Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language)...

सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language) प्रश्न और उनके उत्तर 2020 : वाक्यांश के लिए एक शब्द

सामान्य हिन्दी प्रश्न (General Hindi Language) प्रश्न और उनके उत्तर 2020 : वाक्यांश के लिए एक शब्द | Latest Hindi Banking jobs_2.1

हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGEQUESTIONS AND ANSWERS 2020  

हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता  है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र  के स्टूडेंट्स  (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेशको भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.  

आज की इस हिंदी भाषा क्विज़ में हम आपको वाक्यांश के लिए एक शब्द से सम्बन्धित प्रश्न दे रहे हैं.   


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिएः

Q1.  वह स्थान जो पृथ्वी, चंद्रमा, सूर्य आदि लोकों के मध्य स्थित होः 
(a) क्षितिज  
(b) अन्तरिक्ष
(c) द्युलोक
(d) आकाश
(e) अनवसेय


Q2.  जिसके पास कुछ ना हो
(a) अकिंचन
(b) निर्धन
(c) नंगा
(d) दरिद्र
(e) अवैध

Q3.  निम्नलिखित में अनेक शब्दों का एक शब्द पाँच विकल्पों में से चुनना है।
मोक्ष की इच्छा करने वाला
(a) जिज्ञासु
(b) योगी
(c) आस्तिक
(d) मुमुक्ष
(e) मनुष्योचित

Q4. ‘‘बलवान के अन्याय से उत्पन्न भय’’ के लिए उपयुक्त शब्द होगाः
(a) त्रास 
(b) दण्ड
(c) आतंक
(d) अत्याचार
(e) दुर्दशा

निर्देश- निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द देना है। प्रत्येक के लिए चार विकल्प शब्द दिए गए हैं, उपयुक्त शब्द का चयन करें।
Q5.  जिसे वशवर्ती बनाना कठिन हो-
(a) स्वावलंबी
(b) दुर्लभ
(c) दुर्धर्ष
(d) होनहार

Q6. जो किसी पर अभियोग लाता हो-
(a) अभियन्ता
(b) प्रतिवादी
(c) वादी
(d) याचक

Q7.  तैरने की इच्छा –
(a) पिपासा
(b) बुभुक्षा
(c) जिगीषा
(d) तितीर्षा

Q8.  सांझ और रात के बीच का समय-
(a) मार्तंड
(b) पूर्वाह्न्
(c) गोधूलि
(d) ऊष्मा

निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों में वाक्य-खण्ड के स्थान पर एक शब्द बताइए।

Q9. जिसका विभाजन न किया जा सके
(a) अखण्डित
(b) अविभाज्य
(c) अविभक्त
(d) अखण्ड

Q10. जहाँ पहुँचना कठिन हो
(a) दुर्गम
(b) अगम
(c) सुगम
(d) अगेय

Q11. विनयपूर्वक किया गया हठ, हैः
(a) अनुरोध
(b) विनम्रता
(c) अनुबोध
(d) आग्रह

Q12. ‘ मन का लुभाने वाली वस्तु’ वाक्यांश के लिए दिये गऐ विकल्पों में से उपयुक्त शब्द चुनिएः
(a) सुन्दर
(b) चारू
(c) रूचिर
(d) मनोहर 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘‘जिसका अनुभव किया गया हो-’’ 
(a) अनुभूत
(b) अद्भूत
(c) आचार
(d) विचार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. ‘‘जिसका ऋण लिया हो’’ वाक्यांश के लिए दिये गये विकल्पों में से उपयुक्त शब्द चुनिएः
(a) ऋणदाता
(b) अदाता
(c) कर्जदाता
(d) कर्जदार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15.‘उचित से कम मूल्य लगाना’ वाक्यांश के लिये दिये गये विकल्पों में से उपयुक्त शब्द चुनिएः
(a) मूल्यांकन
(b) मुल्यांकन
(c) अधिमूल्यन
(d) निर्मूल्य
(e) अवमूल्यन



नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

 उत्तर 



1. (b); वह स्थान जो पृथ्वी, चन्द्रमा – अन्तरिक्ष एवं सूर्य आदि लोकों के मध्य स्थित हो 
जहाँ धरती और आकाश मिलते – क्षितिज दिखाई देते हों 

2. (a); जिसके पास कुछ न हो – अकिंचन
जिसके पास धन न हो – निर्धन
जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध 

3. (d); मोक्ष की इच्छा रखने वाला – मुमुक्षु 
जिसकी ईश्वर में आस्था हो – आस्तिक 
जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु
योग करने वाला – योगी 

4. (c); बलवान के अन्याय से उत्पन्न – ‘आतंक’ भय
किसी अपराध के लिए दी जाने – दण्ड वाली सजा 

5. (c); जिसे वशवर्ती बनाना कठिन – दुर्धर्ष हो
न टलने वाली घटना – होनहार 
अपने ऊपर निर्भर रहने वाला – स्वावलंबी
जो कठिनाई से मिलता है – दुर्लभ 

6. (c); जो किसी पर अभियोग लाता हो के लिए ‘वादी’ एवं किसी वाद का विरोध करने वाले के लिए उपयुक्त शब्द ‘प्रतिवादी’ है। 

7. (d); तैरने की इच्छा के लिए ‘तितीर्षा’ खाने की इच्छा के लिए ‘बुभुझा’ एवं जीतने की इच्छा के लिए उपयुक्त शब्द ‘जिगीषा’ है। 

8. (c); सांझ और रात के बीच के समय के लिए ‘गोधूलि’ एवं दोपहर से पहले के समय के लिए उपयुक्त शब्द ‘पूर्वाह्न’ है।

9. (b); जिसका विभाजन न किया जा सके के लिए उपयुक्त शब्द ‘अविभाज्य’ है। 

10. (a); जहाँ पहुँचना कठिन हो – दुर्गम
जहाँ पहुँचना सरल हो – सुगम
जो गाने योग्य न हो – अगेय 

11. (d); विनयपूर्वक किया गया हठ के लिए उपयुक्त शब्द ‘आग्रह’ एवं नम्रतापूर्वक कही गयी बात के लिए उपयुक्त शब्द ‘विनम्रता’ है।

12. (d); मन को लुभाने वाली वस्तु के लिए उपयुक्त शब्द ‘मनोहर’ होगा। 

13. (a); जिसका अनुभव किया गया हो के लिए ‘अनुभूत’ एवं जो आश्चर्यजनक हो के लिए उपयुक्त शब्द ‘अद्भुत’ है। 

14. (1) जिसका ऋण लिया हो के लिए का ‘ऋणदाता’ और जिसने ऋण लिया हो के लिए उपयुक्त शब्द ‘ऋणी’ है। 

15. (e); उचित से कम मूल्य लगाने के लिए ‘अवमूल्यन’ एवं उचित से अधिक मूल्य बढ़ाने के लिए शब्द ‘अधिमूल्यन’ है।

इन्हें भी पढ़ें : 


Test Prime