Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS RRB Mains परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 2 October, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous DI और Arithmetic पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्न पाई-चार्ट का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें। नीचे दिया गया पाई चार्ट 5 विभिन्न वर्षों में आईबीपीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। और तालिका डेबिट कार्ड द्वारा फीस का भुगतान करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत दर्शाती है।
नोट: फीस का भुगतान केवल डेबिट और क्रेडिट कार्ड द्वारा ही किया गया है।
Q1. वर्ष 2013 और 2014 में मिलाकर क्रेडिट कार्ड द्वारा अपनी फीस का भुगतान करने वाले विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष 2015 और 2016 में मिलाकर डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करने वाले विद्यार्थियों की संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 109500
(b) 112500
(c) 109600
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 129500
Q2. वर्ष 2012 में डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करने वाले विद्यार्थियों की संख्या, 2016 और 2017 में डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करने वाले विद्यार्थियों के औसत के बराबर है तथा 2012 में डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करने वाले विद्यार्थियों की संख्या कुल विद्यार्थियों का ⅔ भाग है। 2012 में विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 1,04,225
(c) 1,02,375
(d) 1,22,345
(e) 1,11,320
Q3. वर्ष 2017 में क्रेडिट कार्ड द्वारा फीस का भुगतान करने वाले विद्यार्थी, 2015 में डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करने वाले विद्यार्थियों का कितने प्रतिशत हैं?
(a)110%
(b)175%
(c)125%
(d)160%
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. वर्ष 2013, 2014 और 2016 में डेबिट कार्ड द्वारा अपनी फीस का भुगतान करने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
(a)71250
(b)73500
(c)75300
(d)इनमें से कोई नहीं
(e)71750
Q5. यदि फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जाता है, तो प्रत्येक विद्यार्थी को फीस सहित 20 रुपये अधिक का भुगतान करना पड़ता है। ज्ञात कीजिये कि वर्ष 2015 और 2017 में मिलाकर विद्यार्थियों द्वारा कुल कितनी अधिक राशि का भुगतान किया गया।
(a)58 लाख
(b)54 लाख
(c)इनमें से कोई नहीं
(d)68 लाख
(e)66 लाख
Direction (6 -10): नीचे दिया गया बार ग्राफ छह शहरों (A, B, C, D, E, F) की जनसंख्या के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है और G की जनसंख्या पूर्ण मान (सेकड़ों में) दी गई है, जबकि लाईन-ग्राफ प्रत्येक शहर में अशिक्षित जनसंख्या के प्रतिशत को दर्शाता है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q6. शहर A, B और C की औसत जनसंख्या, शहर D, E और F की औसत जनसंख्या से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 7.5%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 12.5%
(e) 16%
Q7. यदि शहर A की कुल जनसंख्या में 50% की वृद्धि होती है, और शहर B की जनसंख्या में 25% की कमी होती है, तो शहर A और B की मिलाकर कुल जनसंख्या, शहर D और F की मिलाकर कुल साक्षर जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 148%
(b) 128%
(c) 144%
(d) 138%
(e) 150%
Q8. शहर B और D की मिलाकर कुल अशिक्षित जनसंख्या, A और F शहरों की कुल साक्षर जनसँख्या से कितनी कम है?
(a) 1880
(b) 2040
(c) 2404
(d) 2208
(e) 2200
Q9. शहर C में साक्षर पुरुषों का साक्षर महिलाओं से अनुपात 13 : 11 है और शहर G में यह अनुपात 5 :11 है, तो दोनों शहरों में साक्षर महिलाओं के बीच अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 288
(b) 240
(c) 256
(d) 244
(e) 264
Q10. शहर E में कुल अशिक्षित पुरुष, शहर D में कुल साक्षर पुरुषों का 36% हैं, तो शहर E में कुल अशिक्षित महिलायें, शहर D में कुल साक्षर महिलाओं का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 18%
(b) 16%
(c) 26%
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 32%
Q11. दो वर्ष की अवधि के लिए साधारण ब्याज 1800 रुपये दिया गया है और दो वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर 270 रुपये है। तीन वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये, यह दिया गया है कि राशि और ब्याज दर दोनों समान हैं।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 3551 रुपये
(c) 3135 रुपये
(d) 2721 रुपये
(e) 3591 रुपये
Q12. सैम, अनु से 20% कम कार्यकुशल है और दोनों मिलकर एक कार्य को 20 दिनों में पूरा करते हैं। यदि एक दूसरा व्यक्ति मोहित समान कार्य को पूरा करने में अनु और सैम द्वारा मिलकर लिए जाने वाले समय से 10 दिन अधिक लेता है, तो सभी तीनों मिलकर कार्य को पूरा करने में कितने दिन लेंगे?
(a) 10 दिन
(b) 18 दिन
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 12 दिन
(e) 15 दिन
Q13. शब्द ‘ORDINANCE’ के सभी वर्णों से बने शब्दों की संख्या का, जब सभी स्वर एकसाथ आयें, शब्द ‘AMOUNT’ के सभी वर्णों से बनाए गए शब्दों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 15 : 2
(c) 12 : 1
(d) 16 : 1
(e) 36 : 5
Q14. दीपक ने अपने स्कूटर को 25% की छूट पर बेचकर 20% का लाभ प्राप्त किया। यदि अंकित मूल्य को पिछली बार से दोगुना कर दिया जाये और छूट प्रतिशत 40% हो, तो पिछले लाभ प्रतिशत का नए लाभ प्रतिशत से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 1 : 7
(b) 7 : 23
(c) 5 : 21
(d) 5 : 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. पाँच वर्ष पहले अमित और उसके पिता की आयु का अनुपात 2 : 5 था। यदि उसकी माँ की आयु, उसके पिता की वर्तमान आयु से 20% अधिक है तो 10 वर्षों बाद उसके पिता और माता की आयु का अंतर कितना होगा, यह दिया गया है कि अमित की आयु 3 वर्षों बाद 32 वर्ष होगी?
(a) 11 वर्ष
(b) 13 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 17 वर्ष
(e) 15 वर्ष
SOLUTIONS:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims: