Latest Hindi Banking jobs   »   All India Maha Mock of SBI...

All India Maha Mock of SBI PO Prelims 2021 on 30th & 31st October- Download Free PDF in Hindi

All India Maha Mock of SBI PO Prelims 2021 on 30th & 31st October- Download Free PDF in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसे कि हम सभी जानते है SBI ने आखिरकार SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी कर दिया है और अब स्टेट बैंक आगामी 20, 21 और 27 नवंबर को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 (SBI PO Prelims Exam 2021) परीक्षा का आयोजन करेगा  यानि उम्मीदवारों के पास अब आगामी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 (SBI PO Prelims Exam 2021) के लिए अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए बहुत कम समय बचा है क्योंकि इसके नवंबर 2021 के महीने में आयोजित होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को उनकी तैयारी में मदद करने के लिए Adda247 ने 30 और 31 अक्टूबर 2021 को SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए ऑल इंडिया महा मॉक का आयोजित किया था. 

इस मॉक टेस्ट में हजारों उम्मीदवारों अपनी तैयारी को टेस्ट करने के इरादे से शामिल हुए थे, हालाँकि बहुत से उम्मीदवार किन्ही कारणों से इस मॉक टेस्ट को एटेम्पट नहीं कर पाये थे. इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए आयोजित ऑल इंडिया महा मॉक टेस्ट के प्रश्न और समाधान की PDF प्रदान कर रहे है, जिसे उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से free डाउनलोड कर सकते हैं और इससे प्रैक्टिस करके अपनी तैयारी का आईडिया ले सकते है.

SBI PO Prelims Admit Card 2021


All India Maha Mock of SBI PO Prelims 2021- Download PDF

सभी उम्मीदवार अब नीचे दिए गए लिंक से एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2021 के लिए आयोजित ऑल इंडिया महा मॉक टेस्ट के सभी प्रश्नों और Solution की FREE PDF डाउनलोड कर सकते हैं और उत्तरों को देखे बिना उनका प्रयास कर सकते हैं. इससे उम्मीदवारों को अनुभव मिलेगा प्रतिस्पर्धी माहौल में किस तरह टेस्ट दिया जाए और उन्हें उनकी तैयारी का वास्तविक परिणाम मिलेगा. इन प्रश्नों को हल करने के बाद छात्र अपने उत्तरों को वास्तविक समाधानों से मिला सकते हैं. इस तरह, उम्मीदवारों को अपनी कमजोरियों और ताकत एरियाज का पता चल जाएगा, जिसे वे SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 से ठीक पहले सुधार सकते हैं.


All India Maha Mock of SBI PO Prelims 2021 30th & 31st Oct 2021- Download Questions PDF in Hindi



All India Maha Mock of SBI PO Prelims 2021 30th & 31st Oct 2021- Download Solutions PDF


SBI PO Prelims Exam Pattern 2021

प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे| इस परीक्षा की समयसीमा 1 घंटा है. प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन सेक्शन में विभाजित किया गया और प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समयसीमा भी निर्धारित की गई है:

क्र.सं.
विषय(बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट
कुल
100
100
60 मिनट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *