IBPS RRB PO Prelims 2020: IBPS RRB PO 2020 परीक्षा का पहला दिन समाप्त हो गया और कल इस परीक्षा के आयोजन का दूसरा और आखरी दिन है . क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए 12 और 13 सितंबर, 2020 को प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होनी थी. हमें उम्मीद है की स्टूडेंट्स ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जो स्टूडेंट्स कल exam में बैठने वाले हैं, उन्हें कल की टेंशन हो रही होगी. यह महत्वपूर्ण समय है टेंशन होना आम है पर इस घबराहट को दिमाग में हावी न होने दें. इस समय आपको खुद पर भरोसा रखना चाहिए कि आपने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और कल आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. Adda247 आप सभी पर विश्वास रखता है कि आप बेहतर करेंगे और आप सभी को कल की IBPS RRB PO Prelims 2020 के लिए शुभकामनाएं देता है.
IBPS RRB Admit Card 2020 Out: IBPS RRB प्रीलिम्स कॉल लेटर
क्या BPS RRB Exam के लिए N95 Mask है जरुरी? किसी भी समस्या से बचने के लिए पढ़ें IBPS Instructions
- IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020: विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts,12 सितम्बर, शिफ्ट-1
- IBPS RRB PO Shift 2 Exam Analysis 2020 : 12 सितम्बर शिफ्ट-2 विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts
- IBPS RRB PO Exam Analysis 2020 : 12 सितम्बर शिफ्ट-3 विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts
- IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020 : 12 सितम्बर शिफ्ट-4 विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts
- IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020: विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts,12 सितम्बर, शिफ्ट-5
हम आशा करते हैं कि आपने पहले ही IBPS RRB Prelims call letter 2020 की हार्ड कॉपी निकाल ली होगी और अन्य सभी दस्तावेजों को तैयार कर लिया होगा. जिनकी जाँच प्रवेश द्वार पर की जाएगी. COVID-19 स्थिति के बदले प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखें और मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र और पानी की बोतल जैसी सभी आवश्यक वस्तुओं को ले जाएं.
परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार पहुँचें और सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें, यदि आपको देर से पहुँचना है या किसी नियम को फॉलो नहीं करते हैं. तो आपको प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. आखरी समय की परेशानी से बचने के लिए कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा सेंटर में पहुच जाएँ.