आप सभी को और सम्पूर्ण राष्ट्र को Bankersadda, SSCadda, ADDA247 की ओर से गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं. देश-दुनिया में चारों ओर शांति और ख़ुशी की कामना करते हैं.
दोस्तों, आज हमारा प्यारा भारत देश अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है. यह दिवस भारत के गणतंत्र बनने की खुशी में मनाया जाता है. 26 जनवरी, 1950 के दिन भारत को एक गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित किया गया था. इसी दिन स्वतंत्र भारत का नया संविधान अपनाकर नए युग का सूत्रपात किया गया था. यह भारतीय जनता के लिए स्वाभिमान का दिन था. संविधान के अनुसार डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने. जनता ने देश भर में खुशियाँ मनाई. तब से 26 जनवरी को हर वर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है.
हम सब भारतीय हैं
26 जनवरी का दिन भारत के लिए गौरवमय दिन है. इस दिन देश भर में विशेष कार्यक्रम होते हैं. विद्यालयों, कार्यालयों तथा सभी प्रमुख स्थानों में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने का कार्यक्रम होता है. स्कूली बच्चे जिला मुख्यालयों, प्रांतों की राजधानियों तथा देश की राजधानी के परेड में भाग लेते हैं. विभिन्न स्थानों में सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती हैं. लोकनृत्य, लोकगीत, राष्ट्रीय गीत तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते हैं. देशवासी देश की प्रगति का मूल्यांकन करते हैं.
इस दिन राजपथ पर बहुद बड़ी, भव्य और गौरवशाली परेड निकलती है. सेना के बैंड राष्ट्रगान की धुन गाते हैं. राष्ट्रपति परेड का निरीक्षण करते हैं. परेड में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, एन.सी.सी. के कैडेट्स पुलिस अर्द्धसैनिक और सेना के जवान भाग लेते हैं. परेड को देखने नेतागण, राजदूत और आम जनता बड़ी संख्या में आती है. इस अवसर पर किसी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है. इस वर्ष 2017 में गणतंत्र दिवस पर हमारे राजकीय अतिथि अबू धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान हैं.
गणतंत्र दिवस अपनी उपलब्धियों के मूल्यांकन का दिन है. गणतंत्र भारत ने कौन-कौन सी मंजिलें तय कर लो और किन-किन मंजिलों की छूना अभी बाकी है इसकी समीक्षा की जाती है .
सच में गण का तंत्र हो,
समता ही जीवन मंत्र हो.
व्यक्ति सर्वथा स्वतंत्र हो,
ऐसा हमारा गणतंत्र हो.
68वें गणतंत्र दिवस को ADDA247 का सलाम. जय हिन्द !!!
Share your RRB INTERVIEW Experience @ Contact@bankersadda.com