Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Exams 2021: साल 2021 की...

Banking Exams 2021: साल 2021 की बैंक परीक्षाओं के लिए कैसे करें अपनी English इम्प्रूव? (How to improve English for Banking Exams)

Banking Exams 2021: साल 2021 की बैंक परीक्षाओं के लिए कैसे करें अपनी English इम्प्रूव? (How to improve English for Banking Exams) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to improve English for Banking Exams 

बैंकिंग की लगभग सभी परीक्षाओं में English सेक्शन बहुत ही Important Section होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप English सेक्शन की तैयारी अच्छे से करें। बैंकिंग परीक्षाओं में प्रीलिम्स तथा मेंस दोनों में ही अगर आप English सेक्शन में अधिक मार्क्स ले आते हो, तो इससे आपके Exam क्लियर करने के चांस बढ़ जाते हैं। प्रीलिम्स में इस सेक्शन के मार्क्स जहाँ 30 Marks हैं, वही मेंस में 40 Marks आते हैं. RRB Assistant तथा RRB Officer को छोड़ दें तो English हर बैंकिंग परीक्षा के प्रीलिम्स में आती है। English ऐसे
Sections में से एक
है, जिसमें अगर आपकी Grammar पर पकड़ अच्छी है,
तो आप आसानी से
अच्छा Score कर सकते हैं, और अपने सिलेक्शन के Chances को बढ़ा सकते हैं.



 

Syllabus of English Section- 

इस सेक्शन में निम्नलिखित टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • Cloze test
  • Error spotting
  • Para jumbles
  • Fill in the blanks
  • Idioms and Phrases
  • Reading comprehension
  • Sentence correction
  • Multiple Meaning words
  • Incorrect spelling
  • Matching sentences
  • Paragraph completion etc.

बैंक परीक्षाओं में English Section क्रैक करने के लिए ऐसे करें अपनी इंग्लिश इम्प्रूव


1. Grammar and Vocabulary- इस सेक्शन में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए आपका बेसिक भी अच्छा होना चाहिए और English का बेसिक जिन दो टॉपिक्स पर निर्भर करता है वो हैं – Grammar तथा Vocabulary.

    I. Grammar के लिए आप इसके सभी बेसिक नियमों को समझने का प्रयास करिये। ध्यान रखें कि नियमों को रटने से आप प्रश्नों को हल नहीं कर पाएँगे। नियमों को पढ़े और उन पर खुद से बनाकर कुछ Sentence अपनी कॉपी में लिखें। इस तरह से आपकी writing हैबिट भी अच्छी होगी और और नियमों को रटने की जरूरत भी नहीं होगी।

    II. Vocabulary के लिए आपको रोज प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे अगर परीक्षा में कोई नया शब्द आए तो वो आपको पहले से पता हो। इसके लिए भी same grammer वाला रूल फॉलो करिये। किसी भी नए शब्द को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है उसे अपने वाक्य में ढाल लेना या अपने आसपास की चीज़ो से कनेक्ट कर लेना। इससे कभी भी वो शब्द आपके सामने आएगा तो आपको उसका अर्थ within seconds याद आ जायेगा।

2. Editorial- Reading Comprehension को बेहतर करने के लिए आपको रोज एडिटोरियल पढ़ना चाहिए। अगर आप beginner हो और आपकी English ज्यादा अच्छी नहीं है तो शुरुआत में दिक्क़त आएगी लेकिन हार माने बिना आप रोज एडिटोरियल पढ़ने की प्रैक्टिस करेंगे तो एक दिन सेक्शन का ये पार्ट भी आपके लिए आसान हो जायेगा। Editorial पढ़ने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि जिस शब्दों के अर्थ आपको न पता हों, उन्हें एक अलग कॉपी में नोट करते रहिये, फिर उनके आगे Google की मदद से Antonyms और Synonyms लिखिए। इससे आपको कुछ और नए शब्द याद हो जायेंगे। याद रखें कि नया पढ़ना जितना जरूरी है, उतना ही पुराना रिवाइज़ करना भी। हर रात सोने से पहले या अपनी सुविधानुसार, एक बार पुराने शब्दों को पढ़ें जरूर।


3. Accuracy- परीक्षा को पास करने और अधिक अंक लाने के लिए अधिक Accuracy के साथ प्रश्नों को हल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए Adda247 पर रोज क्विज़ करवाई जाती हैं जिनकी मदद से आप प्रैक्टिस कर के अपनी Accuracy को बेहतर बना सकते हैं।

4. Review your own self- किसी भी मॉक या क्विज़ को हल करने के बाद उसका रिव्यु जरूर करें, इससे आपको अपने weak और strong टॉपिक्स को समझने का मौका मिलेगा। लेकिन सिर्फ इन weak टॉपिक्स को पता करना ही काफ़ी नहीं है, आपको इस पर वर्क भी करना होगा जिससे ये भी स्ट्रॉन्ग हो जाएँ।

Also Read,

हमें उम्मीद है कि ये सभी पॉइंट्स परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेंगे. Keep Practicing with Adda247!!

adda247

Banking Exams 2021: साल 2021 की बैंक परीक्षाओं के लिए कैसे करें अपनी English इम्प्रूव? (How to improve English for Banking Exams) | Latest Hindi Banking jobs_5.1