Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक...

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता का डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिससे आप आगामी परीक्षाओं के नए पैटर्न को समझकर अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. आज 6 फरवरी 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में Data sufficiency टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं:


Directions (1-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर दीजिए-

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि न तो कथन I और न ही कथन II का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q1. दुकानदार द्वारा वस्तु को 420 रुपये के मूल्य बेचने पर वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(I) यदि वस्तु को 10% अधिक में बेचा जाता है तो अर्जित लाभ 62 रूपए होगा.
(II) वस्तु का अंकित मूल्य 525 रुपये है और छूट प्रतिशत 20% है.
Q2.  लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन ज्ञात कीजिए.
(I) शंकु की ऊंचाई, शंकु की त्रिज्या से 50% अधिक है.
(II) शंकु के आधार का क्षेत्रफल 154 वर्ग सेमी है.
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q4. शांत जल में नाव की गति ज्ञात कीजिए.
(I) नाव द्वारा धारा के अनुकूल 150 किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय, उसी नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल समान दूरी को तय करने में लिए गए समय से 40% कम है.    
(II) धारा की गति 5 किमी/घंटा है.
Q5. एक राशि पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए?
(I) राशि = 500 रूपए 
(II) समान राशि, समय और ब्याज की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज, साधारण ब्याज से 5 रुपए अधिक है।
Q6. गाँव A की जनसंख्या ज्ञात कीजिए.
(I) गाँव A की जनसंख्या, गाँव B की जनसंख्या से 40% कम है, गाँव A और गाँव B की जनसंख्या का योग 24000 है.
(II) गाँव A में पुरुष और महिला जनसँख्या का योग 7000 है. 
Q7. मोहित की मासिक वेतन कितना है? 
(I) वीर का मासिक वेतन, मोहित और दीपक के 2 गुना है।
(II) दीपक का मासिक वेतन = 42000 रूपए.
Q8. आयुष कितने दिनों में कार्य को पूरा कर सकता है?
(I) यदि वीर समान कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकता है, और वीर तथा आशीष की कार्यक्षमता का अनुपात 3:2 है।
(II) आशीष समान कार्य को 30 दिनों में पूरा कर सकता है और सम्पूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए वह आयुष से 3 दिन अधिक लेता है।
Q9.  उस कार्य को 3 लड़के और 2 पुरुष एक साथ कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(I) एक पुरुष और एक लड़के की कार्यक्षमता 5: 2 के अनुपात में है.
(II) यदि समान कार्य को 12 पुरुष और 18  लड़के 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं.
Q10. छूट प्रतिशत ज्ञात कीजिए.
(I) एक वस्तु का क्रय मूल्य 200 रूपए है, और बिक्री के समय इस पर 60 रूपए की छूट दी जाती है. 
(II) लाभ और छूट का अनुपात 2:3 है.
Q11. एक कुर्सी का अंकित मूल्य कितना है?
I. एक दुकानदार कुल 3600 रुपये में तीन कुर्सियाँ खरीदता है और प्रत्येक कुर्सी पर 12% की छूट देने के बाद प्रत्येक दो कुर्सियों को बेचने पर 240 रुपये कमाता है.
II. एक दुकानदार एक कुर्सी के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है और कुर्सी पर दी गई छूट,  एक कुर्सी के क्रय मूल्य से 700 रुपये कम है.
Q12. विकाश की वर्तमान आयु का हेमंत की वर्तमान आयु से अनुपात.
  I. हेमंत, विकाश से 4 वर्ष आयु में छोटा है तथा हेमंत और मनोज की एक-साथ वर्तमान आयु के औसत का विकाश की वर्तमान आयु से अनुपात 1:1 है.
II. मनोज की वर्तमान आयु का 4 वर्ष बाद विकाश की आयु से अनुपात 1:1 है.
Q13. ट्रेन A की लंबाई कितनी है?
I. ट्रेन B की लंबाई 200 मीटर है तथा ट्रेन A और ट्रेन B की गति का योग 162 किमी/घंटा है.
II ट्रेन B, ट्रेन A से तेज है और समान दिशा में चलते हुए ट्रेन A को 76 सेकंड में पार करती है.
Q14. दो वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना है?
I. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर, 2 वर्षों में 1440 रुपये और 4 वर्षों में 2073.6 रुपये हो जाती है.
II.  जब दर वार्षिक रूप से सयोंजित की जाती है तो तीसरे वर्ष का ब्याज 288 रुपये है.
Q15. वीर की आयु कितनी है?
I. वीर, रोहित और विकाश की औसत आयु 28 वर्ष है तथा वीर और विकाश की आयु का अनुपात 2:3 है.
II. रोहित की आयु, वीर की आयु से 50% कम है.
Solution:
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_12.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_13.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 6 फरवरी 2020 : Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_14.1