Latest Hindi Banking jobs   »   क्या होती हैं बैंक परीक्षा की...

क्या होती हैं बैंक परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की Common mistakes

क्या होती हैं बैंक परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की Common mistakes | Latest Hindi Banking jobs_2.1

इस समय पूरे देश में COVID 19 का  खतरा मंडरा रहा है, जिसे देखते हुए सभी लोग घर पर रहने के लिए मजबूर हैं. विभिन्न सरकारी और बैंकिंग परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, पर उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में  सुधार होगा और हालत सुधारते ही विभिन्न परीक्षाओं का  आयोजन किया जायेगा. IBPS ने पहले  ही वार्षिक कैलेंडर 2020-21 जारी कर दिया  है साथ ही SBI PO का नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जा सकता हैं. RBI भी RBI ग्रेड B ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कोरोना वायरस के खतरे के कम होते ही जारी करेगा. ऐसे में आपको अभी से इन सभी आगामी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए.

 किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने और लाइफ में Success होने के  लिए, जितना जरुरी हैं यह जानना है कि क्या करना चाहिए. उतना ही जरुरी यह भी जानना है कि क्या नहीं करना चाहिए. कौन सी ऐसी गलतियाँ हैं, जो आपकी सफलता में बाधा बन सकती हैं. हम यहाँ कुछ Common mistakes बता रहें हैं, जो बैंक परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स करते हैं, जिसकी वजह से वह exam में सक्सेस नहीं हो पाते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो Common mistakes –




Also Check,


बैंक परीक्षा की प्रिपरेशन में होने वाली Common mistakes


1. रोज न्यूज़ न पढ़ना
दैनिक रूप से समाचार पत्र पढ़ना बैंकिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरुरी है. ऐसा करने से आपको अंतिम समय में अधिक अध्यन की आवश्यकता नहीं होगी और आप 4-5 महीने के करंट अफेयर्स का अध्यन करने के बोझ से बचे रहेंगे. 
2. नियमित रूप से स्पीड टेस्ट न देना.
यह आपकी तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रैक्टिस किसी भी परीक्षा की तैयारी सबसे  महत्वपूर्ण अंग है.  दैनिक रूप से मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से आप अपनी स्पीड को बेहतर बना सकते हैं और विश्लेषण कर सकते हैं कि आपका कौन सा सेक्शन मजबूत है और कौन सा सेक्शन कमजोर है.
3. अपने बेहतर विषयों को अनदेखा करना और उनका अध्ययन न करना.
आजकल की बैंकिंग परीक्षाओं के पैटर्न और कम्पटीशन को देखते हुए यह आपके लिए  बहुत नुकसान दायक हो सकता है कि आप जिसमें वेहतर हैं उसका अभ्यास न करें. सभी टॉपिक्स के लिए Basic concept क्लियर करना बहुत जरुरी हैं.

4. कहाँ से शुरुआत करें?
छात्र अक्सर इस समस्या का  सामना करते हैं कि उन्हें किस विषय के साथ अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए. छात्रों को हमेशा उन विषयों के साथ शुरुआत करनी चहिये जिसमें वे बेहतर हैं, ऐसा करने से उनके अंदर एक आत्मविश्वाश पैदा होगा और वे अपनी आगे की तैयारी के लिए प्रेरित रहेंगे.
5. एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी न होना.
कभी भी दूसरों की रणनीति पर भरोसा न करें क्योंकि यह उनके लिए काम कर सकता है लेकिन आपके मामले में नहीं. प्रत्येक व्यक्ति की अपनी क्षमता और प्रिपरेशन का तरीका हो सकता है. छात्र टॉपर्स की स्ट्रेटेजी के अनुसार तैयारी करते है, जिससे कई बार असफलता का सामना करना पड़ता हैं. टॉपर्स की स्ट्रेटेजी देख कर आप उसके अनुसार खुद के लिए योजना तैयार कर सकते हैं और अपनी क्षमता और कमजोरी के अनुसार किसी टॉपिक को कम किसी को अधिक समय दे सकते हैं.
6. अपनी तैयारी में continuity खोना.
Competitive exam की तैयारी के लिए निरंतरता बहुत जरुरी है. ख़ास कर के आज के समय में continuity और भी जरुरी है, क्योंकि लगातार प्रतियोगिता का स्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर आप एक दिन भी बिना अधययन के निकलते हैं अर्थात आप एक अवसर खो देते हैं. कई बार स्टूडेंट्स सोचते हैं कि एक दिन से क्या होता पर असल में एक दिन भी न पढ़ने से आपके अध्ययन की लय बिगढ़ जाती है.

7. अनुपयोगी स्टडी मटेरियल को इकठ्ठा करना.
आमतौर स्टूडेंट्स सभी जगहों से बहुत सारा स्टडी मटेरियल एकत्र कर लेते हैं और confuse होते हैं कि कहाँ से शुरू करें. आपको कम से कम और बेस्ट स्टडी मटेरियल की तलाश करनी चाहिए, क्योंकि सफलता  दिलाने में वही बेस्ट साबित होगी.

यह भी पढ़ें 

8. सोशल मीडिया में बहुत अधिक समय बर्बाद करना
आज कल स्टूडेंट्स सोशल साइट्स सर्फिंग के शौकीन हैं. वे बेकार चीजों को खोजने में बहुत समय बर्बाद करते हैं. जबकि स्टूडेंट्स को उपयोगी चीज़ों को खोजना चाहिए जो परीक्षा और परीक्षा की तैयारी के दौरान सहायक हो सकती हैं.
9. बैंकिंग परीक्षा या SSC?
सभी उम्मीदवार इस असमंजस में जरूर फसते हैं कि वे बैंकिंग के साथ अपना करियर शुरू करें या SSC के साथ, आप सभी को एक लक्ष्य बनाना जरुरी है और उसके परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम का अध्यन करना चाहिए. इन दोनों परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में बहुत अंतर है.
10. Basic concept क्लियर किये बिना  ट्रिक का प्रयोग
कभी भी बिना Basic concept क्लियर किये शोर्ट ट्रिक का प्रयोग न करें. ऐसे में स्टूडेंट्स अक्सर प्रश्नों को हल करने में गलती करते हैं.
11. मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए प्रीलिम्स के रिजल्ट की प्रतीक्षा न करें 
जैसा की आप सभी जानते हैं की मेंस परीक्षा का सिलेबस बहुत बड़ा और कठिन होता है. जिसकी तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को अधिक समय की आवश्यकता होती है. इसलिए प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट से पूर्व ही इसकी तैयारी शुरू कर देना बेहतर है.
12. बेहतर नींद.
कुछ छात्र परीक्षा के दौरान परीक्षा के समय देर रात जागकर अध्यन करते हैं और अच्छी नींद नहीं लेते हैं, अच्छी नींद न लेना आपको मानसिक तनाव की और लेजा सकता है, तो प्रत्येक दिन एक अच्छी नींद लें, एक स्वस्थ शरीर के लिए 8 घंटे की नींद आवश्यक है और याद रखें स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग का घर है.
13. नियमित रूप से विषयों को रिवाइस न करना.
नियमित रूप से आपके द्वारा तैयार किए गए सभी विषयों को रिवाइस करना महत्वपूर्ण है. उन्हें समय पर रिवाइस करना उन्हें आपके दिमाग में ताज़ा रखेगा. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो परीक्षा के दौरान आपको इसका पछतावा करना पड सकता है.
14. अपने स्पीड टेस्ट का विश्लेषण न करना.
केवल स्पीड टेस्ट का प्रयास ही नहीं बल्कि उसका विश्लेषण भी बहुत महत्वपूर्ण है. अपने परीक्षण का विश्लेष्ण करें और जाने की आप किस विषय में पीछे हैं. खुद को उन सभी चीजों के साथ तैयार रखें जो आपको परीक्षा में बेहतर बनाता है.
15. परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए अधिसूचना की प्रतीक्षा करना.
परीक्षा की अधिसूचना जारी होने तक परीक्षा की तैयारी शुरू करने की प्रतीक्षा न करें. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो परीक्षा शुरू होने से पूर्व आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय होगा और आप अन्य उम्मीदवारों से पीछे रह सकते हैं.

Also Check,


क्या होती हैं बैंक परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की Common mistakes | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: