प्रिय उम्मीदवारों,
इन दिनों उम्मीदवारों के पास एक से कई अधिक प्रकार की परीक्षाएं हैं. इसमें बहुत सी परीक्षाएं हैं और प्रत्येक परीक्षा या नौकरी अपने आप में ख़ास है. इसमें से कोई एक चुनना संभव नहीं है. तो इसके लिए सबसे बेहतर रणनीति यही है कि आप सभी परीक्षाओं की तैयारी करें और कम से कम किसी एक में सफलता प्राप्त करने की कोशिश करें. इस वर्ष बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए बहुत सी परीक्षां आयोजित होने वाली हैं और इस लेख में हम आपको कुछ मुख्य परीक्षाओं के बारे में बताएँगे.
LIC ADO
LIC भारत की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है इसे ध्यान में रखते हुए हम यह कह सकते हैं कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. सैलरी जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ दोनों की बात करें तो यहाँ कार्य करना उम्मीदवारों के लिए एक सपना है. सभी लाभों के बाद 1 वर्ष की कुल अवधि की परिवीक्षा अवधि के लिए एक प्रोबेशनरी डेवलपमेंट ऑफिसर A क्लास शहर में 37,345/- प्राप्त करता है. इस परीक्षा का पैटर्न अन्य बैंकिंग परीक्षा के पैटर्न के समान होता है किन्तु इसकी मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अंग्रेजी भाषा प्रारंभिक परीक्षा में योग्यता प्राप्त प्रकर्ति की है और इन्हें रैंकिंग निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा, जो कि उन उम्मीदवारों के लिए के अच्छी खबर है जो अंग्रेजी भाषा में कमजोर हैं. हालांकि मुख्य परीक्षा में आपको अंग्रेजी देखने को मिल सकती हैं लेकिन आप इसे लेकर परेशान न हों हम आपके साथ हैं. Check LIC ADO FAQ’s.
EPFO Assistant
EPFO भारत में संगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के भविष्य निधि, पेंशन और बीमा योजनाओं को बनाए रखता है.यह एक उत्पादक कार्य प्रोफ़ाइल के साथ केंद्र सरकार की नौकरी है जिसमें आपको आकर्षक वेतन प्राप्त होता है. Salary of Assistant प्रवेश के साथ 7 वें वेतन आयोग के तहत सहायक का वेतन 44,900 रूपये (पे मैट्रिक्स का स्तर -7) होगा. इसके अलावा, वे डीए, एचआरए और अन्य भत्ते के लिए भी पात्र होंगे. EPFO Assistant के पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें मुख्य परीक्षा के दौरान रीजनिंग अनुभाग में कुछ नए टॉपिक देख सकते हैं. और मुख्य परीक्षा के लिए एक डिस्क्रिप्टिव पेपर जिसके लिए आप Adda247 द्वारा प्रदान की गई Descriptive Writing Book से अध्यन कर सकते हैं. Check EPFO Assistant FAQ’s.
आगामी भर्ती– IBPS RRB
Institute of banking personnel selection (IBPS) विभिन्न प्रतिष्ठित बैंकों और संगठनों के लिए कई परीक्षाएं आयोजित करता है. IBPS भारत के विभिन्न राज्यों में परिवीक्षाधीन अधिकारी – स्तर I, II, III और कार्यालय सहायक के रूप में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS RRB परीक्षा आयोजित करता है. वे मूलभूत बैंकिंग और वित्तीय सुविधाओं के साथ भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य रूप से सहायता करने के लिए बनाई गई हैं. IBPS Exam Calendar 2019-20 जारी किया जा चूका है हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि IBPS IBPS RRB official notification जून के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. परीक्षा के लिए अनुमानित पाठ्यक्रम और पैटर्न पिछले साल के समान हो सकते हैं. हालांकि कुछ मामूली बदलाव हमेशा अपेक्षित होते हैं.
इसलिए, जब आपके आसपास कुछ अवसर हों, उन सभी में से सबसे बेहतर खोजना एक मुश्किल काम है. लेकिन आप लोग तैयारी करते रहें और हम हमेशा आपके साथ हैं.
for any query mail us at blogger@adda247.com





छत्तीसगढ़ TET 2025-26 नोटिफिकेशन जारी,, ...
RRB NTPC UG Question Paper 2025 in Hindi...
बैंक ऑफ बड़ौदा में 2700 पदों पर होनी है ...


