Topic – Series, Direction and Inequalities
Directions (1-5): दी गई संख्याओं और अक्षरों की श्रृंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
W U 5 F 6 J K 9 A 3 C E 7 8 Q O 1 2 Z 4 P D A
Q1. दी गई श्रृंखला में, कितने स्वर 8 के दायीं ओर हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई श्रृंखला में कितनी विषम संख्याओं के ठीक पहले और ठीक बाद में एक अक्षर हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई श्रृंखला में सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कौन सा तत्व दी गई श्रृंखला के बायें छोर से सातवें तत्व के दायें से दसवां है?
(a) O
(b) 1
(c) Q
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दायें छोर से पांचवी संख्या और बायें छोर से चौथी संख्या का योग क्या है?
(a) 15
(b) 10
(c) 20
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
अमायरा अपने घर से निकलकर पूर्व दिशा की ओर चलती है। 10मी चलने के बाद वह एक किताबों की दुकान पर रुकती है। वहाँ से वह अपने बायीं ओर 13मी चलती है और एक कॉफी हाउस पर रुकती है। वहाँ से वह अपने बायीं ओर 15मी चलती है और एक पुस्तकालय में रुकती है। अंत में, वह अपने दायीं ओर 7मी चलती है और एक स्टोर पर रुक जाती है। पुस्तकालय एक बस स्टॉप के 8मी उत्तर में है।
Q6. बस स्टॉप और कॉफी हाउस के बीच सबसे कम दूरी कितनी है?
(a) 17मी
(b) 18मी
(c) 19मी
(d) 20मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. किताबों की दुकान के सन्दर्भ में स्टोर की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. यदि बस स्टॉप, किताबों की दुकान के पश्चिम दिशा में होगा, तो स्टोर और बस स्टॉप के बीच की दूरी क्या होगी?
(a) 17मी
(b) 18मी
(c) 19मी
(d) 20मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र S, T, U, V, W, X, Y और Z एक दूसरे से निश्चित दूरी पर एक पार्क में बैठे हैं। T, U के 12मी पश्चिम में है। Z, U के 8मी दक्षिण में और V के 7मी उत्तर में है। X, V के 10मी पश्चिम में है। S, X के 9मी दक्षिण में है। W, S के पश्चिम में और T के दक्षिण में है।
Q9. T & W के बीच की दूरी क्या है?
(a) 21मी
(b) 22मी
(c) 23मी
(d) 24मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. T के सन्दर्भ में S की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और उसके अनुसार अपने उत्तर दीजिए।
Q11. कथन: K > G = Q > T, L > T < N, N ≥ O, L = Q
निष्कर्ष: I. K > T
II. O > Q
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q12. कथन: K > G = Q > T, L > T < N, N ≥ O, L =Q
निष्कर्ष: I. G < N
II. T < Q
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q13. कथन: K > G = Q > T, L > T < N, N ≥ O, L = Q
निष्कर्ष: I. L > N
II. Q ≤ N
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q14. कथन: L < M > R = S < T ≤ U = V = W > X
निष्कर्ष: I. M < V
II. X < U
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q15. कथन: F ≥ K < S = Y < M, A > B > E = D > M
निष्कर्ष: I. E > Y
II. K < E
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं