Latest Hindi Banking jobs   »   भारतीय शूटर मेराज अहमद खान विश्व...

भारतीय शूटर मेराज अहमद खान विश्व कप के स्कीट इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने

भारतीय शूटर मेराज अहमद खान विश्व कप के स्कीट इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारतीय शूटर मेराज अहमद खान ने 18 जुलाई 2022 को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों के स्कीट इवेंट में देश का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 40 शॉट के फाइनल में मेराज अहमद खान ने 37 का स्कोर करके कोरिया के मिंसु किम (36) और ब्रिटेन के बेन लीवेलिन (26 ) को पछाड़ा।

मेराज अहमद खान विश्व कप के स्कीट इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष निशानेबाज है. दो बार के ओलंपियन एवं इस बार चांगवन में भारतीय दल के सबसे उम्रदराज सदस्य मेराज ने साल 2016 में रियो दि जिनेरियो विश्व कप में रजत पदक जीता था. इस प्रतियोगिता में भारतीय शूटर मेराज अहमद खान ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में यह पहला मौका है जब भारत गोल्ड मेडल जीता है।

मेराज अहमद खान के बारे में

  • मेराज अहमद खान का जन्म यूपी के बुलंदशहर में हुआ था. वे बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई जामिया से की है. वे पढ़ाई के दौरान जामिया की क्रिकेट का हिस्सा थे.

  • मेराज के पिता दिल्ली प्रगति मैदान में होटल का बिजनेस करते थे. मेराज को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और वे जामिया की क्रिकेट टीम में शामिल हो गए. 

  • उनके चाचा ने मेराज के आई कॉन्टैक्ट एवं एल्बो एंगल को देखते हुए उन्हें शूटिंग में आने हेतु प्रेरित किया और यहीं से मेराज शूटिंग की ओर खिंचते चले गए. 

  • बता दें मेराज का जुनून निशानेबाजी में बदल गया. पिछले दो दशकों में मेराज ने विश्व कप शूटिंग से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीते हैं. 

  • सितंबर 2015 में स्कीट शूटिंग में क्वालिफाई कर रियो ओलंपिक में स्थान पक्का करने वाले पहले भारतीय बने थे, जिसमें केवल एक अंक से फाइनल में पहुंचने से चूक गए थे. 

  • उन्होंने नवंबर 2019 में दोहा में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में अंगद बाजवा को 1-2 से हराते हुए टोकियो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *