Topic – Series and Seating arrangements
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
8352 6417 9218 3472 9386
नोट: पहली, दूसरी, तीसरी और इसी तरह आगे की संख्याओं या अंकों या तत्वों को बायें छोर से लिया जाता है।
Q1. यदि दी गई सभी संख्याओं के दूसरे और तीसरे अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो ऐसी कितनी संख्याएँ होंगी जिनमें दो से अधिक सम अंक होंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि दी गई सभी संख्याओं के अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो दूसरी संख्या के तीसरे अंक और 5वीं संख्या के दूसरे अंक का योग क्या होगा?
(a) 11
(b) 13
(c) 12
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि सभी संख्याओं के अंकों को जोड़ दिया जाए, तो किस संख्या को सबसे कम योग प्राप्त होगा?
(a) 8352
(b) 3472
(c) 9218
(d) 9386
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 8352
(b) 3472
(c) 9218
(d) 9386
(e) 6417
Q5. यदि दी गई सभी संख्याओं के अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो तीसरी संख्या के दूसरे अंक और चौथी संख्या के चौथे अंक का अंतर क्या होगा?
(a) 10
(b) 6
(c) 8
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पांच व्यक्ति A, B, C, D और E पंक्ति 1 में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं जबकि P, Q, R, S और T पंक्ति 2 में उत्तर की ओर मुख करके इस प्रकार बैठे हैं कि दोनों पंक्तियाँ समानांतर हैं और एक दूसरे से समान दूरी पर हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। पंक्ति 2, पंक्ति 1 के दक्षिण में है।
E और D के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, D जो R के विपरीत बैठा है । D, A के बायें बैठा है। S, C के विपरीत नहीं बैठा है। A और B के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, B जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है । A, Q के विपरीत बैठा है। Q और P के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। R, P के आसन्न नहीं बैठा है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) D
(c) B
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. A और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) या तो एक या दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. R के सन्दर्भ में Q का स्थान क्या है?
(a) ठीक बायें
(b) बायें से दूसरा
(c) ठीक दायें
(d) दायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) A, Q
(b) B, S
(c) E, P
(d) D, R
(e) T, B
Q10. निम्नलिखित में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) T
(c) Q
(d) R
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि उनमें से कुछ का मुख केंद्र से बाहर है लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों।
C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है A जो G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है । C और D के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। E, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है लेकिन G के आसन्न नहीं है। C और H दोनों का मुख G के समान दिशा की ओर है। E का मुख B के समान दिशा की ओर है। F, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, B जो G के आसन्न नहीं बैठा है। F, C के आसन्न नहीं बैठा है। H, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, F जिसका मुख केंद्र से बाहर की ओर है ।
Q11. H के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) B
(b) A
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. E के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) A
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. A के बायें से गिनने पर E और A के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. F के सन्दर्भ में D का स्थान क्या है?
(a) दायें से तीसरा
(b) बायें से दूसरा
(c) ठीक दायें
(d) बायें से चौथा
(e) ठीक बायें
Q15. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) A
(b) B
(c) D
(d) E
(e) F
Solutions: