Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023,...

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 (12 August): आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023 शिफ्ट 3, Check Exam Asked Question, Difficulty Level

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 Shift 3, 12 August 2023

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection – IBPS) ने 12 अगस्त, 2023 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 परीक्षा (IBPS RRB Clerk 2023 exam) की तीसरी शिफ्ट सफलतापूर्वक आयोजित कर ली की है. हमारी टीम ने भी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 (IBPS RRB Clerk 2023) की 3rd Shift में उपस्थित हुए छात्रों से विस्तृत समीक्षा प्राप्त कर ली है और अब हम डिटेल आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 (IBPS RRB Clerk 2023) के विस्तृत परीक्षा विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं. इस लेख में, हम आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023 शिफ्ट 3 (IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 Shift 3) पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिसमें जिसमें सेक्शन-वार कठिनाई स्तर, सही प्रयासों की संख्या और पूरे पेपर का सेक्शन-वार विश्लेषण प्रदान करेंगे.

 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023: Difficulty Level

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट-3 परीक्षा अब समाप्त हो गई है और हमारे उम्मीदवारों और एक्सपर्ट की टीम के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क तीसरी शिफ्ट की परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर Easy था। उम्मीदवार दी गई तालिका में सेक्शन-वार कठिनाई स्तर को चेक कर सकते हैं.

 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 Shift 2: Difficulty Level 
Sections  Difficulty Level 
Reasoning Ability Easy
Quantitative Aptitude Easy
Overall  Easy

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023: Good Attempts

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट 3 (12 अगस्त) के गुड एटेम्पट नीचे दिए गए हैं. गुड एटेम्पट, कट-ऑफ नहीं है, क्योंकि इसे लेकर अक्सर स्टूडेंट्स कन्फूज हो जाते हैं. गुड एटेम्पट केवल परीक्षा में आपके द्वारा किए गए प्रयासों की सुरक्षित संख्या है जो आपको कट-ऑफ क्लियर करने में मदद करेंगे. IBPS RRB क्लर्क के सेक्शनल और ओवरआल गुड एटेम्पट नीचे टेबल में दिए गए हैं.

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 Shift 3, 12 August: Good Attempts
Section No. Of Questions Good Attempts
Reasoning Ability 40 35-38
Quantitative Aptitude 40 32-34
Overall 80 70-75

 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 Shift 3, 12 August: Section-Wise Analysis

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2023 (IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023) का सेक्शनल-वाइज विश्लेषण नीचे दिया गया है. स्टूडेंट्स यहां दोनों सेक्शन यानी रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड का डिटेल विश्लेषण देख सकते हैं.

 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023: Reasoning Ability

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2023 के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का स्तर Easy था, क्वांट सेक्शन में प्रश्न औसत, लाभ और हानि, समय और कार्य, प्रतिशत आदि से थे. उम्मीदवार नीचे टेबल में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की डिटेल देख सकते है-

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 Shift 3: Reasoning Ability
Topics Number of questions
Parallel Row Seating Arrangement 5
Floor & Flat Based Puzzle 5
Uncertain Number of Persons (Linear) 4
Month Based Puzzle 5
Comparison Based Puzzle-Salary 5
Distance & Direction 3
Syllogism 4
Coding Decoding 1
Odd One Out 1
Alphanumeric Series 5
Pair Formation 1
Word Based 1
Overall 40

 

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2023 के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का समग्र कठिनाई स्तर आसान था. रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में प्रश्न पज़ल, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन आदि से थे. रीजनिंग सेक्शन के गुड एटेम्पट 32-34 है-

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 Shift 3: Quantitative Aptitude
Topics Number of Questions
Simplification 15
Tabular Data Interpretation 5
Pie Chart Data Interpretation 5
Missing Number Series 5
Arithmetic 10
Overall 40

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023, Shift 3 12 August: Video Link

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023Exam Pattern

IBPS RRB क्लर्क 2023 प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग और क्वांट का परीक्षण होता है. उम्मीदवारों को 45 मिनट की समय-सीमा अवधि में अधिकतम 80 अंकों के लिए 80 प्रश्न हल करने होंगे. IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा पैटर्न 2023 नीचे दिया गया है.

Name Of The Section Number Of Questions Marks Time Duration
Reasoning 40 40 Composite Time Of 45 Minutes
Quantitative Aptitude 40 40
Total 80 80

 

pdpCourseImg

 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 (12 August): आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023 शिफ्ट 3, Check Exam Asked Question, Difficulty Level | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 (12 August): आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023 शिफ्ट 3, Check Exam Asked Question, Difficulty Level | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

मैं IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 3 12 अगस्त कहां से प्राप्त कर सकता हूं?

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 3, 12 अगस्त की चर्चा उपरोक्त लेख में की गई है.

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 3 12 अगस्त के अनुसार गुड एटेम्पट की संख्या क्या है?

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 3 12 अगस्त के अनुसार गुड एटेम्पट संख्या --- है

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023, शिफ्ट 3 12 अगस्त का कठिनाई स्तर क्या था?

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2023 शिफ्ट 3 12 अगस्त का कठिनाई स्तर Easy था

12 अगस्त 2023 को आयोजित आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा की शिफ्ट 3 में रीजनिंग सेक्शन कैसा था?

12 अगस्त 2023 को आयोजित आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा की शिफ्ट 3 में रीजनिंग अनुभाग Easy था

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 में कौन से अनुभाग पूछे गए हैं?

प्रीलिम्स परीक्षा में केवल रीजनिंग और क्वांट का परीक्षण किया जाता है.