Q1. एक डीलर ने एक रेफ्रिजरेटर को 12% की हानि पर बेचा . यदि वह इसे 2205 रुपये अधिक में बेचता, तो उसे 24% का लाभ प्राप्त होता. 20% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे किस मूल्य पर बेचना होगा?
(a) 8120 रुपये
(b) 7750 रुपये
(c) 6825 रुपये
(d) 7350 रुपये
(e) 8345 रुपये
Q2. एक आदमी के पास 32 रूपये प्रति लीटर मूल्य और एक अन्य 28 रुपए प्रति लीटर मूल्य वाली व्हिस्की है. इनकी समान मात्रा को पानी के साथ मिलाकर 24 रूपये लीटर मूल्य का 75 लीटर मिश्रण प्राप्त किया जाता है. मिश्रण में पानी की मात्रा ज्ञात कीजिये
(a) 5 लीटर
(b) 10 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 20 लीटर
(e) 24 लीटर
Q3. श्रीकांत की मासिक आय विमल से 25% अधिक है विमल की मासिक आय विष्णु की तुलना में 15% कम है. यदि श्रीकांत और विष्णु की मासिक आय में अंतर 2750 रुपये है. विमल की मासिक आय कितनी है?
(a) 11,000 रूपये
(b) 10,000 रूपये
(c) 12,000 रूपये
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) 37,400 रूपये
Q4. यदि एक निश्चित राशि पर 2 वर्ष के लिए 13% (साधारण ब्याज दर) और 15% (चक्रवृद्धि के लिए) से साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 790 रुपये है.मूलधन ज्ञात कीजिये?
(a) 12,640 रूपये
(b) 10,500 रूपये
(c) 9,500 रूपये
(d) 8,500 रूपये
(e) 7,500 रूपये
Q5. अमित ने दो कार खरीदी. इसके बाद उसने पहली कार को 10% लाभ और दूसरी को 25% लाभ पर में बेचा. दूसरी कार का विक्रय मूल्य पहली कार के विक्रय मूल्य की तुलना में 25% अधिक है. दोनों कारों का अनुमानित लाभ प्रतिशत कितना है?
(a) 17.85%
(b) 18.36%
(c) 16.19%
(d) 23.13%
(e) 21.35%
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह(?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q6. 3¼+2½-1⅚ =(?)²/10+1(5/12)
(a) 25
(b) √5
(c) 625
(d) 15
(e) 5
Q7. (√8×√8)^½+(9)^½=(?)³+√8-340
(a) 7
(b) 19
(c) 18
(d) 9
(e) 16
Q8. (15 × 0.40)⁴ ÷ (1080 ÷ 30)⁴ × (27 × 8)⁴ = (3 × 2)^(?+5)
(a) 8
(b) 3
(c) 12
(d) 16
(e) 24
Q9. 3/19 of 30% of 3420 = (?)² × 2
(a) (81)²
(b) 7
(c) 9
(d) 81
(e) 49
Q10. 1898 ÷ 73 × 72 = (?)² × 13
(a) -256
(b) 256
(c) 12
(d) 144
(e) -16
Directions (Q.11-15): 5 छात्र महेश, रौशन, रंजन, साक्षी और कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया और 4 विषयों जैसे इतिहास, सामान्य विज्ञान, कर्रेंट अफेयर्स और भूगोल पर लिखा. तालिका उनके व्यक्तिगत स्कोर और कुल स्कोर के बारे में आंशिक जानकारी प्रदान करती है जो प्रत्येक विषय में सभी के द्वारा प्राप्त हैं
प्रत्येक स्तंभ में 2 मान अनुपलब्ध हैं. ये उस विषय के 2 सबसे कम अंक अर्जित करने वाले के अंक हैं.
विषय →
छात्र ↓
|
इतिहास
|
सामान्य विज्ञान
|
कर्रेंट अफेयर्स
|
भूगोल
|
महेश
|
|
100
|
|
53
|
रौशन
|
88
|
65
|
|
52
|
रंजन
|
|
|
100
|
|
साक्षी
|
72
|
75
|
30
|
56
|
कुलदीप
|
60
|
|
78
|
|
कुल
|
270
|
280
|
240
|
200
|
NOTE: किसी भी दो विद्यार्थियों ने समान विषय में समान अंक नहीं बनाए हैं. 2 में से कोई भी अनुपलब्ध मान उस विषय में कुल अंक के 10% से अधिक नहीं है.
Q11. इतिहास में महेश का न्यूनतम संभव स्कोर कर्रेंट अफेयर्स में उसके द्वारा अर्जित न्यूनतम संभव स्कोर का कितना प्रतिशत है
(a) 233 1/3
(b) 250
(c) 275
(d) 287 1/2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. यदि रंजन भूगोल में सबसे कम अंक अर्जित करने वाला छात्र है, तो समान विषय में कुल अंकों में उसका प्रतिशत योगदान कितना है
(a) 9.5
(b) 38
(c) 10
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. यदि सामान्य विज्ञान में महेश और रौशन के अंक ला अनुपात 7: 9 है, तो सभी 4 विषयों में रौशन के औसत अंक और साक्षी के औसत स्कोर के बीच का अंतर कितना है?
(a) 2.9
(b) 1.6
(c) 3.7
(d) 2.5
(e) 4.5
Q14. यदि रंजन ने इतिहास में महेश के मुकाबले 4 अंक अधिक अर्जित किए हैं, तो इतिहास में महेश द्वारा अर्जित किए गए अंक भूगोल में महेश द्वारा अर्जित किए गए अंकों के लगभग कितने प्रतिशत हैं?
(a) 43
(b) 47
(c) 440
(d) 36
(e) 51
Q15. सभी 4 विषयों में रौशन के अधिकतम संभव औसत अंक कितने है?
(a) 56.25
(b) 57.25
(c) 58.75
(d) 56.75
(e) 68.25