TOPIC: Arithmetic
Q1. अरुण, यश और राणा की दक्षता के बीच का अनुपात 6 : 4 : 5 है। तीनों समान दक्षता के साथ मिलकर कार्य करना शुरू करते हैं। लेकिन राणा हर शाम अपना 60% कार्य नष्ट कर देता है, जिसके कारण उन्हें अनुमानित समय से 20 दिन और कार्य करना पड़ता है। कार्य को पूरा करने के लिए उनके द्वारा अनुमानित दिनों को ज्ञात कीजिए।
(a) 80
(b) 76
(c) 84
(d) 72
(e) 90
Q2. 3 पाइप A, B और C हैं। A एक बाल्टी को 8 मिनट में भर सकता है। C 18 मिनट में 18/5 बाल्टियाँ भर सकता है और पाइप B एक मिनट में 3/20 बाल्टियाँ भर सकता है। इन पाइपों को एक टैंक में बारी-बारी से A, फिर C, फिर B से शुरू करते हुए 1 मिनट के लिए खोला जाता है। यदि टैंक को 2 घंटे बाद भरा जाता है, तो टैंक का आयतन ज्ञात कीजिए, यदि बाल्टी की क्षमता 5 लीटर है।
(a) 88 लीटर
(b) 95 लीटर
(c) 90 लीटर
(d) 105 लीटर
(e) 92 लीटर
Solutions:
















SBI Clerk Mains क्वांट क्विज 2022- 2nd D...
SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 1st...
SBI Clerk Mains क्वांट क्विज 2022 : 1st ...


