
Bankersadda आपको 25 जनवरी 2020 की संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक प्रदान कर रहा है जिसमें Missing Series, Bar Graph DI and Word Problem विषय को महत्ता दी गई है. जिसके अभ्यास से आप अपनी तैयारी को ओर बेहतर बना सकते हैं. यदि आप निरंतर अभ्यास करते हैं तो जैसा कि आप जानते हैं कि संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग में सटीकता, गति और समय बहुत महत्त्वपूर्ण है. उस पर निपुणता हासिल कर सकते हैं:
Q1. एक किसान ने 18,500 रुपये में दो घोड़े खरीदे. उसने एक को 20% की हानि पर और दूसरे को 20% के लाभ पर बेच दिया. यदि प्रत्येक घोड़े का विक्रय मूल्य समान है, तो उनका क्रमशः लागत मूल्य कितना हैं?
(a) 10,000 और 9,500
(b) 11,500 और 8,000
(c) 12,000 और 7,500
(d) 10,500 और 9,000
(e) 11,100 और 7,400
Q2. एक दुकानदार एक वस्तु पर 25 प्रतिशत की मानक छुट देने के बाद कम कीमत पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत की छुट देता है. यदि अर्पिता ने उस वस्तु को 2040 रुपये में खरीदा है.तो मूल कीमत क्या थी?
(a) 3200 रूपये
(b) 3400 रूपये
(c) 2800 रूपये
(d) 3000 रूपये
(e) 3600 रूपये
Q3. एक परिवार के 8 सदस्यों की औसत आयु 40 वर्ष है. 1 सदस्य की आयु 55 वर्ष है. उसकी सेवा-निवृत्ति के बाद एक नया सदस्य उसके स्थान पर आता है, जिसकी आयु 39 वर्ष है. तो समूह की औसत आयु कितने से घटेगी?
(a) 2
(b) 0
(c) 3
(d) 5
(e) 4.5
Q4. एक राशि को A, B और C के मध्य 3 : 1 : 5 के अनुपात में बाटा जाना है. B और C के हिस्से के मध्य का अंतर 3600 रूपये है. A और B के हिस्से का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 5400 रूपये
(b) 3600 रूपये
(c) 2700 रूपये
(d) 1800 रूपये
(e) 2100 रूपये
Q5. एक पिता की आयु उसके तीन बच्चों की आयु के योग का चार गुना है, लेकिन 6 वर्षों के बाद उनकी आयु, उसके बच्चो की आयु के योग का केवल दोगुनी हो जाएगी. तो पिता की आयु कितनी है? (वर्ष में)
(a) 50
(b) 60
(c) 65
(d) 55
(e) 70
Directions (6-10): दिए गये प्रश्नों का सरलीकरण कीजिये.
Q6. 
(a) 200
(b) 250
(c) 150
(d) 100
(e) 140
Q7. (?) ² × (12) ² ÷ (48) ² = 81
(a) 36
(b) 32
(c) 9
(d) 15
(e) 48
Q8. ? का 64% ÷ 14 = 176
(a) 3800
(b) 3950
(c) 3850
(d) 3900
(e) 3200
Q9. 224 का 45% × 120 का ? % = 8104.32
(a) 67
(b) 62
(c) 59
(d) 71
(e) 57
Q10. 450 का 16% × 880 का ? % = 3168
(a) 6
(b) 2
(c) 5
(d) 8
(e) 10
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो समीकरणों दिए गए हैं. दिए गए समीकरणों को हल कीजिये और उत्तर दीजिये:
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y
(c) यदि x > y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q11.
I. 8x² + 6x = 5
II. 12y² – 22y +8 = 0
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y
(c) यदि x > y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q12.
I. 18x² + 18x + 4 = 0
II. 12y² + 29y + 14 = 0
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y
(c) यदि x > y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q13.
I. x² – 16 = 0
II. y² – 9y + 20 = 0
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y
(c) यदि x > y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q14.
I. x² – 32 = 112
II. y – √169 = 0
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y
(c) यदि x > y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q15.
I. 2x² + 11x +14 = 0
II. 4y² + 12y + 9 = 0
(a) यदि x < y
(b) यदि x ≤ y
(c) यदि x > y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता








IBPS RRB क्लर्क मेन्स GA कैप्सूल 2025–26...
Jharkhand JSSC Teacher Exam Date 2026 Ou...
KVS NVS 2026 Admit Card OUT for 15,762 V...


