Latest Hindi Banking jobs   »   India Becomes Power Surplus Nation in...

India Becomes Power Surplus Nation in Hindi: भारत बना पावर सरप्लस देश

India Becomes Power Surplus Nation in Hindi: भारत बना पावर सरप्लस देश | Latest Hindi Banking jobs_3.1

India becomes a power surplus nation: भारत के पास अब 4 लाख मेगा वाट से अधिक की क्षमता के साथ बिजली अधिशेष है. हमारी सरकार द्वारा की गई पहलों और प्रयासों ने भारत को बिजली की कमी से बिजली अधिशेष देश में बदलने में योगदान दिया है. भारत ने वर्ष 2020 में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में 51 हजार 226 गीगावाट घंटे से एक लाख 38 हजार 337 गीगावाट घंटे की वृद्धि देखी है.


India becomes a power surplus nation (भारत एक शक्ति अधिशेष राष्ट्र बना): Key points

  • भारत लगभग 4 लाख मेगावाट की कुल स्थापित ऊर्जा क्षमता के साथ, बिजली अधिशेष देश में बदल गया है.
  • भारत के विद्युत उत्पादन क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा का अनुपात देश के सतत विकास के लक्ष्य के अनुरूप तेजी से बढ़ रहा है.
  • भारत दुनिया में अक्षय ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
  • गैर-जीवाश्म ईंधन देश की स्थापित विद्युत क्षमता का 40% हिस्सा है.
  • भारत में वर्ष 2020 में अक्षय ऊर्जा उत्पादन 51 हजार 226 गीगावाट घंटे से बढ़कर एक लाख 38 हजार 337 गीगावाट घंटे हो गया है.
  • कई भारतीयों को सौर ऊर्जा पर आधारित अनुप्रयोगों से लाभान्वित किया गया है, इन अनुप्रयोगों का उपयोग उनके खाना पकाने, प्रकाश व्यवस्था और अन्य ऊर्जा मांगों को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से पूरा करने के लिए किया गया है.
  • भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का एक हिस्सा होने के नाते सौर ऊर्जा पर आधारित प्रौद्योगिकी की तैनाती में बड़ी सफलता हासिल की है. यह गठबंधन जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करने और हमारे ग्रह को हरा-भरा बनाने की दिशा में काम करता है.
  • भारत का लक्ष्य 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन तक पहुंचना और 2030 तक अक्षय ऊर्जा को 500 गीगा वाट तक बढ़ाना है.

अक्षय क्षेत्र में भारत सरकार की पहल (Initiatives by the Indian government in the renewable sector)

  • सोलर पार्क योजना/Solar Park Scheme
  • प्रधानमंत्री कुसुम/PM KUSUM
  • ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट/Green Hydrogen Mobility project
  • राष्ट्रीय सौर मिशन/National Solar Mission
  • बंडलिंग योजना/Bundling Scheme
  • ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप योजना/Grid Connected Solar Rooftop Scheme
  • कैनाल बैंक और कैनाल टॉप योजना/Canal bank & Canal top Scheme
  • अटल ज्योति योजना (AJAY)

Aiming for JAIIB NOV 2022? | Watch JAIIB PPB ENGLISH MEDIUM PAID Demo Class for Free_80.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *