Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Exam Pattern 2022: देखें...

IBPS RRB Exam Pattern 2022: देखें पीओ, क्लर्क और ऑफिसर स्केल II, III के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022

IBPS RRB Exam Pattern 2022: देखें पीओ, क्लर्क और ऑफिसर स्केल II, III के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB Exam Pattern 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) 7, 13, 14, 20 और 21 अगस्त, 2022 को आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा (IBPS RRB exam) आयोजित करने जा रहा है। बेहतर तरीके से प्रैक्टिस/अभ्यास शुरू करने के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Exam Pattern 2022) को समझना आवश्यक है। छात्र अपनी तैयारी को बढ़ावा दे सकते हैं और बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं यदि वे विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में पहले से जानते हैं। इसलिए, इस लेख में, हम आपको विवरण के साथ पीओ, क्लर्क और ऑफिसर स्केल- II, III के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 प्रदान करते हैं।

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Exam Pattern 2022)

सबसे पहले उम्मीदवारों को यह जानना होगा कि विभिन्न पदों यानी क्लर्क, पीओ, ऑफिसर स्केल- II, III के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में कौन-कौन से सेक्शन हैं। तो इसका उत्तर हम प्रदान कर रहे हैं आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB PO and Clerk Prelims exam) में केवल 2 सेक्शन हैं यानी रीज़निंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और मेन्स परीक्षा में 5 सेक्शन यानी रीज़निंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश / हिंदी भाषा, कंप्यूटर अवेयरनेस और जनरल अवेयरनेस।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB PO Exam Pattern 2022)

आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा में प्रत्येक ग़लत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग है।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2022)

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 45 मिनट का कुल समय है।

IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2022

Sections

Questions

Marks

Reasoning Ability

40

40

Quantitative Aptitude

40

40

आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB PO Mains Exam Pattern 2022)

यहां, हमने सभी सेक्शन के प्रश्नों और अंकों के साथ आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा पैटर्न (IBPS RRB PO Mains Exam Pattern) पर चर्चा की है। आपको ज्ञात होना चाहिए कि मेन्स परीक्षा के लिए कुल समय 2 घंटे है जिसमें कोई सेक्शन-वार समय नहीं है।

IBPS RRB PO Mains Exam Pattern 2022

Sections

Questions

Marks

Reasoning Ability

40

50

Quantitative Aptitude

40

50

English/Hindi

40

40

General Awareness

40

40

Computer Knowledge

40

20

Overall

200

200

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2022)

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग है।

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Clerk Prelims Exam Pattern 2022)

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का कुल समय 45 मिनट है।

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Pattern 2022

Sections

Questions

Marks

Reasoning Ability

40

40

Quantitative Aptitude

40

40

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2022)

निम्न तालिका आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2022) को दर्शाती है। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा में कोई सेक्शन-वार समय नहीं है और कुल समय 2 घंटे है।

IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2022

Sections

Questions

Marks

Reasoning Ability

40

50

Quantitative Aptitude

40

50

English/Hindi

40

40

General Awareness

40

40

Computer Knowledge

40

20

Overall

200

200

ऑफिसर स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Exam Pattern 2022 For Officer Scale-II (General Banking Officer))

उम्मीदवार सामान्य बैंकिंग अधिकारी के लिए ऑफिसर स्केल- II के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Exam Pattern 2022) को चेक कर सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) (IBPS RRB Officer Scale-II (General Banking Officer)) के लिए एक ही परीक्षा है।

IBPS RRB Exam Pattern 2022 For Officer Scale-II

Sections

Questions

Marks

Reasoning Ability

40

50

Quantitative Aptitude & Data Interpretation

40

50

Financial Awareness

40

40

English/Hindi

40

40

Computer Knowledge

40

20

Overall

200

200

अधिकारी स्केल- II (विशेषज्ञ अधिकारी) के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Exam Pattern 2022 For Officer Scale-II (Specialist Officer))

उम्मीदवार स्पेसलिस्ट ऑफिसर के लिए अधिकारी स्केल- II के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 की जांच कर सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल- II (स्पेसलिस्ट ऑफिसर) के लिए एक ही परीक्षा है।

IBPS RRB Exam Pattern 2022 For Officer Scale-II

Sections

Questions

Marks

Reasoning Ability

40

40

Quantitative Aptitude & Data Interpretation

40

40

Financial Awareness

40

40

English/Hindi

40

20

Computer Knowledge

40

20

Professional Knowledge

40

40

Overall

240

200

ऑफिसर स्केल- III के लिए आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS RRB Exam Pattern 2022 For Officer Scale-III)

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल- III में एक ही परीक्षा है और आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल- III का विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।

IBPS RRB Exam Pattern 2022 For Officer Scale-III

Sections

Questions

Marks

Reasoning Ability

40

50

Quantitative Aptitude & Data Interpretation

40

50

Financial Awareness

40

40

English/Hindi

40

40

Computer Knowledge

40

20

Overall

200

200

Related Posts:

IBPS RRB Clerk Notification 2022

IBPS RRB PO Notification 2022

IBPS RRB Clerk Syllabus 2022

IBPS RRB PO Syllabus 2022

IBPS RRB Previous Year Question Papers

IBPS RRB PO Cut Off 2022

IBPS RRB Salary 2022

 IBPS RRB Clerk Cut Off 2022


adda247

आईबीपीएस आरआरबी 2022 की चयन प्रक्रिया (Selection Process of IBPS RRB 2022)

 

आईबीपीएस आरआरबी 2022 चयन प्रक्रिया पोस्ट-वार अलग-अलग है। ऑफिसर स्केल I चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं।

  • प्रीलिम्स परीक्षा (Preliminary examination)
  • मेन्स परीक्षा (Mains examination)
  • साक्षात्कार (Interview Round)

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क (IBPS RRB Clerk) की चयन प्रक्रिया में, कोई साक्षात्कार नहीं है। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट के चयन प्रक्रिया में केवल दो चरण शामिल हैं।

  • प्रीलिम्स परीक्षा (Preliminary examination)
  • मेन्स परीक्षा (Mains examination)

दूसरी ओर, आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल – II और III चयन प्रक्रिया में केवल दो चरण शामिल हैं।

  • एकल परीक्षा (Single Exam)
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal interview)

IBPS RRB Notification 2022 PDF Out For 8106 PO, Clerk Posts_80.1

Latest Job Notifications:


FAQs: IBPS RRB Exam Pattern 2022

Q1. आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा में कितने सेक्शन हैं?

उत्तर: आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में 2 सेक्शन हैं यानी रीज़निंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड।


Q2. क्या आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में कोई सेक्शन-वार समय है?

उत्तर: नहीं, आईबीपी आरआरबी परीक्षा में सेक्शन-वार समय नहीं है।

Recent Posts

Weekly Current Affairs 2022 PDF

Current Affairs May 2022

Daily Current Affairs 2022

Current Affairs April 2022

Monthly Current Affairs PDF 2022

Best State to Apply for IBPS RRB 2022_70.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *