Latest Hindi Banking jobs   »   KVS Recruitment 2025

KVS Vacancy 2025: 9126 टीचिंग व नॉन-टीचिंग भर्ती, नोटिफिकेशन आउट

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा आयोजित की जाने वाली KVS Recruitment 2025 की सबसे बड़ी स्कूल शिक्षा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। CBSE की ओर से आयोजित इस भर्ती में कुल 9126 रिक्तियों पर PGT, TGT, PRT, प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन और नॉन-टीचिंग पदों पर चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट—cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in और navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

KVS Recruitment 2025 Notification PDF Out

CBSE ने 13 नवंबर 2025 को KVS Notification 2025 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को टीचिंग व नॉन-टीचिंग सैक्टर में करियर बनाना है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें:

KVS Recruitment 2025 Notification PDF Out- Click to Download

KVS Recruitment 2025 Overview

विवरण जानकारी
भर्ती संगठन Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)
परीक्षा संचालक Central Board of Secondary Education (CBSE)
कुल रिक्तियां 9126
आवेदन तिथि 14 Nov – 4 Dec 2025
परीक्षा मोड Online (CBT)
चयन प्रक्रिया Tier 1 + Tier 2 + Interview/Skill Test
ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in, www.kvsangathan.nic.in

KVS Vacancy 2025 – पदवार रिक्तियां

कुल वैकेंसी: 9126

पोस्ट वैकेंसी
Principal 134
Vice Principal 58
Assistant Commissioner 08
PGT 1465
TGT 2794
Librarian 147
PRT 3365
Non-Teaching 1155
Total 9126

KVS Non-Teaching Vacancy 2025

Post Name Vacancies
Assistant Commissioner [Equivalent to Group-A] 08
Administrative Officer 12
Finance Officer 05
Assistant Engineer 02
Assistant Section Officer 74
Junior Translator 08
Jr. Secretariat Assistant 714
Sr. Secretariat Assistant 280
Stenographer Grade 1 03
Stenographer Grade 2 57
Total 1163

KVS PGT Vacancy 2025 – विषयवार

विषय वैकेंसी
English 164
Hindi 124
Physics 213
Chemistry 204
Maths 80
Biology 127
History 75
Geography 73
Economics 129
Commerce 96
Computer Science 176
Biotechnology 4
Total 1465

KVS TGT Vacancy 2025

Subjects Name Vacancy
Hindi 13
English 314
Sanskrit 529
Social Studies 327
Mathematics 413
Science 177
Physical & Health Education 144
Art Education 134
Work Experience 250
Special Educator (TGT) 493
Total  2794

KVS PRT Vacancy 2025

Post Name Vacancies
Special Educator (PRT) 494
Primary Teacher (PRT) 2684
PRT (Music) 187
Total 3365

KVS Recruitment 2025 Eligibility Criteria

✔ आयु सीमा

  • PRT: अधिकतम 30 वर्ष
  • TGT: अधिकतम 35 वर्ष
  • PGT: अधिकतम 40 वर्ष
  • अन्य पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है।

✔ योग्यता

  • PGT: संबंधित विषय में PG + B.Ed
  • TGT: संबंधित विषय में Graduation + B.Ed
  • PRT: 12वीं + D.El.Ed/B.El.Ed या Graduation + B.Ed
  • Librarian: Library Science में Graduation/Diploma
  • JSA: 12वीं + Typing
  • ASO/SSA: Graduation + Experience

KVS Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Step-by-Step Guide in Hindi)

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके KVS PRT, TGT, PGT Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1:

सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाएं या ऊपर दिए गए KVS Online Application Form लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2:

होमपेज पर उपलब्ध सभी पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3:

अब अपना नाम, अंक, व्यक्तिगत जानकारी और अन्य आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें।

स्टेप 4:

अपनी स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर, कैटेगरी सर्टिफिकेट, मार्कशीट्स आदि को निर्धारित साइज के अनुसार अपलोड करें।

स्टेप 5:

नोटिफिकेशन में दिए अनुसार KVS Application Fee का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें।

स्टेप 6:

सभी विवरण जांचने के बाद अपना Application Form सबमिट करें और इसका प्रिंट/डाउनलोड भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

KVS Recruitment 2025 Selection Process

पोस्ट चयन प्रक्रिया
PRT/TGT/PGT Tier 1 → Tier 2 → Interview
Librarian Tier 1 → Tier 2 → Interview
JSA Tier 1 → Tier 2 → Skill Test
Steno Tier 1 → Tier 2 → Skill Test
Principal/Vice Principal Tier 1 → Tier 2 → Interview
prime_image

FAQs

KVS Recruitment 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?

कुल 9126 पदों पर भर्ती की जाएगी।

KVS Recruitment 2025 के लिए आवेदन तिथि क्या है?

14 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक।

KVS परीक्षा कौन आयोजित करता है?

CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन)।

KVS TGT/PGT के लिए B.Ed जरूरी है?

हाँ, सभी टीचिंग पोस्ट के लिए B.Ed अनिवार्य है।

KVS Apply Online लिंक कहाँ मिलेगा?

cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in और navodaya.gov.in पर

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: