All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2023 (29-30 July)
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को ऑल इंडिया मॉक के साथ प्रैक्टिस करनी चाहिए जो उनकी स्पीड और एक्यूरेसी को बढ़ाने में मदद करेगा और छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाला अनुभव प्रदान करेगा. इससे उम्मीदवार अपनी परीक्षा तैयारी को टेस्ट कर सकते हैं और जान सकते है कि उन्हें किन एरिया पर ज्यादा काम करना होगा. आईबीपीएस क्लर्क ऑल इंडिया मॉक 29 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक वेब और ऐप पर लाइव रहेगा. उम्मीदवार नीचे आर्टिकल से आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2023 के लिए ऑल इंडिया मॉक Attempt कर सकते है-
All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2023 (29-30 July): Schedule
All India Mock Publish Time: 29 July – 12 pm
All India Mock Submission Time: 30 July – 11.55 pm
All India Mock Result Publishing Time: 31 July – 12 pm
All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2023 (29-30 July): Register Now
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2023 के लिए ऑल इंडिया मॉक Attempt करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है-
| All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2023 (29-30 July) | |
| All India Mock for IBPS Clerk Prelims 2023 | Attempt now |
Guidelines for Attempting the All India Mock for IBPS Clerk 2023
1. Only 1 Attempt: प्रत्येक उम्मीदवार के पास ऑल इंडिया मॉक के लिए केवल 1 प्रयास है और यदि परीक्षा शुरू हो जाती है तो इसे रोका या फिर से शुरू नहीं किया जा सकता है.
2. Submit the Mock in One Go: अगर आप ऑल इंडिया मॉक को बंद या पॉज करते हैं तो भी टाइमर चलता रहेगा, इसलिए ध्यान रखें कि अपना मॉक एक ही बार में पूरा कर लें.
3. Complete the Mock before the Deadline: दी गई समय सीमा पर ऑल इंडिया मॉक को रोक दिया जाएगा.
4. Better Internet Connection: बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी रखें ताकि आपका मॉक बाधित न हो सके.




RSSB 4th Grade Score Card 2025-26 PDF Na...
SSC CGL Previous Year Question Papers in...
UP LT Grade Teacher Previous Year Questi...



