी पश्चिम की ओर
(e) 25 मी उत्तर की ओर

Solutions

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_50.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_60.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_70.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_80.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_90.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_100.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_110.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_120.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_130.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_140.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 6th March |_150.1

FAQs

Topic Of Quiz

Direction sense

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *