Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Niacl Assistant...

Current Affairs Questions for Niacl Assistant 2017: 13th April 2017

Current Affairs Questions for Niacl Assistant 2017: 13th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. सरकार ने दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय
ट्रिब्यूनल (
TDSAT) के अगले अध्यक्ष के रूप
में सुप्रीम कोर्ट के जज
___________ को नियुक्त किया है.
(a) एम. पतंजलि शास्त्री
(b) विक्रमजीत सेन
(c) शिव कीर्ति सिंह
(d) बलबीर सिंह चौहान
(e) राम प्रकाश सेठी

Q2. नागालैंड के आधिकारिक तौर पर एक राज्य के रूप
में मान्यता प्राप्त होने के बाद पहली बार राज्य के पुलिस अधिकारी अतु ज़ुमव को
राष्ट्र सैन्य सम्मान
शौर्या चक्रसे सम्मानित किया गया है. किस वर्ष में नागालैंड को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था?
(a) 1965
(b) 1955
(c) 1971
(d) 1963
(e) 1975
Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा लिखी एक पुस्तक जारी की है. पुस्तक का नाम
__________ है
(a) मतोपदेश
(b) भाग्यश्री
(c) मातोश्री
(d) प्रेरणादायी
(e) हंसवाहिनी
Q4. सरकार ने हाल ही में _________ नामक क्षेत्रीय
हवाई संपर्क योजना की निगरानी के लिए एक
अंतर-मंत्रिस्तरीय समितिकी स्थापना की
है।
(a) UDAY
(b) UDAAN
(c) UJJWALA
(d) UNNATI
(e) UDAN
Q5. हाल ही में,कोलसन व्हाइटहेड द्वारा लिखित
उपन्यास का क्या नाम है जिसने कथा के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता है
,
(a) The Underground Railroad
(b) Don Quixote
(c) The Odyssey by Homer
(d) In Search of Time
(e) The Divine Comedy
Q6. ESAF लघु वित्त बैंक ने
थ्रिसूर
, केरल में _____________
नामक एक सामाजिक
जमा योजना शुरू की है
(a) FinTech Subsidy Scheme
(b) Hrudaya Deposit scheme
(c) PowerTex Form Scheme
(d) Ujala Deposit Scheme
(e) Hardik Deposit Scheme
Q7. किस मोबाइल विनिर्माण
कंपनी ने हाल ही में एयरटेल और बीएसएनएल के साथ भारत में
5 जी इंटरनेट की
गति स्थापित करने के लिए भागीदारी की है
, ताकि देश में तेज इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र
पेश किया जा सके.
(a) सैमसंग
(b) माइक्रोमैक्स
(c) नोकिया
(d) विवो
(e) जिओनी
Q8. कारमे चाकोन, निम्नलिखित में से किस
देश की पहली महिला रक्षा मंत्री थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया है.
(a) जर्मनी
(b) स्पेन
(c) फ़्रांस
(d) नाइजीरिया
(e) यूके
Q9. हाल ही में कनाडा के संसद को संबोधित करने वाला
सबसे कम आयु का नोबेल पुरस्कार विजेता व्यक्ति का क्या नाम है
?.
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) ऑंन्ग सैन सू की
(c) राउल वालेनबर्ग
(d) मलाला यूसूफ़जई
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q10. पहली रेल फ्रेट सेवा ब्रिटिश गुड्सने हाल ही में यूके से निम्नलिखित
में से किस देश के लिए यात्रा शुरू की है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) फ़्रांस
(d) स्पेन
(e) चीन
Q11. मुक्ता दत्ता तोमर को निम्नलिखित में से किस देशों
में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) ओमान
(d) जॉर्जिया
(e) नाइजीरिया
Q12. थिस्पिस नामित भारत का पहला सूक्ष्म-नाटक
महोत्सव हाल ही में निम्नलिखित में से की राज्य में आयोजित किया गया था?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
(e) बरेली
Q13. निम्नलिखित में से किस संगठन में लगभग चार
करोड़ सदस्य जल्द ही मोबाइल एप्लिकेशन 
उमंग(UMANG) के माध्यम से अपनी मांग का निपटान
करने में सक्षम होंगे
?
(a) SEBI
(b) RBI
(c) IRDAI
(d) EPFO
(e) SIDBI
Q14. भारत और किस देश ने हाल ही में छह समझौते किए
गए थे जिनमें से एक का उद्देश्य आतंकवाद-विरोधी सहयोग को बढ़ावा देना था.
(a) चीन
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) मलेशिया
(e) बांग्लादेश
Q15. किस व्यक्ति ने हाल ही में नई दिल्ली में पहला NIMCARE विश्व स्वास्थ्य
दिवस शिखर सम्मेलन 2017 का उद्घाटन किया है?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्री राजवर्धन सिंह राठौड़
(c) श्री राजवर्धन सिंह राठौड़…
(d) श्री रघुबार दास
(e) श्री प्रणव मुखर्जी

Current Affairs Questions for Niacl Assistant 2017: 13th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Current Affairs Questions for Niacl Assistant 2017: 13th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for Niacl Assistant 2017: 13th April 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1