List of Major Competitive Examinations of India | List of Government Exams | List of competitive exams in India | Competitive Exams in India 2021
List of competitive exams in India: भारत में सरकारी नौकरी के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं, क्योंकि आज-कल के इस समय में जब कोरोना के चलते लाखों लोग अपनी जॉब खो चुके हैं ऐसे में सरकारी नौकरी का सपना लगभग हर युवा के मन में रहता है। साथ ही सरकारी नौकरी के पीछे कई वजह हैं कि ये हमेशा ही लोगों की नज़र में अच्छी मानी जाती है जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं-  
- Job security- सरकारी नौकरी में आपको 100% जॉब सिक्योरिटी मिलती है मतलब आपको बिना किसी सही वजह के नौकरी से नहीं निकाला जा सकता।
- Financial Security- मासिक वेतन के अलावा आपको अन्य लाभ भी दिए जाते हैं जैसे- Perks, Benefits and allowance etc.
List of Exams Postponed/Cancelled due to Covid-19 in 2021
- Work-Life balance- सरकारी नौकरी के साथ आपको अपनी वर्क लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ के लिए भी वक़्त आसानी से मिल जाता है (कुछ सरकारी नौकरियों को छोड़कर जैसे IAS, PCS, IPS आदि)
- Contentment- सरकारी नौकरी में आपको विभिन्न सम्मानित संस्थानों के साथ काम करने का अवसर प्राप्त होता है जिससे आप को खुद में एक उपलब्धि हासिल करने का बोध होता है।
- Status Quo- सरकारी नौकरियों में बैंकिंग क्षेत्र सबसे अच्छी सरकारी नौकरियों में से एक माना जाता है।
जानिए, कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक, कैसे पाये Competitive Exam में 100% सफलता
List of Major Competitive Exams-
भारत में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं (List of Major Competitive Examinations of India) की लिस्ट इस प्रकार है-
- UPSC (IAS/ IPS/ IFS) – सिविल सेवा परीक्षा
- State- PCSs 
- SEC CGL (CGL- संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा)
- SSC CHSL (CHSL- संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा)
- SSC
 GD (General Duty Constable जनरल ड्यूटी कॉन्सटेबल)
- SSC MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ)
- SSC
 JE (जूनियर इंजीनियर)
- SSC CPO (सेण्ट्रल पुलिस संस्थान) 
- SSC स्टेनोग्राफर
- RRB ALP (असिस्टेंट लोको पायलेट)
- RRB NTPC (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी)
- RRB
 JE (जूनियर इंजीनियर)
- RRB Grade D
- UPSC
 CAPF (सेण्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस असिस्टेंट कमाण्डेंट)
- UPSC EPFO
- CWC
- FCI
- ESIC 
- IBPS PO (Probationary Officer)
- IBPS SO (Specialist Officer)
- IBPS क्लर्क
- IBPS RRB (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)
- RBI Grade B (ऑफीसर स्केल)
- RBI असिस्टेंट
- SBI
 PO (Probationary Officer)
- SBI
 SO (Specialist Officer)
- SBI क्लर्क (जूनियर ऐसोसिएट एंड कस्टमर सपोर्ट) 
- NIACL असिस्टेंट
- NIACL AO (Administrative Officer)
- NICL Exam
- LIC AAO (Assistant Administrative Officer)
- LIC ADO (Apprentice Development Officer)
- LIC HFL (Housing Finance Limited)
- FCI Manager Exam
- राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी परीक्षा (NDA)
- संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS)
- एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंंक अधिकारी ग्रेड A (SIDBI)
- कॉमन ऐप्टीट्यूड टेस्ट (CAT)
- इंटेलिजेंस ब्यूरो- सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO
 IB)
- भारतीय आर्थिक परीक्षा सेवा 
- कॉमन रक्षा सेवा परीक्षा (CDSE)
- Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE)
- Different State Government Exams 
Also Read,
- Banking Exams 2021: साल 2021 की बैंक परीक्षाओं के लिए कैसे करें अपनी English इम्प्रूव?
- Public Sector Banks : वर्तमान में भारत में कितने सार्वजनिक बैंक हैं?
- UPSC EPFO AO / EO Salary 2021: UPSC EPFO AO / EO को कितनी सैलरी मिलती है? 
- IBPS, SBI, EPFO सहित अन्य परीक्षाओं के लिए ऐसे improve करें अपनी एक्यूरेसी
	GD (General Duty Constable जनरल ड्यूटी कॉन्सटेबल)
JE (जूनियर इंजीनियर)
JE (जूनियर इंजीनियर)
CAPF (सेण्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस असिस्टेंट कमाण्डेंट)
PO (Probationary Officer)
SO (Specialist Officer)
IB)
- Banking Exams 2021: साल 2021 की बैंक परीक्षाओं के लिए कैसे करें अपनी English इम्प्रूव?
- Public Sector Banks : वर्तमान में भारत में कितने सार्वजनिक बैंक हैं?
- UPSC EPFO AO / EO Salary 2021: UPSC EPFO AO / EO को कितनी सैलरी मिलती है?
- IBPS, SBI, EPFO सहित अन्य परीक्षाओं के लिए ऐसे improve करें अपनी एक्यूरेसी

 
																	









