Home   »   29th July Daily Current Affairs 2022:...

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_50.1


यहाँ पर 29 जुलाई, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: International Tiger Day, Commonwealth Games, Sebastian Vettel, Sunil Gavaskar, Asia Cup 2022 आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं



जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 14 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 14 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण दिवस

International Tiger Day 2022: जानें क्यों मनाया जाता है विश्व बाघ दिवस, क्या है इसका इतिहास?

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_60.1


  • अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण व उनकी लुप्तप्राय हो रही प्रजाति को बचाने के लिए जागरूकता फैलाना ही इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। 
  • इसका लक्ष्य बाघों के प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिए एक वैश्विक प्रणाली को बढ़ावा देना और बाघ संरक्षण के मुद्दों के लिए जन जागरूकता और समर्थन बढ़ाना है।
World Nature Conservation Day 2022: जानें क्यों विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है, क्या है इसका उद्देश्य और महत्व?

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_70.1

  • विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन प्रकृति (Nature) को लेकर बहुत ही खास होता है। 
  • यह दिन सब लोगों को नेचर के प्रति प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस इस बात के लिए जागरूक करता है कि एक स्वस्थ पर्यावरण एक स्थिर और स्वस्थ मानव समाज की नींव है।


खेल
ब्रिटेन के बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का शुरुआत 

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_80.1

  • ब्रिटेन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और समावेशिता के अद्भुत प्रदर्शन के साथ यहां 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की रंगारंग शुरुआत हो गयी जिसमें खिलाड़ी अब एक दूसरे से स्वयं को अव्वल साबित करने की कोशिश करेंगे। 
  • प्रिंस चार्ल्स ने राष्ट्रमंडल खेलों की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की। अब दुनिया भर के करीब पांच हजार एथलीट आठ अगस्त तक पदक जीतने के लिए अपना सबकुछ समर्पित करेंगे।
इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_90.1

  • इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है। 
  • लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड, जिसका स्वामित्व भारत स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट क्लब के पास है, भारतीय क्रिकेट को एक निश्चित ऊंचाई तक ले जाने में उनके अपार योगदान को देखते हुए इस मैदान का नाम गावस्कर दिया गया है। 

श्रीलंका की जगह यूएई में खेला जाएगा एशिया कप 2022

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_100.1

  • एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अनुसार, एशिया कप 2022 अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। पहले यह इवेंट श्रीलंका में होने वाला था। 
  • हालांकि, द्वीप राष्ट्र में आर्थिक संकट के कारण, टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन खेल की मेजबानी के अधिकार अभी भी श्रीलंका के पास ही रहेंगे। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में 27 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक खेला जाएगा। यह लगातार दूसरी बार है जब यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा।

निधन
ब्रिटेन के प्रसिद्ध पंजाबी गायक बलविंदर सफारी का निधन

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_110.1

  • ब्रिटेन के लोकप्रिय पंजाबी गायक बलविंदर साफरी का हाल ही में निधन हो गया। वे 63 साल के थे। साफरी कुछ सप्ताह पहले ही कोमा से बाहर आए थे। 
  • पंजाब में जन्मे साफरी बर्मिंघम में रहते थे और 1980 से ब्रिटेन में भांगड़ा के लिए मशहूर थे। उन्होंने 1990 में साफरी बॉयज बैंड की स्थापना की थी।

पद्म श्री से सम्मानित डॉक्टर सुशोवन बनर्जी का निधन

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_120.1

  • बंगाल के प्रसिद्ध ‘एक रुपये वाले डॉक्टर’ पद्मश्री सुशोवन बनर्जी  (Padmashree Dr. Sushovan Banerjee) का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। 
  • राज्य में मात्र एक रुपये में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर डाक्टर बनर्जी को इस नाम से जाना जाता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

समझौता
ट्रेनों के विनिर्माण के लिए भारत फोर्ज, टैल्गो इंडिया में करार

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_130.1

  • वाहन कलपुर्जा कंपनी भारत फोर्ज की इकाई बीएफ इंफ्रास्ट्रक्चर और टैल्गो इंडिया ने तेज रफ्तार वाली यात्री ट्रेनों के विनिर्माण के लिए हाथ मिलाया है। कंपनी ने यह जानकारी दी। 
  • इस समझौते के तहत, बीएफ इंफ्रास्ट्रक्चर और पेटेंट्स टैल्गो एसएल की अनुषंगी टैल्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मिलकर एक संयुक्त उद्यम स्थापित करेंगी। पुणे की भारत फोर्ज ने एक बयान में कहा कि यह गठबंधन भारतीय रेल क्षेत्र में बड़े व्यावसायिक अवसरों को भी बढ़ावा देगा और क्षेत्र में घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करेगा। 
सम्मेलन
भारत, यूएई और फ्रांस ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की
29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_140.1

  • भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने हाल ही में नए त्रिपक्षीय फ्रेमवर्क के तहत हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की। 
  • तीन देशों द्वारा चिन्हित किए गए सहयोग के क्षेत्रों में समुद्री सुरक्षा, क्षेत्रीय संपर्क, ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति-श्रृंखला को लचीला बनाना शामिल है। भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) संदीप चक्रवर्ती और संयुक्त सचिव (खाड़ी) विपुल ने किया।


बैंकिंग
बंधन बैंक ने पटना में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_150.1

  • बंधन बैंक ने पटना के दीदारगंज में अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया। बैंक के अनुसार, इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी ग्राहकों को फायदा होगा। 
  • यह करेंसी चेस्ट आम लोगों, एमएसएमई और छोटे व्यापारियों के लिए जरूरत पड़ने पर बैंक शाखाओं और एटीएम में करेंसी नोटों की आपूर्ति में मदद करेगा। पटना में दैनिक आधार पर बहुत सारे नकद लेनदेन होते हैं। ऐसे में करेंसी चेस्ट से बैंक शाखाओं को भी लाभ होगा।
विज्ञान

 इसरो ने  उपग्रह प्रक्षेपण से 27.9 करोड़ अमेरिकी डालर कमाये

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_160.1

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपनी वाणिज्यिक शाखा के जरिये वैश्विक ग्राहकों के लिए उपग्रहों को प्रक्षेपित करके 27.90 करोड़ डालर की विदेशी मुद्रा अर्जित की है। 
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

राज्य

तमिलनाडु सरकार ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_170.1

  • तमिलनाडु सरकार ने 2022-23 के दौरान राज्य भर में कक्षा I-V में 1.14 लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने के लिए 1,545 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ के पहले चरण को लागू करने का आदेश जारी किया है। 
  • मुख्यमंत्री स्टालिन ने छात्रों से कहा कि चूंकि वे सुबह नाश्ता छोड़कर स्कूल आ रहे हैं, इसलिए सरकार ने सरकारी स्कूलों में नाश्ता उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
सुरक्षा
भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_180.1

  • भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत (आईएसी-1) मिल गया। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड यानी सीएसएल ने इसे सौंपा। नौसेना में इसके शामिल होने से भारतीय समुद्र क्षेत्र (आईओआर) में देश की स्थिति और मजबूत होगी। नौसेना के आंतरिक नौसेना डिजाइन निदेशालय ने इस पोत का डिजाइन है। 
  • इसका नाम भारत के पहले विमानवाहक पोत, भारतीय नौसेना जहाज (आईएनएस) विक्रांत के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। आधिकारिक तौर पर इसे अगस्त में नौसेना में शामिल किया जा सकता है।
भारत को अमेरिका से मिले दो और एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_190.1

  • भारतीय नौसोना ने अमेरिका से दो और एमच-60 रोमियो मल्टी पर्पज हेलीकॉप्टर प्राप्त किये। नौसेना अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के प्रयास के तहत ये हेलीकॉप्टर खरीद रही है। 
  • इसके साथ ही, नौसेना को प्राप्त हुए इस श्रेणी के हेलीकॉप्टर की कुल संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। नौसेना अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के प्रयास के तहत ये हेलीकॉप्टर खरीद रही है।



Check More GK Updates Here

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_200.1

20th July | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_210.1

All the Best BA’ians for the Bank exam!

29th July Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट |_220.1

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.